Badalte Rishte Quotes In Hindi – दोस्तों रिश्ते जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होते है प्यार और भरोसे का दूसरा नाम ही रिश्ता हैं अच्छे और सच्चे रिश्ते हमारे हर सुख दुःख में साथ देते हैं चाहे हालात कैसे भी हो। लेकिन हर समय किसी भी रिश्ते में ऐसा मोड़ जरुर आता है जहाँ रिश्ते हमें बदलते हुए नजर आते हैं इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बदलते रिश्ते कोट्स लेकर आये है और हम उम्मीद करते हैं कि यह badalte rishte quotes, badalte rishte shayari आपको काफी पसंद आएगी
Badalte Rishte Quotes In Hindi | बदलते रिश्ते शायरी इन हिंदी
वो रिश्ता कभी नहीं टूट सकता
जिसे निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो
मुझे मलूम है मेरा मुकाबला तुम नहीं
लेकिन मेरी तकदीर से छुप कर मेरे एक बार हो जाओ
आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से
कोई दुआ माँग लीजिये अपने प्यार और
यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये
साड़ी ज़िंदगी रखा रिश्तों का भरम
कोई अपने शिव अपना ना मिला
रूह से जुड़े रिश्ते पर फरिश्तों के पहरे होते हैं
कोशिश कर लो तोड़ने की और ये गहरे होते है
पल्को की जंजीरो में तेरी तस्वीर छुपाई
हाथो की लकीरो में तेरी तकदीर सजाई
नए नए रिश्तों में नयी नयी सी महक साथ है
अब कौन कितनी देर महके ये वक़्त की बात है
थोडा संभल कर चलना जी
रिश्तों की कश्तियाँ अक्सर
गलतफहमियों के हलके
झोकों से ही डगमगा जाती है
कैसी अजीब दास्तां है रिश्तों की
कभी एक सच हज़ारों झुठ पर
भारी पड जाता है
तो कभी एक झूठ लाखों सच पर
सब कुछ जानकर भी
अंजान बनकर रहता हूँ
अंजान बन कुछ रिश्ते
निभा लिया करता हूँ
बदलते रिश्ते शायरी इन हिंदी
रिश्तों के लिए वक़्त निकाला जाता है
वक़्त निकालने के लिए रिश्ते नहीं बनाए जाते
अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो
तो कोई भी रिश्ता नाकाम नहीं होता
इरादे सही होना चाहिए रिश्तों में
यहाँ गलती तो सबसे होती है
रिश्तों को वक़्त दो प्यार
भी रहेगा और साथ भी
कुछ रिश्तों के नाम नही
होते वो सिर्फ नाम के होते हे
क्यों है ये रिश्ते धूप की तरह
लगते हसीन है पर है झूठ की तरह
चाहा किजिए चाहे जितना जी जान से
चलते चलते वही हमराह बदल जाते हैं
मिट्टी के घरौंदों में भी सुकूँ था बहुत हमें
पक्के मकानों के त्यौहार बदल जाते हैं
कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते है
पूरे हो जाने से उनकी एहमियत कम हो जाती है
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन नहीं करें
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते है
मीलो के फासले भी क्या खूब होते है
यकीन मानो दूर के रिश्ते दिल क़रीब होते है
Badalte Rishte shayari In Hindi
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है
जिस प्यार को देख कर जलते हैं ये दुनियां वाले
तेरे से मुहब्बत करने की बस वो एक अदा मांगी ह
मुस्कान के भी कई किरदार बदलते हैं
ये आँसू ही हैं जो रिश्ते संभाले बैठे हैं
रिश्ते में ख़ुशी तो पैदल साथ चलने से भी होती है
सिर्फ़ बड़ी गाड़ी से रिश्ते महफ़ूज नही होते
ख्वाहिश सबकी है कि रिश्ते सुधारें
पर चाहत सबकी ये है कि शुरुआत उधर से हो
कुछ रिश्तों के धागे इतने कच्चे होते हैं
शक की एक सुई से कट जाते हैं
रिश्ते निभाना हर किसी के बस कि बात नहीं
अपना दिल भी दुखाना परता है
किसी और की ख़ुशी के लिए
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है
पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में एक ठहराव लाते है
छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते
कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं
उनके नाम नही होते
सच्चा रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए
कल हो सकता है तुम्हारे पास समय तो हो
लेकिन रिश्ते ही नहीं हो
ज़िन्दगी में रिश्ते बनाने की कोशिश न करो
कोशिश करो कि रिश्तों में ज़िन्दगी बनी रहे
अजब है रँग-ढँग इस सँसार के भी यारों
जीने मरने के यहाँ संस्कार बदल जाते हैं
किस बात का हो रहा अब रंज तुझे नीत
बदलने वाले यहाँ बिंदास बदल जाते हैं
कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते है
एक दिन मिलने के लिए
महीनों इंतज़ार में बिताए जाते है
बहुत समझदार हो गए हैं
लोग रिश्ते वही तक रखते है
जहां तक जरूरत होती है
सच्चा रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए
कल हो सकता है आपके पास समय तो हो
लेकिन रिश्ते ही नहीं हो
कुछ लोग रिश्ते मुस्कुराकर निभा जाते हैं
हम उनमें से हैं जो गम में भी साथ नहीं निभा पाते हैं
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते
वक्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते
हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते
हर रिश्ते में बेवफाई ही नहीं होती
समझौतों की भीड़भाड़ मैं सबसे रिश्ता टूट गया
इतने घुटने टेके हमने आखिर घुटना टूट गया
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते
वक़्त के साथ जज़्बात बदल जाते हैं
ताकते ताकते दिन रात बदल जाते हैं
Best Badalte Rishte Quotes In Hindi
मुलाकातें जरूरी हैं
अगर रिश्ते निभाने हैं
लगाकर भूल जाने से तो
पौधे भी सूख जाते हैं
जब किसी रिश्ते की
बुनियाद माफी ही रह जाये
तो बेहतर है उसे
पूर्ण विराम दे दिया जाए
अब फिक्र नहीं रही रिश्तों की
अजब सा ये जमाना है
यहाँ हर शख्स तो पैसों
की मोहब्बत में दिवाना है
हम ही ना देख पाए हमारा कसूर था
मौसमों के साथ इंसान बदल जाते हैं
रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है
ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है
एक पल की सावधानी से चहक जाती है
फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में
जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में
ना कोई किसी से दूर होता है
ना कोई किसी के करीब होता है
प्यार खुद चल कर आता है
जब कोई किसी का नसीब होता है
ना कोई किसी के पास होता है
ना कोई किसी के दूर होता है
प्यार खुद चलकर आता है
जब कोई किसी का नसीब होता है
कुछ पत्थरो में फूल खिल जाते हैं
कुछ अनजाने भी अपने बन जाते हैं
कुछ लाशो को कफन नसीब नहीं होता
तो कुछ लाशो पर ताजमहल बन जाते हैं
इरादे सही होना चाहिए रिश्तों में
यहाँ गलती तो सबसे होती है
रिश्तों को वक़्त दो प्यार
भी रहेगा और साथ भी
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है
कितनी ही शिद्दत से निभा लो तुम रिश्ता
बदलने वाले बदल ही जाते है
जीत की आदत अच्छी होती है मगर
कुछ रिश्तों में हार जाना ही बेहतर होता है
जहां रिश्ते हवाओ की तरह बहने के आदी हो
वहां अपने तो होते है पर अपनापन नहीं होता
हम ने भी चाहा हर मंजिल करीब हो कर
हर वक्त आप का साथ नसीब हो पर
वहां खुदा भी क्या करे जहां इंसान खुद बदनाम हो
रिश्ते जो भी टूट जाते हैं
वो रिश्ते दुबारा नहीं जुड़ा करते
जिस तरह मुरझाए हुए फूल वापस नहीं खिलते
नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरा ही लिखा होता है
लेकिन उनकी यादें
बहुत खूबसूरत होती है
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई
ना हो तो समझ लेना की
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से
निभाया जा रहा है
सबसे बेस्ट वो रिलेशनशिप है जिसमें
एक दूसरे से कोई बात ना छुपाई जाए
खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिले
तलाश तो उसकी है जो ख्याल भी रखा करो
कम से कम इतनी आज़ादी तुम देना किसी को
की तुम्हारा प्यार उसे कभी बंधन ना लगे
तू शायद मुझे भूल गई होगी लेकिन
मेरे मोबाइल का लोक आज भी तेरे नाम से खुलता है
नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती हैं
कुछ रिश्तो कि ऐसे भी सुरुआत होती हैं
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी मे साथ दे
रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है
भुले सब कुछ जिन अपनों के ख़ातिर
उन्हीं दरों के अक्सर राह बदल जाते हैं
तुझे मिला नहीं हमसा कोई
हमें मिला नहीं तुझसा कोई
ये तो किस्मत की बात है
की हमारी नजर में इस कदर बसा नहीं कोई
अपने गमो की यूं नुमाइश ना कर
अपने नसीब की यूं अजमाइस ना कर
जो तेरा है तेरे दर पर खुद आएगा
रोज उसको पाने की ख्वाहिश ना कर
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर
जो होना है वो हो कर रहेगा
तू फिकर में अपनी हसी बरबाद ना कर
बड़ी छोटी सी है ये जिंदगी
इसमें कैसे शिकवे कैसे गिले
कुछ रिश्ते पुराने रफ़ू किए
कुछ ताल्लुक़ मैंने नए सिले
बिना ग़लती के हाथ जोड़ते
और पैर पकड़ते देखा हैं
रिश्तों को बचाने के लिये लोगों
को कितना कुछ करतें देखा हैं
मुलाकात जरुरी हैं
अगर रिश्ते निभाने हो
वरना लगा कर भूल जाने से
पौधे भी सूख जाते हैं
बहुत समझदार हो गए हैं
लोग रिश्ते वही तक रखते है
जहां तक जरूरत होती है
रिश्ते उन्हीं से निभाओ जो
निभाने की ओकात रखते हो
