Close Menu
    Categories
    • Alone Quotes
    • Automotive
    • Birthday Wishes
    • Breakup Quotes
    • Buddha Quotes Hindi
    • Business
    • CBD
    • Digital Marketing
    • Education
    • Emotional Quotes
    • Family Quotes
    • Fashion
    • Finance
    • Friendship Quotes
    • Game
    • Good Morning Quotes
    • Good Night Quotes
    • Health
    • Heart Touching Quotes
    • Law
    • Life Quotes
    • Lifestyle
    • Love Quotes
    • Money Quotes
    • Motivational Quotes
    • Nature Quotes
    • Personality Quotes
    • Positive Thinking Quotes
    • Quotes In Hindi
    • Relationship Quotes
    • Sad Quotes
    • Smile Quotes
    • Sorry Quotes
    • Technology
    • Uncategorized
    • Whatsapp Status
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Quotes Life Hindi
    • Home
    • Emotional Quotes
    • Love Quotes
    • Motivational Quotes
    • Quotes In Hindi
    • Relationship Quotes
    • Whatsapp Status
    • Contact Us
    Quotes Life Hindi
    Home»Breakup Quotes»100+ Breakup Quotes In Hindi | ब्रेकअप कोट्स हिंदी में
    Breakup Quotes

    100+ Breakup Quotes In Hindi | ब्रेकअप कोट्स हिंदी में

    JackyBy JackyFebruary 18, 2024Updated:April 18, 2024No Comments10 Mins Read
    Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    100+ Breakup Quotes In Hindi | ब्रेकअप कोट्स हिंदी में
    Share
    Facebook Twitter LinkedIn Pinterest Email

    Breakup Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन ब्रेकअप स्टेटस अगर आपका ब्रेकअप हुआ है तो हम आपके दर्द का अंदाजा लगा सकते हैं। आप नीचे दिए गए Breakup status in Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने मन को हल्का कर सकते हैं। Aestheticsymbolslist और हम उम्मीद करते हैं आपको Breakup Quotes काफी पसंद आएंगे,

    Breakup Quotes In Hindi | Breakup status in Hindi

    सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
    जब बिना किसी गलती के लोग,
    हमें गलत समझ लेते हैं,
    और साथ छोड़ देते हैं।

    जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
    थोड़ा रुलाती है और थोड़ा हसाती है,
    खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
    क्योंकि अँधेरे में तो,
    परछाई भी साथ छोड़ जाती है.

    वक्त बदल जाने से इतना तकलीफ़ नहीं होती,
    जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

    कितना अनजान था मैं मोहब्बत में
    उसके लफ्जों के जाल को
    मोहब्बत समझ बैठा..!!

    किस्मत और दिल की आपस में
    कभी नहीं बनती,
    जो लोग दिल में होते है,
    वह लोग किस्मत में नहीं होते।

    किसी को तुम दिल से चाहो,
    और वो तुम्हारी कदर न करे,
    वह उसकी  Shayaricollection बदनसीबी है,
    तुम्हारी नहीं..!!

    ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
    काश दिल भी मान लेता की सब सपना था.

    एक बात याद रखना जैसे तुम आज
    सबसे ज्यादा वक्त दे रहे हो उसी के
    पास एक दिन तुम्हारे लिए वक्त नहीं होगा।

    कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता बस
    निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए.

    किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो
    हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ
    बैठते हैं।

    बहुत गुमनाम होते हैं मोहब्बत के रास्ते
    हर किसी को इसमें मंजिल नहीं मिलती..!!

    तुम्हारे ना होने से मुझे फर्क पड़ता है,
    अगर इस बात से तुम्हे फर्क पड़ता,
    तो हम साथ होते। Biosaam

    breakup sad quotes in hindi | ब्रेकअप स्टेटस हिंदी

    आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की
    लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं.

    शक नहीं फिक्र करते हैं तुम किसी
    और के ना हो जाओ इस बात से डरते हैं।

    खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस
    दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

    ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
    काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।

    बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
    पहले पागल किया, फिर पागल कहा,
    फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।

    कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
    और कुछ लोग भरोसा करके रोते है। 

    usapulsnetwork

    बडे अजीब है यह जिंदगी के रास्ते,
    अनजाने मोड पर कुछ लोग प्यारे बन जाते है,
    मिलने की खुशी दे या ना दे,
    बिछडने का गम ज़रूर दे जाते है.

    मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे,
    उस वक़्त बहुत याद आएगी,
    जब तुम्हे हँसाने वाले कम,
    और रुलाने वाले ज़्यादा मिलेंगे !

