2 Line Love Shayari In Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन दो लाइन लव शायरी यदि आप बहुत कम शब्दों में अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो Love Shayari Hindi 2 Line आपके बहुत काम आने वाली है। और हम उम्मीद करते हैं यह 2 Line Love Shayari आपको काफी पसंद आएगी।
2 Line Love Shayari In Hindi
मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।
कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा !
ये वादा है हमारा कभी
ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा।
रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी।
राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से
आंखे मिली और दिल की बात हो गई।
हर किसी की ज़िंदगी में कोई एक इंसान
बहुत खास होता है, और मेरे खास तुम हो.
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने
की वजह होटों की मुस्कान हो आप।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए !
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।
यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
Two Line Love Shayari
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से।
कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है
इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है।
कितना सुकून मिलता है जब कोई
आपसे कहता है में हमेशा तुम्हारा हूँ।
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो।
तू मेरी ज़ारुरत है तू मेरी आदात है
मेरी तो बस ये हि चाहत है पुकार के
तेरा नाम बोल दू ,तू मेरी मोहब्बत है.
सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो !
2 Line Love Shayari in Hindi
तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।
शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती !
मेरे सीने में एक दिल है और
उस दिल की धड़कन हो तुम।
तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है.
जब तक असमान में सितारे रहेंगे
हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ।
ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है देखता
सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है।
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की ।
दो लाइन लव शायरी हिंदी
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो।
रख लिया करो ख्याल अपना
क्युकी मेरे पास तुम जैसा और कोई नहीं
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है।
तेरा एक फ़ोन आने से जो ख़ुशी मुझे
मिलती है वह मुझे दुनिया की सबसे
बड़ी ख़ुशी लगती है।
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है.
2 Line Romantic Shayari in Hindi
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए।
किसी को चाहो तो इतना चाहो
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे!
नसीब से मिलते है दिल से चाहने
वाले और वो नसीब मुझे मिला है।
मेरी जान हो तुम
मेरा सारा जहान हो तुम।
प्यार करो तो कोई एक से करो,
जिस से भी करो कोई नेक से करो !
” जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम !
जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।
दो लाइन लव शायरी इन हिंदी
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए.
एक बार जो आपका थम लिया हाँथ आपका
न खुद जुदा होंगे न होने देंगे
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ
दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है.
पता है ये दिल इतना खूबसूरत क्यों है
क्युकी इस दिल में तुम रहते हो।
जो नहीं है वो एक ख़्वाब
है पर जो है वो लाजवाब है!
दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।
प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है
आप में तो मेरी जान बस्ती है।
दुनिया को खुसी चाहिए और
मुझे हर खुसी में तू चाहिए
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं !
2 लाइन रोमांटिक शायरी
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
तुम बहुत प्यारे हो इसलिए
तो जान तुम हमारे हो।
दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी !
हर दिन तेरा दीदार हो
फिर चाहे दुःख हज़ार हो।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
साथ निभाने वाले हालात
नहीं देखा करते।
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को
इश्क में जो अपनी अपनी गलतियाँ मान,
लेता है बस उन्हें का सच्चा प्यार होता है !
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर बोलते हो तुम बहुत प्यारे हो।
जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत
नहीं कहते जिसके बिना दिल ना लगे
उसे मोहब्बत कहते है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको 2 Line Love Shayari In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें