Friendship Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन फ्रेंडशिप कोट्स हर इंसान के जीवन में कुछ बहुत खास दोस्त होते हैं दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे व्यक्ति खुद की मर्जी से चुनता है जिनसे हम अपनी हर वो बात शेयर कर सकते है और हम उम्मीद करते हैं आपको best friend quotes in hindi काफी पसंद आएंगे, जिन्हे पढ़कर वाकई आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
Friendship Quotes In Hindi | Friendship Status In Hindi
सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !
दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती
जिन से दोस्ती होती है
वह लोग भी स्पेशल हो जाते हैं..!!
उन दोस्तों की हमेशा कदर करो
जो आपकी गलतियां जानते हुए भी
आपका साथ देते हैं..!!
दोस्त वो होता है जिसके साथ
बातें खुलकर की जा सके ना कि
संभाल कर..!!
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो,
जो अलफाज से ज्यादा खामोशी को समझें।
लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से
करनी चाइये पर दोस्ती तो ऐसी
होनी चाइये जो सबको बराबर समझे!
दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश !
जो लोग बिना किसी रिश्ते के भी रिश्ते निभाते हैं
वही जिंदगी में सच्चे दोस्त कहलाते हैं..!!
best friend quotes in hindi
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
कि दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है।
कभी-कभी अपने जिगरी दोस्त
की बातें सुन लेना चाहिए, वे
आपको खुद से ज्यादा जानते हैं।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है।
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।
जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके।
मित्र आईना और परछाईं के जैसा
होना चाहिए, क्योंकि आईना
कभी झूठ नही बोलता,
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती।
dosti quotes in hindi | फ्रेंडशिप कोट्स
एक सच्चा दोस्त कभी आपके
रास्ते के बिच नही आता,
बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये
प्रेरित करता है।
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम.
Style ऐसा करो की दुनिया
देखती जाये, और यारी ऐसी करो की
दुनिया जलती रह जाए।
लड़कर भी हाथ ना छूटे
वह साथ है दोस्ती
चमकते सितारों की
प्यारी सी रात है दोस्ती..!
friendship status in hindi | फ्रेंडशिप मैसेज इन हिंदी
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.
माना कि दोस्त तो हमारे हजार हैं
लेकिन सबसे पहले तू मेरा जिगरी यार है..!!
सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते।
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया.
best friend shayari in hindi
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है.
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूँढ़ कैसे लिया।
अपनो की महफिल ने हमको ठुकरा दिया
लेकिन फिर भी दोस्तों ने गले लगा लिया..!!
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाए ,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।
कहते है होसलो से उड़ान होती है,
सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है,
ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है,
जब हमारी दोस्ती में जान होती है.
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !
भले ही साल बदलता रहे पर
तेरी मेरी दोस्ती कभी ना बदले।
friendship messages in hindi | फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं.
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो।
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ.
कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।
सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है,
पर उसे भूलना और भी मुश्किल।
दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
तेरे लिए दुआ करूँगा।
best friend in hindi | फ्रेंडशिप डे कोट्स
जिंदगी के बदलते समय मैं सबके पास दोस्त होते हैं,
पर एक ही दोस्त जिंदगी भर रहे,
तो दुनिया का सबसे बेहतरीन दोस्ती होती है।
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने
पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती
की कहानी याद आती हैं।
उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !
साथ देने वाला मेरे दोस्त तू है तो
किसी की क्या औकात
जो मेरा कुछ बिगाड़ सके..!!
जब दोस्त तरक्की करे,
तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है,
और जब दोस्त मुसीबत में हो,
तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं.
Friendship Wishes In Hindi
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना
पसन्द नही करता हूँ बल्कि मैं
अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ.
जिम्मेदारियाँ कितनी भी हो मेरे यार
पर तेरी मेरी यारी हमेशा मुकम्मल रहेगी..!!
सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है.
जय और वीरू से भी पक्की हमारी जोड़ी है
इसे कोई तोड़ सके मजाक थोड़ी है..!!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले।
दोस्ती वह रिश्ता है,
जो कभी जताया नहीं जाता,
उसे दिल से निभाया जाता है,
चाहे दोस्त कितने भी दूर हो।
कुदरत का नियम है मित्र और चित्र
दिल से बनाओगे तो उनके रंग
जरूर निखर आयेंगे!
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
की अगर कभी अकेले निकल
जाओ तो लोगों के मन में सवाल आयेकी
इसका साथी कहां गया।
best lines for best friend in hindi
दोस्तों संग कितना सुंदर
बचपन का जमाना था
हर खुशी अपनी और हर गम बेगाना था..!!
दुनिया का सबसे कीमती तोहफा दोस्ती है
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलती है..!!
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीन पर’ नहीं होते।
दोस्तों के साथ जिंदगी में मौज उड़ाई है
दोस्तों ने ही असलियत में
जिंदगी जीना सिखाई है..!!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए ,कोई स्कूल नहीं होता।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
मतलब से बात करोगे तो मतलबी बन जाओगे
कभी बिना मतलब बात करके देख ऐ दोस्त
सच्चे रिश्ते खुद ब खुद बन जाएंगे..!!
friendship love quotes in hindi
मुझे नहीं पता की मैं एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि जिसके साथ मेरी दोस्ती हैं, वे बहुत बेहतरीन है।
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है.
दुनिया के सभी
रिश्तो में खास है दोस्ती
टूटे हुए दिल को जोड़ने का
एहसास है दोस्ती…!
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Friendship Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें