Emotional Shayari in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन इमोशनल शायरी स्टेटस अक्सर जिंदगी हमें ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। जहाँ हम खुद को अकेला और तन्हा महसूस करने लगते हैं। इसलिए इस इमोशनल परिस्थिति में आपका मनोबल बढ़ाने के लिए आपके दुःख को कम करने के लिए हम आपके लिए लाये है एक से बढ़िया एक Sad Emotional Shayari , Emotional Shayari in Hindi , Emotional sad shayari for whatsapp शायरी जो आप पढ़ कर अच्छा महसूस करेंगे।
Emotional Sad Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी इन हिंदी
तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की,
हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे
की था कोई जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता..!
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे !
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना
सीख लो, मोहब्बत जितनी भी सच्ची
हो साथ छोड़ ही जाती है
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था
पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था।
जिन रास्तों पर चला करते थे हम
उनका हाथ थामे,आज वही रास्ते उन
की झूठी यादें ताजी करती हैं।
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया.
emotional 2 line sad shayari hindi
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,तुम
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती.
मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया है
जब से इन तन्हाइयो से
मैंने रिश्ता जोड़ लिया है.!!
अक्सर रिश्ते निभाने वाले अकेले पड़ जाते हैं
कोई उनका भी साथ दो जो रिश्ता निभाते हैं..!!
बचपन में कहानी सुन कर सोते थे
आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते हैं।
वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है
वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी
और की तलाश में।
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर
नहीं फायदा देखकर किया जाता है।
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे !
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के
साथ मत खेलो, क्योंकि जब दिल टूटता है
तो लोग टूट जाते हैं।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
बदलते मौसम की
बात ना करें मैने तो इंसानों
को रंग बदलते देखा है !
तेरी जुदाई में इस तरह हम तड़पते हैं
कि जैसे टूटकर बादल घने बरसते हैं..!!
तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं
ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे
बताया भी नहीं।
मेरी आँखों को तब आराम आया,
जब मेरा महबूब सदा के लिए मेरे पास आया !
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं,
तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए !!
emotional shayari 2 line
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!
जब लोग छोड़ कर चले जाते है,
तो वो तभी लौट कर आते है,
जब उन्हें कोई मतलब होता है.
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा
खिलौना हूँ,जो रोज़ जोड़ती है मुझे
फिर से तोड़ने के लिए.
ना आंसुओ से छलकते है
ना कागज़ पर उतारते हैं
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो
बस भीतर ही भीतर पालते है।
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में
बेनाम हो गए..!
इमोशनल शायरी स्टेटस
जानी पहचानी सी इस दुनिया में
कुछ अनजान से रह गए
ना चाहकर भी खुद में ही गुमनाम से रह गए..!!
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू
करदे तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी
हो गई है।
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं
करते जब हम अकेले हो बल्कि,उस
वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं.
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू
भी नही देखा करता था, अफसोस आज
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है.
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है !
बस एक वही मेरी ठहराव थी,
मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !
दुनिया का यही दस्तूर है साथ
वह तक मतलब जहा तक।
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है !
खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।
Heart Touching Emotional Shayari
काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे
फिर दूर जाने का गम भी ना होता..!
आज हर इंसान के पास ई-मेल है लेकिन
एक इंसान का दूसरे इंसान से
कोई मेल नहीं है..!!
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी
मिलते हैं, जिन्हें हम पा नही
सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं.
अपने जज्बातो की कदर कीजिए
जनाब सुना है लोग यहां
अल्फाजो से खेला करते है..!
मेरी किस्मत मे नही लिखा था तुम्हारा साथ
फिर भी खूबसूरत था मेरे हाथो मे तुम्हारा हाथ !
दिल डरता है अब शिकायतें करने से
लोग गलती सुधारने की जगह छोड़ना
ज्यादा बेहतर समझते हैं।
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम
लगते हैं प्यार में अक्सर वही बेवफा
निकलते हैं।
लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं,
सोच रहे हैं हम कि,
दिल रखना ही छोड़ देते हैं
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता !!
love shayari emotional
अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो।
मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नही होता
दोस्तो ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नही होता !!
दर्द की शाम है आंखों में नमी है हर
सांस कह रही है सिर्फ तेरी कमी है !
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की !
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही
बस कोई था जिससे यह उम्मीद नही थी !
तेरे इश्क को पाना मेरे
मुकद्दर में नही तेरी चाहत
शायद मेरी किस्मत में नही !
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम
तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख लेते तो
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता
2 line sad love shayari | लव इमोशनल शायरी
हर पल तुम्हारी याद आती है !
किसी पल तुम भी आओ न !
मुझसे ना पूछना किस हाल में हूं मैं
बात सीधी सी है बेहाल में हूं मैं..!!
लकी होते है वो लोग,
जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में,
भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं !
वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नही !
इमोशनल शायरी डाउनलोड
यह सुनी सुनी राते बहुत सताती है
हर वक्त सिर्फ तुम्हारी याद आती है !
तेरे इश्क की जुदाई में
हम इस कदर टूटने लगे है
जैसे पतझड़ में पेड़ो
से पत्ते गिरने लगे है..!
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा
करो तो रुलाते हैं।
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,
जब कोई अपना ही नहीं समझता,
तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा,
लगने लगी है तुम्हारे बिना !
खुशी में इंसान
दूसरों को ढूंढता है
और तन्हाई में खुद को..!
sad love shayari 2 line | इमोशनल शायरी हिंदी
सोच समझ कर खोना मुझे
में तुम्हे दोबारा नहीं मिलूंगा।
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह !
किसी के प्रभाव मे आकर
अपना अच्छा स्वभाव मत छोड़ना !
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा
नहीं मिलेगा।
जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के
पीछे हंसी होती है
कभी-कभी आंसू में
छुपी एक खुशी होती है..!!
तुमने जो किया मेरे साथ,आज
तक दिल को यकीन नहीं हो रहा।
इमोशनल शायरी स्टेटस
संस्कार ही ऐसे हैं हमारे
दिल से उतरे हुए लोगों से भी
बात करने की तमीज नहीं भूलते..!!
तेरी याद आई है आंखे भर गई,
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !
कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को, जिसे
मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है।
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त
देने से लोग आपको गिरा हुआ
समझने लगते है !
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !
हंसते हुए जो रोया होगा,यकीं मनो
बहुत कुछ उसने खोया होगा।
उम्र कैद सी लगती है जिंदगी,
जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।
उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है.!!
निभाने वाले रास्ते ढूंढते हैं और
छोड़ने वाले बहाने..!!
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को !
बात मोहब्बत की है वरना हम
को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Emotional Sad Shayari in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।