क्यूंकि जरूरी तो नहीं कि
हर दिल काबिल-ए-वफा हो
जो रिश्ते टूट जाते हैं
वो दुबारा जुड़ा नहीं करते
जैसे मुरझाए हुए फूल
दुबारा खिला नहीं करते
सच्चा प्रेम तो वो है जिसमें
दूर रहने के बाद भी
हर पल हृदय में उसी
इंसान का ख्याल रहता है
तेरा ना मिलना मेरा नसीब में न सही
लेकिन ऐ सनम
मेरी किस्मत में लिखा है तुझे टूट के चाहना
वहम मत पालो की सब रिश्ते
खास होते है कुछ अपने
दिखने वाले भी धोखेबाज होते है
जब हमे कोई अपना
कहने वाला मिल जाता है
तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत हो जाती है
सच्चा रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए
कल हो सकता है आपके पास समय तो हो
लेकिन रिश्ते ही नहीं हो
कौन कहता है की आदमी
अपनी किस्मत खुद लिखता है
अगर ये सच है तो किस्मत में दर्द कौन लिखता है
रिश्ते मन से बनते है बातों से नहीं
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी
अपने नही होत और कुछ
शांत रहकर भी अपने बन जाते हैं
हम तो हर एक को अपना रिश्ता बनाते गए
जहां से गुजरे अपनी याद छोड़ गए पर
किस्मत का लिखा भी अजीब है
गुनेगर कोई और हम साजा पाए गए
फूलों में रह कर कलियों को चाहु
शायद ऐसी मेरी तकदीर नहीं मैं
भी प्यार पऊ किसी का
शायद मेरे हाथों में वो लकीर नहीं
तन्हा था दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई नहीं मेरी तकदीर में
एक दिन आप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया
तो लगा कुछ तो खास था हाथों की लकीर में
नसीब में कुछ रिश्ते
अधूरा ही लिखा होता है
लेकिन उनकी यादें
बहुत खूबसूरत होती है
उलझ सी गई है ज़िन्दगी भी
अब तो उलझे से रिश्तों को सुलझाने में ही
रिश्तों को तो बेवजह नाम रखा है
निभाने वाले तो बिना किसी रिश्तों
के भी रिश्ते निभा जाते है
चला गया जो एक बार लौट कर ना आऊंगा में
ये जिंदगी एक दिन बदल जाऊंगा मैं
बदलते लोगबदलते रिश्ते और बदलता मौसम
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है
तेरे बदलने का दुःख नहीं मुझको
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ
बदलते रिश्ते और बदलते लोग बहुत देखे हैं
ताउम्र काश कोई ठहर कर भी देखता
जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ रिश्ता
और भरोसा दोबारा नहीं मिलता
रिश्तों को तो बेवजह नाम रखा है
निभाने वाले तो बिना किसी रिश्तों
के भी रिश्ते निभा जाते है
जब रिश्ते दिल से बनते हैं तो वो कभी
खत्म नहीं होते पर दिमाग से बनाये गए
रिश्तों की उम्र ज्यादा लम्बी नहीं होती
सच्चे प्रेमी की यही पहचान है
गिले शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है
एक शख्स ही काफी होता है
गम बाँटने के लिए महेफिलों में
तो सिर्फ तमाशे बनते है
अपना कहने से कोई अपना नहीं हो जाता
अपना वही होता है
जिसे दिल से अपनाया जाता है
कितने चालाक है कुछ मेरे अपने भी
तोहफे में घड़ी तो दी
मगर कभी वक़्त नही दिया
जिंदगी भर याद रहता है
मुश्किल में साथ देने वाला
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला
रिश्ते वो नहीं जिसमे रोज बात हो
रिश्ते वी भी नहीं जो हरपल साथ हो
रिश्ते तो वो होते हैं
जिसमे कितनी भी दूरी हो
फिर भी दिल में उनकी याद ही
ज़िन्दगी तब बेहतर होती है
जब हम खुश होते हैं
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी
तब बेहतरीन हो जाती है जब
हमारी वजह से सब खुश होते हैं
बहुत आगे तक चलते हैं वो रिश्ते
जो दिल से जुड़े होते हैं
भले रहे कितने भी दूर
पर दूर रहकर भी वो
दिल के बहुत करीब रहते हैं
मैं जितना लोगों को समझता गया
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया
जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है
जो वादा नहीं करते लेकिन निभाते बहोत कुछ है
जहा सफाई देनी पड़ जाये हर
बार वो रिश्ते गहरे नहीं होते
हाँ बदल जाऊंगा मैं
हर रिश्ता वक्त के साथ बदलता है
मैं भी बदल जाऊंगा
हाँ थोड़ा वक्त लगेगा पर सँभल जाऊंगा मैं
बेमतलब के रिश्तों को भी मैंने दिल से निभाया था
कुछ खास थे उन्हें दिल मे बसाया था
अब में भी वक्त की यारी निभाउंगा
अब अपने खास रिश्तों से भी मुँह मोड़ जाऊंगा मैं
हूँ अभी सवाल से उलझा मैं
एक दिन सुलझ जाऊंगा मैं
हूँ तेरे हर रूप से वाकिफ अभी
एक दिन अजनबी से पेश आऊंगा मैं
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Badalte Rishte Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगी कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।