    सुना है प्यार करने वाले अजीब होते है,
    खुशी के बदले गम नसीब होते है,
    मेरे दोस्त मोहब्बत ना करना कभी,
    क्योंकी प्यार करने वाले बडे बदनसीब होते है.

    वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
    जो आज हमे देख कर उदास होते है,
    वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!

    छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
    जब लोग बदल सकते है तो,किस्मत क्या चीज है।

    लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं,
    वक्त आने पर रिश्ता तोड़ देते हैं,
    हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके,
    ना जाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं।

    breakup status in hindi | ब्रेकअप व्हाट्सएप स्टेटस

    कुछ दर्द ऐसे होते है,
    जिन्हे सिर्फ सह सकते है,
    कह नहीं सकते।

    टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
    क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

    टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल
    के रखते हैं, तो इस टूटे हुए दिल को
    हम भला किसी को क्या देंगे।

    हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि
    रोता तो हर कोई है, क्या हम सब के हो जाएँ.

    जब हालात और किस्मत खराब हो
    तो बहुत कुछ सुनना और सहना
    पड़ता है।

    नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा
    जा इजाजत है ज़माना आजमा ले..!!

    तुझे देखने के लिए तरस जाते हैं
    तेरी यादों के साए मुझे हर पल सताते है..!!

    तैरना तो आता था हमें लेकिन,
    जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा,
    तो डूब जाना अच्छा लगा.

    मुझे भुलाकर वो खुश है
    तो शिकायत कैसी,
    और मै उसे खुश भी ना देखू
    तो मोहब्बत कैसी.

    sad breakup quotes in hindi

    एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
    तब तुझे एहसास होगा के,
    दिल का दर्द क्या होता है !

    दुःख तो अपने ही देते है,
    वर्ना गैरो को क्या पता की
    हमें तकलीफ़ किस बात से होती है।

    अंधेरों से दोस्ती कर ली है मैंने
    उजालों का सवेरा अब मुझे रास नहीं आता..!!

    तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने
    कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से..!!

    मूड ठीक करने कोई नहीं आता
    खराब करने के लिए लोगों का
    मेला लग जाता है।

    अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो,
    समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है.

    जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं
    अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं।

    कुछ लोग दिल के इतने करीब होते हैं
    कि छोड़ जाने के बाद भी
    तकलीफ देना नहीं छोड़ते..!!

    तकलीफ़ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
    मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं।

    हर धडकन मे एक राज होता है,
    बात को बताने का भी एक अंदाज होता है,
    जब तक ना लगे ठोकर बेवफाई की,
    हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता है.

    love breakup quotes in hindi

    दिल गुमसुम, जुबान खामोश,
    ये आँखे आज नम क्यों है,
    जो कभी अपना हुआ ही नहीं,
    उसे खोने का गम क्यों है.

    अफ़सोस तो है तेरे बदल
    जाने का मगर !
    तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना
    सीखा दिया !

    यह रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं ना
    बनते वक्त ही रुलाते हैं
    और बिगड़ते वक्त भी..!!

    शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
    दोनों में केवल एक ही फर्क होता है,
    शीशा गलती से टूटता है
    और रिश्ते गलतफहमी से।

    जो मोहब्बत तुमसे है ना वो
    कभी किसी और से नहीं होगी।

    अनजान सी दुनिया में भरोसा किस पर किया
    जाए, डरते हैं सब कहीं दिल टूट ना जाए.

    जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये
    तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है.

    अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,
    मुझे की जो मेरा हो गया वो,
    फिर किसी और का हो नहीं सकता.

    दूरियाँ जब बढ़ी,
    तो गलतफहमियां भी बढ़ी,
    फिर तो उसने वो भी सुना,
    जो हमने कहा भी नहीं.

    खुदा ने बड़े अजीब से,
    दिल के रिश्ते बनाए है,
    सबसे ज्यादा वही रोया है,
    जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है।

    किसी की याद में बार बार रोने से
    दिल का दर्द कम नहीं होता,
    प्यार तो तकदीर में लिखा होता है,
    तड़पने से कोई अपना नहीं होता।

    heart touching breakup quotes in hindi | ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी

    गजब का प्यार था उसकी उदास
    आँखों में महसूस तक ना होने दिया
    की, वो बिछड़ने वाला है.

    अक्सर उन लोगों के दिल टूटे होते है,
    जो सबका दिल,रखने की कोशिश करते है.

    कोई ऐसा पसंद करो जिसे तुम्हारे
    अलावा कोई और पसंद ना हो।

    वो किसी के खातिर हमे,
    भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
    हम भी तो भूल गए थे,
    सारा जहा उनके खातिर.

    कभी किसी को उतनी ही तकलीफ देना,
    जितनी बाद में खुद बर्दाश्त कर सको.

    हम लड़के हैं तो क्या हुआ रोना हमें भी आता है
    वह बात अलग है हम किसी के सामने
    जाहिर नहीं करते..!!

    आंखों में आंसू तभी आते हैं
    जब आप सच्चे हो और आपको
    समझने वाला कोई ना हो।

    दुनिया में संभलना हम भी जानते थे
    पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे
    हम अपना मानते थे।

    बार बार जिंदगी को आजमाया है हमने,
    हर पल हर लम्हा सिर्फ गम पाया है हमने,
    दिल के टुकड़े उसी ने किये है हमारे,
    दिल की गहराईयों मे जिनको बसाया है हमने.

    breakup motivation quotes in hindi | ब्रेकअप स्टेटस हिंदी

    मिले तो हजारों लोग थे,
    जिंदगी में, पर वो सबसे अलग था,
    जो किस्मत में नहीं था.

    जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
    पर किसी के भरोसे का फायदा कभी भी मत उठाना।

    ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
    दिलों को तोड़ देते हैं,
    तुम मंजिल की बात करते हो,
    लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

    खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा
    होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत
    रोना होगा।

    किसी के आने या जाने से जिंदगी
    नहीं बदलती बस जीने का अंदाज
    बदल जाता है।

    तुम सामने से गुजरो और मुझे फर्क ना पड़े
    बस जिंदगी से इतना सा हुनर चाहिए..!!

    love breakup status in hindi

    पास आकर सभी दूर चले जाते है,
    अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है,
    इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
    मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है.

    किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
    बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
    किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
    और लोगों को लगा की बदल गए हम.

    आज मैंने परछाईं से पूछ ही लिया,
    क्यों चलती हो मेरे साथ?
    उसने भी हँसके कहा,
    दूसरा कौन है तेरे साथ।

    एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में,
    और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में

    दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
    जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.

    सुकून अपने दिल का मैने खो दिया,
    खुद को तनहाई के समुंदर मे डुबो दिया,
    जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
    आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया.

    वो पत्थर कहा मिलता है,
    बताना जरा ए दोस्त,
    जिसे लोग दिल पर रखकर,
    एक दूसरे को भूल जाते है.

    heart touching breakup quotes in hindi

    दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
    जो रिश्तें दिल से निभाते हैं।

    वो किसी के खातिर हमे
    भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
    हम भी तो भूल गए थे,
    सारा जहा उनके खातिर..!!

    जाने वालों को बस एक ही
    बहाने की तलाश होती है

    हमे तो प्यार मे सिर्फ गम नसीब होते है,
    जिसे अपना बनाना चाहा,
    वो गैरों के करीब होते है,
    प्यार मे मिली हो वफा जिसे ऐ यारो,
    वो लोग भी कितने खुश नसीब होते है.

    किसी को चाह कर छोड़ देना बहुत आसान है,
    किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा,
    मोहब्बत किसे कहते है।

    दिल तेरे लिए धड़कता है और
    तुझे खबर ही नहीं।

    जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
    कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाए रखते हैं।

    उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही,
    तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नही,
    झूठ कहू तो सब कुछ है मेरे पास,
    और सच कहू तो तेरे सिवा कुछ खास नही.

    दोस्तों हम आशा करते है की आपको Breakup Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

    ये भी पढ़ें

    • 100+ इमोशनल शायरी
    • 150+ गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में
    • 150+ शुभ रात्रि सुविचार
    • 300+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
    • 150+ फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी में
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Jacky
    • Website

    Related Posts

    Comprar Seguidor Barato Traz Mais Visibilidade ao Seu Conteúdo

    June 14, 2025

    Why You Need Tapes To Digital AU and Tapes To Digital UK for Your Personal Archives

    May 6, 2025

    Fluted Laminates: A Unique Textured Finish for Wardrobes and Cabinets

    April 26, 2025

    Leave A Reply Cancel Reply

    Recent Updates

    Comprar Seguidor Barato Traz Mais Visibilidade ao Seu Conteúdo

    June 14, 2025

    Why You Need Tapes To Digital AU and Tapes To Digital UK for Your Personal Archives

    May 6, 2025

    Fluted Laminates: A Unique Textured Finish for Wardrobes and Cabinets

    April 26, 2025

    Best Life Quotes to Help You Practice Life Discipline

    April 4, 2025

    Important Methods for Keeping Your Possessions Safe Throughout a Transfer

    March 16, 2025
    Load More
    Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
    • Home
    • Privacy Policy
    • Contact Us
    Quotes Life Hindi. © 2025 All Rights Reserved

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.