Bewafa Quotes in Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेवफा कोट्स हिन्दी मे दोस्तों इस दुनिया में वफाई और बेवफाई हमेशा ही चलती रहती है और हर इंसान को कभी ना कभी किसी ना किसी से इश्क़ ज़रूर होता है, और ज़्यादातर लोगों को इश्क़ में बेवफाई ही मिलती है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Bewafa Quotes शेयर कर रहे है और हम उम्मीद करते हैं यह bewafa status , bewafa shayari आपको काफी पसंद आएंगे
Bewafa Quotes in Hindi | Bewafa Shayari in Hindi
जिंदगी में एक बात तो
सीख ली है, कि
हम हमेशा किसी के लिए
खास नहीं होते
जिंदगी में कुछ लोग
हद से ज्यादा प्यार पाकर
अक्सर बदल ही जाते हैं
जो कभी कहते थे कि
तुमसे बात किए बगैर
मेरा दिन शुरू नहीं होता
वो आज मैसेज तक नहीं
एक मेरे सिवा
सबके लिए वक्त निकाल लेते हो
बस मैं ही तुम्हें याद नहीं आती
आज नहीं तो कल
उस बेवफा को भी
एहसास होगा
कि किस्मत वालों को ही मिलते हैं
फिक्र करने वाले
एक ऐसा भी वक्त था
जब तुमसे बातें
खत्म ही नहीं होती थी और
आज एक ऐसा भी वक्त है
कि तुमसे बात ही नहीं हो पाती
जिंदगी में जिस से
खुशियों की उम्मीद थी
उसी ने गम दे दिया
कोई प्यार में दिल तोड़ देता है
तो कोई भरोसा तोड़ देता है
कुछ सीखना है तो उस गुलाब से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों को जोड़ देता है…
सिर्फ दिल टूटा है,
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है
वैसे तो आंसुओं का वजन नहीं होता
लेकिन जब निकल जाते हैं
तभी मन हल्का होता है
इतना तो अब मैंने जान लिया है कि
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
लोग तुम्हें तभी याद करते हैं
जब वो अकेले होते हैं
या उन्हें तुम्हारी जरूरत होती है। मतलबी रिश्ते…
bewafa shayari 2 lines
मैं हर बार वही हार जाता हूं
जहां मैंने प्यार और यकीन रखा था
हमें तो सिर्फ प्यार करने की
सजा नहीं मिली
लेकिन उनसे भी
ज्यादा प्यार करने की सजा मिली है
लोग कहते हैं कि
कोई किसी के पीछे मरता नहीं
लेकिन एक बार सच्ची मोहब्बत हो जाए
तो इंसान जीते जी हर रोज मरता है
जब तक हमें किसी पर यकीन होता है
तो उसकी झूठी बातें भी सच्ची लगती है
और जब यकीन टूटता है
तो सच्ची बातें भी झूठी लगने लगती है
bewafa quotes hindi
किसी का हाथ तभी थामना
जब उसका साथ
मरते दम तक निभाने की हिम्मत हो
सबसे बड़ा नशा
किसी की आदत का होता है
जिसे ना हम खरीद सकते हैं
और ना उसके बिना रह सकते हैं
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता,
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता,
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता,
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता
झूठ बोलकर भरोसा तोड़ने से अच्छा है,
सच बोलकर रिश्ता तोड़ लिया जाए,
रिश्ता फिर जुड़ जाएगा,
भरोसा कभी नहीं जुड़ता…
अब हम तुझे जान गए
अगर तेरी life में मेरी वेल्यू होती
तो तू मेरे लिए वक्त निकाल ही लेती
जो खोया उसका गम नहीं
लेकिन जो धोखा खाया
बस उसी का अफसोस है
मत पूछो दोस्तों ये इश्क़ कैसा होता है,
जो रुलाता है ना
उसके ही गले लग के रोने को जी चाहता है…
ज़िंदगी रही तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गया तो समझ लेना भगवान ने हमें याद कर लिया
कैसी मोहब्बत है तेरी
महफ़िल में मिले, तो अंजान कह दिया
तन्हा जो मिले, तो जान कह दिया…
bewafa status in hindi
किसी का दिल तोड़ कर
कुछ दिन तो तुम खुश रहे सकते हो
लेकिन तुम्हारे किए हुए कर्म
कभी तो तुम्हारे सामने आएंगे ही…
ए बेवफा ….
अभी तो मुझे बात करने के लिए तरसा रही है
लेकिन याद रखना
तू मेरी आवाज सुनने के लिए तरस जाएगी
रोने से क्या फायदा
जिस इंसान ने
मेरे प्यार नहीं समझा
वो मेरे दुख को क्या समझेगा
जहां बात करने के लिए
भीख मांगनी पड़े
उससे तो बेहतर है
बात करना ही बंद कर दो
प्यार तो तुझसे आज भी उतना ही करते हैं
बस कहना छोड़ दिया है
फिक्र तो आज भी तेरी उतनी ही करते हैं
बस जताना छोड़ दिया है
किसी की भावनाओं के साथ
खेलना आसान है
लेकिन जब खुद पर बितती है
तो पता चलता है कि दर्द क्या होता है
bewafa status hindi
ऐसा भी कभी वक्त था
कि हमें देख कर उनकी आखों
और दिल को ठंडक मिलती थी
ये भी एक वक्त है की हमे देख कर
नजरे चुराने लगते है।
किसी को दुख देने से पहले सोच लेना
क्योंकि वक्त तो बीत जाता है
लेकिन बातें याद रहे जाती है
हम तो यह समझते थे कि
दुख में अपने साथ देते हैं
लेकिन अब पता चला
दुख तो अपने ही देते हैं
प्यार की जरूरत तो
सिर्फ मुझे ही थी
बाकी तुम्हारे पास तो
मेरे जैसे कई खिलौने थे
तुम मुझे छोड़ना चाहते हो
तो छोड़ दो लेकिन याद रखना
जो तुमने मेरे साथ किया है
वह तुम्हारे साथ भी हो सकता है
bewafai ki shayari
मेरे भी तुम्हारे साथ कुछ सपने थे
जो तुमने तोड़ दिए
अब हमने जिंदगी में
सपने देखना छोड़ दिया।
नया-नया तो
सब कुछ अच्छा लगता है
लेकिन पता तो तब चलता है
जब पुराना हो जाए
फिर चाहे वो कोई इंसान हो
या कोई चीज
हम भी तेरी तरह बेवफा होते
तो खुश ही होते
वफादार है
तभी तो दुखी है
एक तेरा प्यार पाने के लिए
कितना कुछ बर्दाश्त कर रहे हैं
और एक तुम हो कि
तुम्हें इस बात का
कोई एहसास ही नहीं है??
bewafa shayari in hindi for girlfriend
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा,
अरे मैंने तो मज़ाक किया था…
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमें,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा
तुम्हें जिसके साथ खुशी मिले
तुम उसी के साथ रहो।
हमारा क्या है
हम तो कल भी अकेले थे
आज भी अकेले हैं
मेरे हसने की वजह तो तुम ही थे
ये कहां पता था कि..
रोने का कारण भी तुम ही बनोगे
जितना लड़ाई झगड़ा करना है
कर लो गुस्सा करना है
कर लो मन ना करे तो
बात भी मत करो लेकिन किसी से
बेवफाई मत करो
जब आपका मन
हमसे भर गया
तो आपका बात करने का
अंदाज ही बदल गया
अगर मैं तुम्हें
इतना ही बुरा लगता हूं
तो खुदा से दुआओं में
मेरी जुदाई मांग लेना
तुझसे प्यार मांगा था
दिल की खुशी चाही थी
तूने वो तो नहीं दिया
दर्द नहीं मांगा था
वो दे दिया
bewafa ke liye shayari
कुछ लोगों की
कितनी भी कद्र कर लो
लेकिन वह साबित कर ही देते हैं
कि हम गैर ही है ।
किसी के सब्र का
इतना भी इम्तिहान मत लेना
कि वह आपसे रिश्ता
तोड़ने को मजबूर हो जाए
इंसान तब हार जाता है
जब उसकी भावनाओं का
मजाक बना दिया गया हो
जिंदगी ने ऐसे मोड़ पर
लाकर खड़ा कर दिया है
कि कुछ कहते हैं तो भी बुरे बनते हैं
नहीं कहते तो भी बुरे बनते हैं।
bewafa shayari 2 lines
मैं तो बस रास्ता था तुम्हारा
मंजिल तो कोई और ही था।
तो क्या हुआ
अगर मेरा प्यार
अधूरा रह गया
तुम्हारा टाइम पास तो
पूरा हो गया
तुम मेरे बिना खुश हो
तो फिर ठीक है
मैं भी तुम्हें कभी
परेशान नहीं करूंगा
अब मुझे इस जिंदगी में किसी से कोई उम्मीद नहीं है
जिससे थी अब वही मेरी जिंदगी में नहीं रहे
लग रहा है कि
मुझसे दूर जाने की
कोशिश में हो
भगवान तुम्हारी
हर इच्छा पूरी करें
bewafa shayari status
क्या मैंने तेरे दिल में
इतनी भी जगह नहीं बनाई है
कि मेरे दर्द का
जरा सा भी एहसास तुझे हो
गुस्सा तो आएगा ही
जब तुम किसी का इंतजार करो
और उसे तुम्हारी पड़ी ही ना हो
नहीं तुझसे कोई भी शिकायत अब
जा तू दूसरे को ही खुश रख
हम दुखी ही अच्छे हैं
जिंदगी में एक बात तो
सीख ली है, कि
हम हमेशा किसी के लिए
खास नहीं होते
bewafa ki shayari
अगर निभाने का इरादा हो
तभी प्यार करना
अपनी बेवफाई से
किसी की जिंदगी के साथ
खेलने का तुम्हें कोई हक नहीं है।
जिसे मुझे खोने का
कोई गम ही नहीं है
तो उसे मुझे खोकर
अफसोस हो उसका तो
सवाल ही पैदा नहीं होता
अब जो तुम कहो वही सही है
मैं हारी तुम जीते
मुझसे अब ज्यादा बहेस नहीं होती
मुझे छोड़कर
तुमने अपने नए रास्ते तो ढूंढ लिए
लेकिन क्या कभी दिल में
ये ख्याल भी नहीं आता
कि मेरा हाल क्या है
मेरी जिंदगी कैसे कट रही है।
बेवफा शायरी दो लाइन
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
सबक़ तो मिल गया
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए
जिसके दिल में
आपके लिए इज्जत नहीं है
उसके दिल में आपके लिए
प्यार हो ही नहीं सकता
मत कर भरोसा
ए दिल अब किसी पर
यहां लोग अपनी बात मनवाने के
लिए झूठी कसमें तक खा लेते हैं
अगर कभी खुदा मिले…
तो उनसे पूछ लूंगा
की सच्ची मोहब्बत करने वाले
को ही इतना दर्द क्यों मिलता है??
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Bewafa Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।