Self Respect Quotes In Hindi | आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार

Self Respect Quotes In Hindi – आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार Respect Status In Hindi जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। और हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आएगी

Self Respect Quotes In Hindi

अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

सम्मान उनका करना चाहिए,
जो लोगों का सम्मान करता है,
उन लोगों का नहीं,
जो हर वक्त लोगों का अपमान करते हैं।

अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें परन्तु
अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें।

अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें
परन्तु अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें

रिश्ते जरुरी है पर जहां बार बार आपके स्वाभिमान
को ठेस पहुंचे वहां से हट जाना ही बेहतर है।

आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी

अपने आत्मसम्मान की रक्षा जरूर करें पर
दुसरे के आत्मसम्मान को कभी ठेस न पहुंचायें.

सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।

ज्यादातर लोग आसानी से
मिली हुई चीजो की कद्र नहीं करते,
और फिर बाद में खो देते हैं।

जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है.

किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।

self respect in hindi | सेल्फ रेस्पेक्ट कोट्स इन हिंदी

“जहा आपकी इज्ज़त ना हो
वह खड़ा भी नहीं होना चाहिए”

कभी किसी से दूर हो जाना Ego
नहीं Self respect भी होती हैं.

कोई दूसरा आपके साथ हो या ना हो,
आप खुद हमेशा अपने साथ रहेंगे।।

मुझे हज़ारों की भीड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता।
अगर हुंकार भरोगे तो, ललकार लाज़मी है।

उसकी इज्जत कभी मत करो,
जो आपकी इज्जत नहीं करता,
उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे आत्म-सम्मान कहते हैं।

Self Respect Quotes In Hindi | आत्मसम्मान कोट्स हिंदी में

मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि जमाने
को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।

आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए,की किसी
की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।

अगर खुद का सम्मान करोगे,
तो दूसरे भी आप का सम्मान करेंगे।

कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो
वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता.

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।

attitude self respect quotes in hindi

मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि
जमाने को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।

अपने आत्म सम्मान को बनाएं रखें, लेकिन कभी
भी दूसरे के आत्म सम्मान को गिरा कर नहीं.

आत्म सम्मान आपको जन्म से नहीं मिलता है यह
आपके व्यवहार आचरण और प्रतिष्ठा से मिलता है.

एक बात बोलू,
उनका हमेशा सम्मान करना,
जो अपना काम छोड़कर आपको वक़्त देते है।

खुद को पसन्द करना,
खुद की पहली पसन्द होनी चाहिए।

आदर और सम्मान जितना आप दूसरों को
अपनी तरफ से देंगे उतना ही दूसरों की
तरफ से आपको मिलेगा।

atmasamman quotes in hindi

आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।.

जहां गलती ना हो, वहां झूको मत,,
औट जहां इज्जत ना मिले, वहां रुको मत।

हर चीज के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें,
क्योंकि अगर आप हमेशा ऐसा करते हैं,
तो धीरे-धीरे आपका आत्म-सम्मान कम हो जाएगा।

रिश्ते भी वही अच्छे लगते हैं,
जहाँ सम्मान होता है एक दूसरे के लिए,
और जहाँ सम्मान नहीं होता,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।

ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं.

जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो या फिर किसी का दिल.

आत्म सम्मान की रक्षा करना
हमारा पहला कर्तव्य है।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Self Respect Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये

ये भी पढ़ें

Leave a Comment