Life Quotes In Hindi – आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स इन हिंदी जो आपकी जिंदगी को एक अच्छी दिशा देने में बहुत मदत करने वाले हैं और हम उम्मीद करते हैं यह Life Status in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे.
Life Quotes In Hindi | Life Status in Hindi
जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।
बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा,
जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना
आपकी मजबूरी बन जाए।
मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया।
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।
मन की सोच सुंदर हो तो
सारा संसार सुंदर लगता है।
जो लोग बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं…
वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं।
कभी गैरों की बातें सुनकर
अपनों से बहस मत करना।
बुरा वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है,
एक ही पल में सारे चाहने वालों के
चेहरे बेनकाब कर देता है।
जिंदगी में जो कुछ भी होता है किसी
वजह से होता है
या तो वह आपको कुछ बनाकर जाता है
या फिर कुछ सिखाकर..!!
best life quotes in hindi | बेस्ट लाइफ कोट्स
खबर नहीं राह की
ना मंजिल का ठिकाना है
चार दिन की जिंदगी का बस
तू ही सफर सुहाना है..!!
चलो ख्वाहिशो को एक नई उड़ान देते है
चलो यारो जिंदगी को खुल कर जीते है..!
लाइफ में अगर लड़ाई अपनों से हो
तो जीत कर भी हर जाना चाहिए।
तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।
सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते, सिवाय
वक़्त और इज्जत के।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
मुस्कुरा कर मिलिए सब से जमाने में,
क्या हासिल होगा जख्म दिखाने में।
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें
जिंदगी में किसी इंसान को अस्वीकार मत करना,
क्योंकि अगर अच्छा होगा तो आपको खुश रखेगा,
या बुरा हुआ तो आपको अनुभव देगा,
दोनों ही आपके लिए अच्छा है l
कभी हारने का इरादा हो तो,
उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
life status in hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी
समझदार बनिए,
गुस्से में लिया गया कोई भी
निर्णय सही नहीं होता।
होने वाले खुद ही अपने हो जाते हैं,
जबरदस्ती किसी को अपना नही बनाया जाता।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
ज़िन्दगी में उस इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा करके फिर भी तुम्हारे पास आए।
जिंदगी में जीत बस उसकी होती है
जो सबकुछ हारकर भी हार नही मानता।
जिंदगी जितना हमसे लेती है
बदले में उससे कहीं ज्यादा हमें देती है..!!
जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए
“लक्ष्य” मिले या “अनुभव”
दोनों ही अमूल्य है!
जिस इंसान की सोच
सही दिशा में होती है
जिंदगी की सारी खुशियां
उसके कदमो में होती है..!
जो दूसरों को हंसाने के लिए हंसते हैं
भगवान उनको कभी रोने नहीं देते..!!
two line life quotes in hindi
कौन, कब, किसका और कितना अपना है…
यह सिर्फ़ वक्त बताता है।
शिक्षा और संसार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है…!
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और
संस्कार कभी गिरने नही देंगे।
जरूरी नहीं हम सबको पसंद आए,
बस ज़िन्दगी ऐसे जिओ की
जो रब को पसंद आए।
जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की!
अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है, जिसको रिश्तों की कद्र होती है।
वक्त ने बता दी लोगों की औकात,
वरना हम भी वो थे,
जो सबको अपना कहते थे।
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता
और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही
जीवन का सच्चा सुख है।
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है
तो ये उसकी मजबूरी नही,
आपसे लगाव और विश्वास है।
जिंदगी में याद रखना कामयाबी
कागजों में नहीं
इंसान की जी तोड़ मेहनत में होती है..!!
जिंदगी ने हमें जो रोल दिया है
उसे इतनी बखूबी निभाओ की
पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे।
life thoughts in hindi | कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी
जिंदगी को रूठने से मना लीजिए
भाग्य अपना अच्छा बना लीजिए..!
जिसकी मंजिल
सत्य पर टिकी होती है
वहां पर दुनिया की सारी
साजिशे फीकी पड़ती है..!
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
वो हमें याद भी नहीं करते और एक हम
हैं उनकी यादो के बिना साँस तक नहीं लेते।
सिखाया है सबक यही जिंदगी ने हमारी
कद्र करो उनकी जो कद्र करे तुम्हारी..!!
ठोकरों से गिरो तो कोई बात नही,
बस किसी की नज़रों से मत गिरना।
जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौटकर सिर्फ यादें आती हैं वक़्त नही।
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
क्योंकि जिंदगी को भी पता है,
कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,
तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और “कौन” हाथ पकड़ कर।
जो कल था उसे भूलकर तो देखों,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा,
एक कोशिश करके तो देखो।
पैसा वही है, जो पास में है।
ताकत वही है, जो हाथ में है।
और अपने वही हैं, जो साथ में हैं.!!
2 line quotes on life in hindi
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नही होती,
उसके संस्कार होते हैं।
जितना बड़ा सपना होगा, उतनी ही बड़ी तकलीफें होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
ज़िन्दगी की राहों को खुलकर जीना है
चेहरे पर SMILE रखके
ख़ुशी के जाम को पीना है..!!
जिंदगी के हर मोड़ पर बेवजह
लोगों ने हमें ठुकराया बहुत है
अलावा इसके और करते भी क्या हम
आँखों में आंसू लिए मुस्कुराए बहुत हैं।
भीड़ से हटकर अनजान
रास्तो पर चलना ही जिंदगी है..!
जिन रिश्तो में प्रेम और
अपनापन का भाव होता है
उन रिश्तो में कभी जंग नही लगती..!
बाते जिनकी कम होती है
आंखे उनकी उतनी
ही नम होती है..!.
ए-जिंदगी तेरे खेल बड़े ही निराले है
जो रहे खुश उसे ही दिये तूने गम के प्याले है.!!
विचार ऐसे रखो कि
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े।
ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी
खुशियों का संबंध दौलत से नही
दिल से होता है जनाब।
गलती करना बुरा नही है
गलती से सीख ना लेना बुरा है…
ज़िंदगी का एक उसूल याद रखना पहचान सबसे रखना,
लेकिन भरोसा सिर्फ़ खुद पर करना…
“आशा” और “विश्वास” कभी गलत नही होते
बस ये हम पर निर्भर करता है कि
हमने आशा किससे की
और विश्वास किस पर किया।
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है,
तू नहीं।
जिंदगी आपको अगर सौ कारण दे रही है रोने के लिए,
तो आपको जिंदगी को दिखाना है,
कि आपके पास हजार कारण है,
मुस्कुराने के लिए l
आपका दिल बहुत कीमती है,
कोशिश करें इसमें वही रहें जो रहने के काबिल हैं।
हम सब मुसाफिर हैं जिंदगी की इस कश्ती के
जहां जिंदगी कहेगी सबको उतरना ही पड़ेगा..!!
लाइफ में अमीर वे नहीं होते जिनके
पास बहुत सारे पैसे होते हैं
वे होते हैं जो दिल से अमीर होते हैं।
life status in hindi | पॉजिटिव लाइफ कोट्स
लाइफ में समझदार
बनने के लिए बुरी हैबिट
को छोड़ना पड़ता है..!
कामयाबी की राहो में
हार तो आएगी ही
पर हार को पीछे छोड़कर
तुम्हारी मेहनत ही
तुम्हे जीत दिलाएगी..!
जिंदगी की ठोकरो ने बहुत कुछ दिखाया है
कौन अपना है कौन पराया है
यह फर्क सिखाया है..!!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो. सहारे कितने भी
भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!
तजुर्बे उम्र से नही बल्कि
हालातों से होते हैं।
खुद का दर्द खुद से ज्यादा,
कोई नहीं समझ सकता है।
नजर हमेशा अपनी कमियों पर भी रखिए,
क्योंकि सामने वाला हमेशा गलत नहीं होता।
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।
बातें उन्हीं से करो जिन्हे
आपकी बातें सुनना पसंद हो।
best quotes in hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
उम्मीद रब से रखो,
सब से नही…
सोच खूबसूरत हो तो,
सब कुछ अच्छा नजर आता है।
जिंदगी में अगर खुश रहना है,
तो खुद पर भरोसा रखो।
जिन्दगी काँटों का सफ़र है,
हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है,
जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
हम अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देते है,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।
तकलीफें आधी हो जाती हैं,
जब कोई अपना आकर बोलता है,
चिंता मत कर मै हूं ना…
जिंदगी के हर एक लम्हे को करो कुबूल
तभी तो खिलेंगे आपकी
जिंदगी में फूल..!!
लाइफ में रास्ता जितना खतरनाक होगा
मंजिल तक जाना उतना ही शानदार होगा..!
अच्छी बात हो या बुरी बात
बहुत दिनों तक छुपती नहीं..!!
हजारो ख्वाहिशे है लाखो के मेले है
जिंदगी की उलझन में हम अकेले है..!
केयर ना करने वाले इंसानो
से दूर रहना ही बेहतर है..!
जिंदगी में उस मुकाम
को हासिल करना है
जहां पर मुश्किले आपके
सामने घुटने टेकती है..!
जिंदगी में अपने शब्द
और समय बहुत सोच समझ कर ही
खर्च करना यह लौट कर नहीं आते..!!
life status in hindi
दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो!
जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो!!
खुशी एक ऐसी चीज है,
जो आपके पास नही हो, फिर भी…
आप दूसरों को दे सकते हैं।
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी खत्म नही होंगी।
रिश्तों में झुकना कोई बुरी बात नही…
सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए..!
दिन में एक बार उस इंसान से जरूर बात कर लो,
जो तुमसे बात करने के लिए पूरा दिन इंतजार करता है।
बहुत जरूरी है ज़िन्दगी में थोड़ा खालीपन, क्योंकि….
यही वो समय है जहां हमारी मुलाकात हमसे होती है।
कैसी लाइफ है यार, जिंदगी में
जिनके लिए कमाना पड़ता है
उनसे ही दूर जाना पड़ता है।
टूटा तो यहां हर परिंदा है
पर जो टूट कर दोबारा
खड़ा उठ सके वही जिंदा है!
रुक जाने का मतलब अंत है
और जिंदगी में आगे बढ़ते
रहना का मतलब अनंत है..!
best life quotes in hindi | बेस्ट लाइफ कोट्स
अच्छा दिखने के लिए नही
अच्छा बनने के लिए जिओ।
जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं।
और जो दुख में साथ दे, वो फरिश्ते होते हैं।
जिंदगी भी विडियो गेम की तरह हो गई है,
एक लेवल क्रॉस करो तो,
अगला लेवल और मुश्किल आ जाता है।
जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा,
मन को शांत रखकर सोचे,
तो हर परेशानी का हल निकलेगा l
कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,
बीते हुए पल लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का।
नसीब बन कर कोई ज़िन्दगी में आता है,
फिर ख्वाब बन कर आँखों में समा जाता है,
यकीन दिलाता है कि वो हमारा ही है,
फिर ना जाने क्यों वक़्त के साथ बदल जाता है।
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
ये क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
बेस्ट कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
जिंदगी में जो कार्य मुश्किल लगे,
उसे बार-बार रिपीट करने से,
कार्य आसान हो जाता है l
आप इतने छोटे बनिए कि हर व्यक्ति
आपके साथ बैठ सके और इतने बड़े
बनिए की आप जब उठे तो कोई बैठा ना रहे।
ज़िंदगी सिक्के के दो पहलू की तरह है,
कभी सुख है तो कभी दुख है,
जब सुख हो तो घमंड मत करना,
और जब दुख हो तो थोड़ा इंतज़ार करना।
तलाश जिंदगी की थी,
दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नही,
तज़ुर्बे बहुत मिले।
life status in hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
हौसला होना चाहिए,
बस जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
जिंदगी एक खेल की तरह है,
यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,
नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।
Life में कौन आता है ये Important नही,
आखिर तक कौन रहता है ये Important है।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
एक किसी के दिल में
और दूसरे किसी की दुआओं में।
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य,
गलत होकर खुद को सही साबित करना,
उतना मुश्किल नहीं,
जितना सही होकर सही साबित करना है।
जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,
उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए l
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी
जीवन में सुख, आनंद मिले तो शुक्र करो,
ना मिले तो सब्र।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,
जिनके हाथ नहीं होते।
भाग्यशाली वो नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वो होते हैं जिन्हें जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं..
जिंदगी हर किसी को अपना बुरा वक्त बदलने के लिए,
दूसरा मौका देती है,
उसे हम कल कहते हैं l
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना आसान है।
मिल सके आसानी से,
उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,
जो मुकदर में लिखा ही नहीं।
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।
एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
2 line quotes on life in hindi
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
लोग कहते हैं पैसा रखो,
बुरे वक्त में काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो,
बुरा वक्त ही नहीं आएगा।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के प्रेम और विश्वास का नही!!
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
ज़िन्दगी के हर एक मोड़ पर जीना होगा
सुख हो या दुख मुस्कुराते रहना होगा।
हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा नही होता….
कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं।
ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।
two line life quotes in hindi | कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी
जो गिरकर संभल जाता है,
वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये,
जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नहीं रहते है।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना,
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है,
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है l
हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life, और उनमें से हंसकर
बाहर आना Art of life!
सत्य आपकी परीक्षा ले
सकता है लेकिन आपको कभी
जिंदगी में हारने नहीं देगा..!
बेहिसाब गम में खुश
रहने की कोशिश जारी है
जरूरते तो हल्की सी है यार
बस ख्वाहिशे जिंदगी पर भारी है.!!
जरूर मुकर गए होंगे लोग जवान देकर
वरना आज कागजों की जरूरत नहीं पड़ती..!!
life quotes in hindi 2 line | positive लाइफ कोट्स
जीवन केवल एक अनुभव है,
ना कुछ उससे अधिक और ना कुछ उससे कम।
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो तब तक हरा नही सकती।
समय इंसान को सफल नही बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
अगर पैसे और संबंध
दोनों में से एक को महत्व देना पड़े,
तो जनाब संबंध बचाना,
पैसे तो आते जाते रहेंगे।
हजार चाहने वालों से
एक “निभाने” वाला बेहतर है।
अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती।
इस संसार में वक्त ही
सबको बराबर मिलता है
बाकी सब का ग्राफ
कम ज्यादा होता है..!
क्यूट लाइफ कोट्स इन हिंदी
पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है।
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,
तो धोखा भी देती हैl
परिणाम जो भी हो पर कोशिश लाज़वाब होनी चाहिए।
जो इंसान खुद को
बदलता है वही जिंदगी
को सही मायने में जीता है..!
समझ ना आया ज़िन्दगी ये तेरा फैसला,
एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ तो कहती है,
वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
हमने भी उन लोगो
से दिल लगाया
जिन्होने कभी हमे
दिल से ही नही लगाया..
life thoughts in hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,
तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है
और “कौन” हाथ पकड़ कर।
हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए,
दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है।
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आतीं..
जिस इंसान की बहाने
बनाने की आदत होती है
उसे ही असफलता
और निराशा घेरती है..!
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं!
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,
की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी उसी की है,
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए,
परखने का नही।
अगर ये हमें डुबाती है तो
तैरना भी यही सिखाती है
ये जिंदगी है साहब परीक्षा लेने के
बाद ही तजुर्बे का फल देती है।
जो इंसान अकेले
चलने में यकीन रखता है
वही सफलता की
ऊंचाई पर पहुंचता है..!
जिंदगी कुल्फी की तरह है
इसके टेस्ट का आनंद उठाओ
इसे यूं ही वेस्ट मत करो..!!
बाहर कितना भी बड़ा पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
पर इंसान को अंदर से मजबूत होना चाहिए।
जीवन में सही समय कभी नही आता है,
जब आप शुरुआत कर देते हैं वही सही समय होता है।
कोई हाथ से छीन कर ले जा सकता है,
पर नसीब से नही।
“हारना मंजूर है मुझे पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा।”
साहब घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
two line life quotes in hindi | ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,
तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।
क्यों डरते हो जिंदगी में क्या होगा,
जो भी होगा तजुर्बा ही होगा!
ईमानदारी जिस
इंसान के पास होती है
रब की रहमत
उसके साथ होती है..!
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
ज़िंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने के भी और चुप रहने की भी.!!
जो व्यक्ति अपने विवेक
का सही उपयोग करता है
वही इंसान अपने लक्ष्यो
को हासिल करता है..!
जो समय पर साथ दे वही अपना है,
बाकी सब सपना है.!!
जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।
हम आशा करते है की आपको Life Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।