Chand Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन चाँद पर शायरी जब भी हम ज़मीन से चाँद को देखते हैं तो चाँद बहुत ही ख़ूबसूरत नजर आता हैं क्योंकि चांद खूबसूरत ही इतना है किसी को भी अपना दीवाना बना देता है और बहुत से कवि चाँद की खूबसूरती पर शायरी लिखते हैं इसलिए इस पोस्ट में हम भी आपके लिए लाए है Chand ki shayari और हम उम्मीद करते हैं की यह Chand Shayari In Hindi आपको काफी पसंद आएंगे

Chand Shayari In Hindi | चाँद की खूबसूरती शायरी
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका!
एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा और एक
हसरत हमारी उस चाँद को पाने की !
चाँद से प्यारी चादनी,
चादनी से प्यारी रात,
रात से प्यारी जिन्दगी,
जिन्दगी से प्यारे हो आप !
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे।
रात भर करता रहा
तेरी तारीफ चांद से
चाँद इतना जला की
सुबह तक सूरज हो गया !
chand shayari hindi
कड़ी धूप में भी हो
जाता है अंधेरा उसके
बिना वह शख्स मुझे
चांद से भी ज्यादा प्यारा है..!
न चाहते हुए भी मेरे लब पर
ये फरियाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आए
सनम की याद आ जाती है !
काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।
चाँद को देखूँ तो तेरा चेहरा नजर आता है,
मैं इश्क में हूँ इतना तो मुझे समझ में आता है !
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की,
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की !
चाँद को देखूँ तो तेरा चेहरा नजर आता है,
मैं इश्क़ में हूँ इतना तो मुझे समझ में आता है.
कुछ तुम कोरे कोरे से कुछ हम सादे सादे से,
एक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से !
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले
वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी को !
Chand par shayari
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है, उस पर शबाब
का रंग गहरा है, खुदा को यकीन न था वफ़ा पर
तभी चाँद पर तारों का पहरा है !
चांद सा मुखड़ा डाल
वो छत पर जो आती है
हाय क्या अदाकारी है
वो हमसे नजरे चुराती है.!!
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे
बदल जाये तो बदले ये ज़माना हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे!
चाँद की तरह ही खिले तेरी मुस्कान,
तारो की तरह सजे तेरे अरमान,
तू उदास ना हो कभी,
तेरी जिंदगी में खुशियाँ हो बेशुमार !
तेरी बातों में हमेशा चाहत झलकती है
सनम चांद ही नजर आए हरदम,
चेहरे में तुम्हारे जानम !
इक अदा आपकी दिल चुराने की,
इक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा और एक
हसरत हमारी उस चाँद को पानी की.
chand ke upar shayari in hindi
वैसे तो कई दोस्त है हमारे जैसे आसमान में है कई तारे
पर आप दोस्ती के आसमान के वो चाँद है जिसके सामने
फीके पड़ते हैं सारे सितारे!
पत्थर की दुनिया jazbaat नहीं समझती
दिल में क्या है वो baat नहीं समझती
तनहा तो चाँद भी sitaro के बीच में है
पर चाँद का दर्द वो raat नहीं समझती !
ना छत पर है कभी आता
ना घर से कभी निकलता है
मेरा महबूब जैसे चांद सा
घटाओ में छिपता है..!
ख्वाब देखने की मुझे ख्वाहिश नहीं,
मैं तो रात गुजारता हूँ चाँद देखते-देखते।
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने,
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ !
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
अहसान अगर करो तो किसी को खबर न हो,
सूरज का जैसे जिक्र नहीं चाँदनी क साथ !
chand pe shayari
न चाहकर भी मेरे लब पर
ये फरियाद आ जाती है
ऐ चाँद सामने न आ
किसी की याद आ जाती है।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं !
चाहते तो हम भी तुम्हे एक जमाने से थे
मगर ये चांद कब मोहब्बत
करने वालो का हुआ है.!!
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से ही मैं !
chand shayari 2 line
तेरे चेहरे से ऐसे नूर झलकता है,
जैसे दूर आसमान में चाँद चमकता है !
काश कोई ऐसी भी रात आए
एक चाँद आसमा में हो,
और दूसरा हमारे करीब आ जाए !
मोहब्बत भी चाँद की तरह दिखता हैं,
जब पूरा होता हैं तो फिर घटने लगता हैं.
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है उस पर शबाब,
का रंग गहरा है खुदा को यकीन न था वफा पर,
तभी चाँद पर तारों का पहरा है !
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा हैं,
वो तारों में तन्हा हैं और मैं हजारों में तन्हा…
काश मैं उनका अंबर
वो मेरी चांद बन जाए
कुछ इस तरह हम दोनों
एक दूजे के हो जाए..!
चाँद पर शायरी इन हिंदी
बादल चाँद को छुपा सकता है
आकाश को नहीं हम सब को
भुला सकते हैं आपको नहीं !
यह कैसे धोखे हमने खाए हुए हैं
रात गुजर गयी और हम चाँद सजाए हुए हैं !
चाँद के लिए सितारे अनेक है
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है
आपके लिए तो हज़ारों होंगे
लेकिन हमारे लिए आप एक हैं !
सुनो मेरी जान चांद
को जगह दिखानी होगी
बस तुम्हे माथे पर एक
दिन बिंदिया लगानी होगी..!
उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा!
देखने के बाद आपको हमें होश कहां रहेगा,
हम रहेंगे वहाँ जहाँ चांद हमारा रहे !
moon shayari in hindi
न चाँद की चाह न फलक का इंतजार है,
कैसे कहूँ मुझे बस तुझसे ही प्यार है !
सारी रात गुजारी हमने इसी Intzaar में की
अब तो चाँद निकलेगा AAdhi रात में !
चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको
आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया !
चाँद अपने आप को कहते हो तुम,
आओ देखें हो गई है रात भी !
देखने के बाद आपको हमें होश कहां रहेगा
हम रहेंगे वहाँ जहाँ चांद हमारा रहेगा !
क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है !
सुबह हुई कि छेड़ने लगता है सूरज मुझको
कहता है बड़ा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो !
chand wali shayari in hindi
चाँद तारो में नजर आये चेहरा आपका,
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका !
दीदार- ए- चांद वाली रात आयी है
बाजारों में रौनक और घरों में
खुशियों की सौगात लायी हैं !
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे !
डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा
चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद!
ख्वाब देखने की मुझे ख्वाहिश नहीं,
मैं तो रात गुजारता हूँ चाँद देखते-देखते !
Chand shayari two line
ए चाँद आंखों के सामने ना आया कर,
हर रात मुझे उसकी याद ना दिलाया कर !
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद,
कोई तो साजिश छुपा रहा है चाँद !
तू बिलकुल चाँद की तरह है,
नूर भी, गुरूर भी और दूर भी !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Chand Shayari In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें