नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Two Line Shayari in Hindi अगर आपको भी दो लाइन की शायरी पड़ना पसंद है और काम शब्दों में अपनी बातें बोलना पसंद है तो हम उम्मीद करते हैं यह 2 लाइन शायरी आपको काफी पसंद आएंगे
Two Line Shayari in Hindi | दो लाइन शायरी
यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर,
आप की एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये।
जो भी आता है एक नयी चोट देकर चला जाता है
मन मजबूत हूँ पर पत्थर दिल तो नहीं हूँ।
किसी को इतना हक़ मत दो की वही
तुम्हारी लाइफ का फैसला करने लग जाये।
जिंदगी का खेल ही ऐसा है साहब,
हँसना भी ज़रूरी है और रोना भी।
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना !
बदल गया वक़्त बदल गयी बातें बदल गयी
मोहब्बत कुछ नहीं बदला तो वह है इन
आँखों नमी और तेरी कमी।
मदद भी अजीब चीज़ है करो तो लोग भूल जाते है
और ना करो तो लोग ज़िन्दगी भर याद रखते है।
धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक,
हर चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।
hindi sad shayari 2 line | हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से
हो सके तो बात कर किसी बहाने से।
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरें फेर ली मैने भी सवाल ना पूछा !!
थोड़ा भरोसा वक़्त पर भी रखो ये अच्छे
से अच्छे चेहरे भी बे – नक़ाब कर देता है।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेगें हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर।
राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से
आंखे मिली और दिल की बात हो गई।
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने
की वजह होटों की मुस्कान हो आप।
खुदा से बस एक ही गुजारिश है,
आप और आपकी मुस्कान दोनों ही सलामत रहे !!
एक सच्चा दोस्त दिल की धड़कन होता है
जो आपकी खामोशी को बखूबी जानता है.!!
sad shayari hindi 2 line | खूबसूरत दो लाइन शायरी
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरक़रार है
क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार अब भी वफादार है।
किस्मत ने हमें उनसे दूर कर दिया
क्यूंकि किस्मत ने सारे मुश्किल काम हमें दे रखे हैं
रिश्ते कमज़ोर नहीं होने चाहिए एक खामोश
हो तो दूसरे को आवाज़ देनी चाहिए।
हजारो महफ़िल है, लाखो के मेले हैं,
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं।
हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो।
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को
2 line shayari in hindi love
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ।
ये कैसी उनकी वफ़ाएं हैं !
वो मुझसे इश्क़ तो नहीं करती,
फिक्र बहुत करती है !!
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है.
हिंदी शायरी दो लाइन
हम दोनों में लड़ाई चाहे कितनी भी हो
में कभी तुम्हारा साथ नहीं छोड़ूंगा।
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है।
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।
जो ज़ख़्म आप देख न पाएं
समझना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है!!
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से।
love shayari in hindi 2 line
मैंने तुम्हे तब सुन्ना चाहता हूँ जब तुम्हारे चेहरे पर
खामोशी और आँखों में कहने को बहुत कुछ हो।
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है।
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं !
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की ।
कितना सुकून मिलता है जब कोई
आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ।
shayari two line
जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं!
दुसरो की ख़ुशी के लिए अपनी
ख़ुशी के बारे में नहीं सोचते हैं
फिर भी लोग हमें बुरा ही कहते हैं।
जो नहीं है वो एक ख़्वाब
है पर जो है वो लाजवाब है!
वो पूछते हैं क्या हाल है,
उन्हें क्या बताएं आपके बिना
क्या हाल हो सकता है!!
शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती !
एक बार जो आपका थम लिया हाँथ आपका
न खुद जुदा होंगे न होने देंगे
वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व खो देती है।
2 line shayari in hindi
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए।
मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए.
दिल की तकलीफ़ कम नही करते,
अब कोई शिकवा हम नही करते…
कोई तराजू नहीं होता, रिश्तो को तोलने के लिए,
परवाह बताती है की ख्याल का पलड़ा कितना भारी है।
two line love shayari in hindi
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ
दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।
जिंदगी ने बहुत कुछ सहना सिखा दिया,
जिंदगी ने ही जीना जिंदगी सिखा दिया।
नसीब से मिलते है दिल से चाहने
वाले और वो नसीब मुझे मिला है।
फर्क तो अपने-अपने सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !
best shayari in hindi 2 line
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी।
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Two Line Shayari in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें