नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi जो आपको काफी पसंद आएगी। इन्हे आप अपने दोस्तों और सीनियर के साथ शेयर कर सकते हैं
Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही
रास्ता बताया भी.
करते हैं अलविदा आपको,
दिल से इसे स्वीकार कर लेना,
दिल में बसाया है आपको,
वक्त मिले तो हमें याद कर लेना।
विदाई की घड़ी है आई सबके
आँखों में आँसू है लाई,आपकी
पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये
सबके जुबान पर है आई.
आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते
जैसे महसूस होते थे, आपके बाद
ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे।
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना.
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
farewell shayari in hindi for seniors
हमारे सीनियर ने थोड़ा सताया भी पर,
बड़े भाई की तरह प्यार जताया भी,
थोड़ा परेशान किया रस्तों पर,
पर सही रास्ता बताया भी.
जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,
फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.
माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.
farewell shayari in hindi for friends
कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है.
आपके साथ कुछ लम्हे कई यादें
बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर
निकले और तजुर्बे तमाम मिले।
आप जैसे सीनियर किस्मत से
मिलते हैं जैसे पतझड़ में मानो
फूल खिलते हैं चले जाओगे हम
को अकेला छोड़कर हमेशा आप
खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
आप तो जा रहे है,
पर ऑफिस में उदासी छाएगी,
आप की याद बहुत आएगी,
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
vidai shayari
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,
की हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना.
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके
बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग
को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो
पड़ती है।
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ
के साथ आज से होगी आपके जीवन
की शुभ शुरुवात।
Motivational Farewell Shayari in Hindi
आज यहां से विदा हो कर चले
जाओगे,पर आशा है यही है कि
जहां भी जाओगे, खुशियां ही
खुशियां पाओगे।
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये,
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत.
आपके जाने से हर तरफ सन्नाटा छाएगा,
आपको याद करके ये दिल भी उदास होगा,
आपको हो न हो पर आपकी कमी का एहसास हमे जरूर होगा.
farewell quotes in hindi
मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.
आज आप हम से तो जुदा हो
जाओगे दुआ करते है जहा भी
जाओगे खुशियाँ पाओगे।
हमसे दूर नहीं जा रहे हैं आप
हमारे दिल के पास आ रहे हैं
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.
आपको विदा करने
आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें
क्यों छोड़कर जा रहे है?
farewell shayari
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज
से बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
फिक्र करूं या जिक्र करूं,
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं.
फेयरवेल शायरी इन हिंदी फॉर सीनियर्स
मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।
लोग आते है जाते है,
हर जगह नई यादें बनाते है,
आज तुम भी हमें,
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.
बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,
जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Farewell Shayari for Seniors in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।