Bachpan Quotes In Hindi – दोस्तों जब हम अपनी बचपन की यादो को याद करते है तो बचपन की यादें हमेशा हमारे चेहरे पर मुस्कान ही लाती हैं हर किसी के बचपन का सफर बड़ा ही यादगार और खूबसूरत होता है, जब हम अपने बचपन में होते है तो हम सोचते है हम बड़े कब होंगे। लेकिन जब हम बड़े हो जाते है तो हम अपने बचपन को बहुत ज्यादा miss करते है। इसलिए अक्सर अपने लोगों के मुंह से यह कहते जरूर सुना होगा कि “वो दिन भी क्या दिन थे। जब हमे किसी भी चीज की फिकर नहीं होती। और हम बेफिकर होकर घूमते थे इसलिए बचपन की यादे बड़ी ही खास होती है
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये है बचपन की उन्ही यादों को ताज़ा करने के लिए कुछ बेहतरीन bachpan shayari in hindi, beautiful bachpan quotes, और हम उम्मीद करते हैं यह Bachpan Quotes In Hindi आपको काफी पसंद आएंगे
Bachpan Quotes In Hindi | बचपन पर शायरी
बचपन में किसी के पास घड़ी नही थी,
मगर टाइम सभी के पास था,
अब घड़ी हर एक के पास है,
मगर टाइम नही है।
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर।
बहुत खूबसूरत था,
महसूस ही नहीं हुआ,
कब कहां और कैसे
चला गया बचपन मेरा।
अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था,
ना कल की फ़िक्र ना आज का ठिकाना हुआ करता था।
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे,
हम, ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
बचपन की दोस्ती थी बचपन का प्यार था,
तू भूल गया तो क्या तू मेरे बचपन का यार था।
bachpan status in hindi
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश,
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे
हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,
होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती।
जिम्मेदारियों ने वक्त से पहले
बड़ा कर दिया साहब,
वरना बचपन हमको भी बहुत पसंद था।
गांव की बचपन की यादें
मुमकिन है हमें गाँव भी
पहचान न पाए,
बचपन में ही हम घर
से कमाने निकल आए।
सारी उम्र कट जाती है तन्हाई और अकेलेपन में,
ऐ दोस्त, जिंदगी की असली खुशियाँ होती है बचपन में।
कितने खुबसूरत हुआ करते थे,
बचपन के वो दिन,
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से,
दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
कैसे भूलू बचपन की यादों को मैं,
कहाँ उठा कर रखूं किसको दिखलाऊँ?
संजो रखी है कब से कहीं बिखर ना जाए,
अतीत की गठरी कहीं ठिठर ना जाये।
बचपन की स्कूल की यादें शायरी
मुस्कुरा कर रह जाता हूँ
जब भी याद आती है वो मस्ती,
और जब भी याद आती है
School की वो पुरानी बस्ती।
अच्छाई-बुराई के बारे स्कूल में समझ आया,
तभी आज मैं एक अच्छा इंसान बन पाया,
किताबों से था मैंने दिल लगाया,
अच्छे ज्ञान की वजह से कामयाब हो पाया।
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में भी,
ये वो आईना हैं जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नही होते।
आसमान में उड़ती
एक पतंग दिखाई दी,
आज फिर से मुझ को
मेरी बचपन दिखाई दी।
कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से
कहीं भी जाऊँ मेरे साथ साथ चलते हैं
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन,
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी।
इतनी चाहत तो लाखो
रुपए पाने की भी नहीं होती,
जितनी बचपन की तस्वीर
देखकर बचपन में जाने की होती है।
Bachpan Ki Dosti Shayari in Hindi
बचपन की दोस्ती थी बचपन का प्यार था
तू भूल गया तो क्या तू मेरे बचपन का यार था
कहा भुल पाते है हम बचपन की बाते,
सबको याद आती है वो बचपन की बरसाते,
भीग जाते थे हम जब बारिशों में,
याद आती है वो दोस्तो की मुलाकाते।
जो सपने हमने बोए थे,
नीम की ठंडी छाँवों में,
कुछ पनघट पर छूट गए,
कुछ काग़ज़ की नावों में।
जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह
मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे.
जो सपने हमने बोए थे
नीम की ठंडी छाँवों में,
कुछ पनघट पर छूट गए,
कुछ काग़ज़ की नावों में।
Bachpan Ki Yaadein Quotes in Hindi
यादे बचपन कि भूलती नहीं,
सच्चाई से हमको मिलाती नहीं,
जीना चाहते है हम बचपन फिर से,
पर शरारतें बचपन कि अब हमे आती नहीं।
बचपन में हर कोई इसलिए खुश होता है,
क्योंकि माँ ही बच्चे की पूरी दुनिया होती है,
जिंदगी बड़े ही अजीब तरह से बदल जाती है,
जब उसी बच्चे के लिए इस दुनिया में एक माँ होती है।
बचपन पर शायरी
वो बचपन क्या था, जब हम दो रुपए में,
जेब भर लिया करते थे वो वक़्त ही क्या था,
जब हम रोकर दर्द भूल जाया करते थे।
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
यह उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।
वो पूरी ज़िन्दगी रोटी,कपड़ा,मकान जुटाने में फस जाता है,
अक्सर गरीबी के दलदल में बचपन का ख़्वाब धस जाता है।
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया,
सौ बार शुक्रिया अरे सौ बार शुक्रिया,
बचपन तुम्हारे साथ गुज़ारा है दोस्तो,
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो।
वक्त से पहले ही वो हमसे रूठ गयी है,
बचपन की मासूमियत न जाने कहाँ छूट गयी है।
मेरे बचपन की यादें शायरी
बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे,
वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।
बचपन भी क्या खूब था ,
जब शामें भी हुआ करती थी,
अब तो सुबह के बाद,
सीधा रात हो जाती है।
Missing Bachpan Quotes in Hindi
कागज की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने कि मस्ती थी दिल ये आवारा था,
कहां आ गए समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन ही प्यारा था।
एक इच्छा है भगवन मुझे सच्चा बना दो,
लौटा दो मेरा बचपन मुझे बच्चा बना दो।
बहुत शौक था बचपन में
दूसरों को खुश रखने का,
बढ़ती उम्र के साथ
वो महँगा शौक भी छूट गया।
साइकिल से स्कूल जाते हुए मस्ती करना,
एक-दूसरे की साइकिल को खींचते हुए लड़ना,
बहुत ही हसीन वक्त था वो भी,
अब तो उन यारों से बहुत कम होता है मिलना।
Bachpan Shayari in Hindi
शहर भर में मजदूर जैसे दर-बदर कोई न था,
जिसने सबका घर बनाया उसका घर कोई न था।
वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे,
न फ़िक्र कोई न दर्द कोई,
बस खेलो, खाओ, सो जाओ,
बस इसके सिवा कुछ याद नही।
याद आता है वो बीता बचपन,
जब खुशियाँ छोटी होती थी।
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना,
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था।
नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है।
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर,
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर,
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर।
बचपन की यादें इन हिंदी
अब वो खुशी असली नाव,
मे बैठकर भी नही मिलती है,
जो बचपन मे कागज की नाव,
को पानी मे बहाकर मिलती है।
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया.
माना बचपन में,
इरादे थोड़े कच्चे थे।
पर देखे जो सपने,
सिर्फ वहीं तो सच्चे थे।
काश किसी ने बचपन में हमें School
के दिनों की अहमियत बताई होती,
तो हमने बड़े होने में इतनी
जल्दबाजी न दिखाई होती।
bachpan ki shayari
आओ भीगे बारिश में
उस बचपन में खो जाएं
क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में
चलो फिर से कागज़ की कश्ती बनाएं।
वो शरारत, वो मस्ती का दौर था,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था।
बिना किस्से कहानी सुने नींद ना आना,
माँ की गोद में थक हार कर सो जाना।
तेरी यादें भी मेरे बचपन के खिलौने जैसी हैं,
तन्हा होता हूँ तो इन्हें लेकर बैठ जाता हूँ।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको बचपन पर अनमोल वचन जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।