Best 100+ Good bye Shayari in hindi | गुड बाय शायरी | अलविदा शायरी

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Good bye Shayari in hindi दोस्तों अगर आप किसी भी इंसान को अलविदा कहना चाहते है तो आप उनको यह अलविदा शायरी और अलविदा स्टेटस भेज सकते है। और अलविदा कह सकते है और हम उम्मीद करते हैं कि यह alvida shayari in hindi, good bye shayari आपको काफी पसंद आएंगे

Good bye Shayari in hindi

Good bye Shayari in hindi | अलविदा शायरी और स्टेटस हिंदी में

अलविदा कहने को दिल नही चाहता,
दिमाग की बातें मैं
दिल को कैसे समझाऊ।

ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना.!

जिक्र फिर उनका ही कर गए,
जिन्हें अलविदा कह कर
चल दिए थे हम।

याद करोगे एक दिन मुझे
ये सोच कर की
क्यों नहीं कदर की मैंने
उसके प्यार की

अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा,
अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा।

महज़ अलविदा कहा था उसने,
दिल ने न जाने कितना
कुछ जाते हुए देख लिया।

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा,
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.

उम्र भर कौन साथ निभाता है,
कोई आज तो कोई कल
अलविदा बोल जाता है।

रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही,
जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था.

जिसको जो कहना है
कह दो अपना क्या जाता है
ये तो वक़्त-वक़्त की बात है

goodbye status in hindi

अलविदा कह दिया उन्हे
जिनसे कभी जुदा होने के
बारे में सोचा भी नही था।

अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ,
और तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया।

मिले थे किसी मोड़ पर
सोचा था कभी होंगे न जुड़ा,
वक़्त ऐसा आया कि
कहना पड़ा अलविदा।

जो खामोशी से अलविदा कह जाता है,
वो बहुत शोर करता है दिल मे।

अगर मेरी वजह से
कोई तकलीफ हुई हो तो
मुझे माफ कर देना! ”

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप।

कुछ यादें तुम मेरी
संभाल रखना..!!!
खुश रहना और अपना
ख्याल रखना…!!

अलविदा भी उसने कुछ इस तरहा किया,
मेहँदी लगे हाथों से मझे आदाब किया।

दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे,
दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे।

जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें,
फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।

alvida quotes in hindi

मिले थे किसी मोड़ पर
सोचा था कभी होंगेन जुड़ा,
वक़्त ऐसा आया कि
कहना पड़ा अलविदा।

आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

कुछ यादें तुम मेरी
संभाल रखना..!!!
खुश रहना और अपना
ख्याल रखना…!!”

तेरा हमसफ़र कोई और
ये मालूम है हमें,
बस पिछले सफ़र के
वास्ते अलविदा कहती जा।

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से
संभलना सीखा है,
आता नहीं अलविदा कहना बस
रोकर जताना सीखा है।

goodbye shayari in hindi

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये

क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो,
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा.

बहुत तकलीफ देता है
तुम्हारा अलविदा कहना,
सुनो अगली दफा आओ तो
फिर ना अलविदा कहना।

कितना मुश्किल होता है न
न चाहते हुए भी
अपने सबसे स्पेशल को Bye
बोलना…

कुछ दिन साथ चलने वाले,
थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी,
मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी,
उसका पत्थर सा
चेहरा कभी भूलता नहीं।

ना पीछे मूड के देखो
ना आवाज़ दो मुझको
बड़ी ही मुश्किल से सीखा हे मैने
अलविदा कहना

आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया,
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में.!

alvida status

उसने यह सोच कर मुझको
अलविदा कह दिया गरीब है
मोहब्बत के सिवा क्या देंगे।

शायद मुझसे ही कोई गलती हो गयी
माफ़ करना हमेशा खुश रहे, कभी
मुझे याद करके मत रोना।

दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं,
अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं।

उम्र भर कौन साथ निभाता है,
कोई आज तो कोई कल
अलविदा बोल जाता है।

चल जिन्दगी एक नई
शरुआत करते है
जो उम्मीदे दुसरो से की थी
वो अपने आप से करते हे.

खुश रहो उसके साथ
जो आपको
हमसे ज्यादा खुशियां दे
!!अलविदा!!

alvida shayari in hindi

माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा,
पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा।

तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है
बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा

अलविदा कहने को दिल नही चाहता,
दिमाग की बातें मैं
दिल को कैसे समझाऊ।

साथ रहकर तूने संभाला है इतना,
अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

अभी भी कह सकते हो
कि इश्क नहीं तुमसे,
अलविदा वैसे हम भी
सुनना नहीं चाहते तुमसे।

जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं,
तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं,
इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है।

good bye quotes in hindi

हो रहा है, जुदा दोनो का रास्ता,
दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना.

नहीं चाहिए हमें किसी की
झूठी हमदरदी।
हम खुश है अपनी ..
तकलीफो के साथ ।।

अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए,
कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए।

पास थे, तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप

good bye shayari

नफ़रत भी नहीं है तुमसे
गुस्सा भी नहीं हू
और तेरी जिंदगी का अब
हिस्सा भी नहीं हू!”

जाते हुये अलविदा नहीं कहा उसनें,
फ़िर तो इंतज़ार करना हक है मेरा।

चल ज़िन्दगी एक नई
शरुआत करते हे
जो हमारे बिना खुश हे
उन्हें अलविदा कहते हे
तुम्हारे जैसा…

दोस्तों हम आशा करते है की आपको गुड बाय शायरी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment