Akelapan Shayari In Hindi – दोस्तों हमारी ज़िन्दगी में कई बार ऐसा वक़्त आता है जब हम बहुत अकेलापन महसूस करते है। और अगर आप अपनी जिंदगी में किसी वजह से अकेले है और अकेलापन महसूस कर रहे हैं। तो आज हम इसी अकेलापन को दूर करने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन akelapan status in hindi, sad akelapan shayari, अकेलापन शायरी, अकेलापन स्टेटस, और हम उम्मीद करते हैं यह अकेलापन शायरी आपको काफी पसंद आएंगे
Akelapan Shayari in Hindi | अकेलापन शायरी हिंदी
जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!
इंसान सिर्फ एक कारण से
अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे
गलत समझने लगते हैं !!
रिश्तों के बाजार में आजकल
वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं
जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं !!
अजीब है मेरा अकेलापन
ना खुश हूँ ना उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ !!
जो इंसान हमेशा सच का साथ देता है
वह हमेशा अकेला ही होता है
akelapan shayari hindi
कौन कहता है जनाब ये
अकेलापन खलता है
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो
खुद का साथ भी भाता है !!
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है।
प्यार में इंसान तन्हाइयों का शिकार हो जाता है
क्योंकि प्यार का रास्ता ही तन्हाइयों से होकर जाता है !!
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया !!
किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम
लोग चेहरे के हसी देख बहुत खुश समझते हैं !!
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
अकेले कैसे रहा जाता है,
कुछ लोग यही सिखाने…
हमारी ज़िन्दगी में आते है।
बड़े शौक से छोड़ा था
उसने मुझे अपने हाल पर
मगर इन आंखों में शायद
अब भी तेरा इंतजार बाकी है.!!
akelepan ki shayari
मेरा अकेलापन ही मेरा साथी हैं,
मुझे किसी और की ज़रूरत नहीं,
क्या करे किसी से रिश्ता जोड़ कर,
जब की मुझे जिंदगी में और दर्द की ज़रूरत नहीं।
मैं लोगों से नफरत नहीं करता,
बस अकेलापन अच्छा लगता है।
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को
यु आज़माया हैं
मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को
दूर नहीं कर पाया हैं !!
मेरी तन्हाई देखकर
उदासियां भी रो पड़ी
जब मुस्कुराने की कोशिश की
तो मेरी गुस्ताखियां रो पड़ी !!
कभी सोचा नहीं था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी मैं हूँ ना !!
अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
अकेलापन एक सज़ा सी है
लेकिन इसमें जीने में भी अपना
अलग ही मज़ा है!!
अजीब है मेरा अकेलापन,
ना खुश हूँ ना उदास हूँ,
बस खाली हूँ और खामोश हूँ।
akelepan ki shayari
अब सहारे की कोई बात मत कर
ऐ जालिम जिंदगी
मेरा अकेलापन ही काफी है
मुझे सहारा देने के लिए !!
अकेलापन एक सज़ा सी है
लेकिन इसमें जीने में भी अपना
अलग ही मज़ा है !!
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
किसी को अहसास दिलाने के लिए
बिछड़ा न करो
वरना वक़्त उसे आपके बगैर ही
जिना सीखा देगा !!
यह अकेलापन का
सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का
बादल हट जाएगा..!
धोखे से डरते हैं इसीलिए
आज भी अकेले रहते हैं।
भरोसा रखना मेरी वफाओं पर
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं !!
akelapan quotes in hindi
उदासियों का ये मौसम बदल भी सकता था
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था।
अकेलापन क्या होता है कोई ताजमहल से पूछे,
देखने के लिए पूरी दुनिया आती है लेकिन रहता कोई नही।
जीवन में अकेले रहना
इतना आसान भी नहीं।
जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा
अहमियत देते है ना
एक समय ऐसा भी आता है
जब वही इंसान आपको अकेला
छोड़ कर चला जाता है !!
अकेलेपन का स्टेटस
जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है !!
आज जो इस अकेलेपन
का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को।
अगर मजबूत बनना चाहते
हो तो अकेले लड़ना सीखो।
ये अकेलापन मुझे भाने लगा अब,
करीब जाना मुझे चौकाने लगा अब।
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!
अकेलापन शायरी
मै तेरे इंकार की वजह जान गया
तेरी खामोशियो को मैं पहचान गया..!
कभी-कभी बहुत सी बातें करनी होती है
मगर कोई सुनने वाला नहीं होता !!
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है,
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
किसी के साथ रहकर दुखी
होने से बेहतर है, अकेलापन।
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने !!
तेरी आंखों में आंसू ना देख सका
मैं सारी रात चैन से ना सो सका..!
वो अकेला चाँद है आसमा मे
जो तेरी तरह है हजारो मे
मगर वो चाँद अकेला है
मेरी तरह उन सितारो मे !!
अकेलापन शायरी हिंदी
क्या कहें जनाब कि
अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर
यू ही वक्त गुज़र जाता है।
हमेशा सही का साथ दो, भले
ही आप अकेले ही क्यों न हों।
Akelapan shayari two line
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह…
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे
दिल्लगी में दिल लगा बैठे
सारा चैन-ओ-सुकून गंवा बैठे
बहुत देख ली महफिलें इश्क की
अब तन्हाइयों के आगोश में आ बैठे !!
अकेलापन स्टेटस इन हिंदी
ख़ुद पर मुझे यक़ीन तो है इतना
कि रोएगा वो सख़्श
मुझे फिर से पाने के लिए !!
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।
थक गया हूँ मैं अकेलेपन
से प्यार करते करते।
sad akelapan shayari
अब नींद से कहो हम से
सुलह कर ले फ़राज़
वो दौर चला गया जिसके लिए
हम जागा करते थे !!
ख़ुद पर मुझे यक़ीन तो है इतना
कि रोएगा वो सख़्श
मुझे फिर से पाने के लिए!!
ख्वाब बोया है मैंने और
अकेला-पन काटा है
इस प्यार – मोहब्बत में यारो
घाटा ही घाटा है !!
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
दोस्तों हर किसी की एक कहानी होती है
किसी की पूरी तो किसी की अधूरी होती है !!
हम तो बस अकेले चुपचाप रहते हैं
लेकिन लोगों को हम घमंडी लगते हैं।
यह अकेलापन का
सफर भी कट जाएगा
जिस दिन गम का
बादल हट जाएगा..!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको अकेलापन शायरी इन हिंदी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।