हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Broken Heart Shayari in Hindi प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है ये प्यार का रिश्ता कितनो की जिंदगी में खुशिया ला देता है हर रिश्ता विश्वास और भरोसे की डोर से बंधा होता है और वह इंसान आपका भरोसा तोड़ देता है और रिश्ता खत्म होने के स्टेज पर पहुंच जाता है ऐसे रिश्ते को निभाने से बेहतर है कि ब्रेकअप कर लिया जाए.
Broken Heart Shayari in Hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने।
जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में !
प्यार मोहब्बत तो सब करते है,
इसको खोने से भी सब डरते है,
हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है,
हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है।
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !
उस वेबफा को अपना समझा,
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया।
ना कोई समझता है,
और ना कोई समझाता है,
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है !
कभी खुशी से खुशी के तरफ नहीं देखा।
तेरे जाने के बाद किसी और को नहीं देखा।
तेरा इंतजार करना तो है लिजिम।
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नहीं देखा।
Broken Heart Shayari | टूटे दिल की शायरी
मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे,
मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिलापाओगे !
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,
पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हे कैसे भुला दूँ,
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ।
एक साँस भी पुरी नहीं होती,
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि,
हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना !
एक बात बोलू ,ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते
हो तोह सबसे पहले उन्हें भूल जाओ जो आपको
भूल गए है।
इंसान उसी के लिए रोता है जिसके
लिए दिल में कुछ महसूस करता है।
जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है !
broken shayari in hindi
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर,
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ !
हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है !
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ दूसरों को
हंसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नही जाता।
sad broken heart shayari in hindi
मुझे पता होता की,
समय के साथ बदलना होता है,
तो शायद मैं भी बदल जाता !!
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है !
कभी तुम्हारीं जान थे हम, आज
तुम्हारे लिए अनजान है हम अब
कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने
की, तोड़ने वाले तो दिल जुबान से
ही तोड़ दिया करते है !
ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी 2 line
प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है वरना आजके ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है !
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम !
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते.
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे !!
love broken shayari | ब्रोकन हार्ट शायरी इन हिंदी
सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना।
हमारा रिश्ता तू हमेसा बरकरार रखना।
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाए।
तो कुछ पलो के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतजार रखना।
दिल पत्ते जैसा होता है,
एक बार टूट गया तो,
दोबारा नहीं जुड़ेगा !!!
अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे !
Sad Broken Heart Shayari
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतजार करते रहते है !
सिख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत
की क़दर करना कहीं कोई थक न जाये
तुम्हारे एहसास दिलाते दिलाते।
broken heart shayari 2 lines in hindi
अफ़सोस तो इस बात का है की
उसे मेरी कमी से कोई गम नहीं !!
नशा मोहब्बत का हो या शराब का,
होश दोनों में खो जाता है, फर्क सिर्फ
इतना है शराब सुला देती है और मोहबत
रुला देती है.
जिसने हमको चाहा उसे हम चाह न सके,
और जिसको हमने चाहा उसको हम पा न सके।
तुझे दर्द देने का शौक था बहुत,
हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत।
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मुहब्बत रखा होगा,
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।
broken love shayari
अब उनके दिल पर लग जाती है हमारी बातें
जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है।
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।
पता है मेरी क़िस्मत कैसी है,अगर में थोड़ा सा भी
हंस लू तो बदले में उस से भी ज़्यादा रोना पड़ता है।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले !!
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है !!
heart sad shayari
वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना दोस्तों
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !!
वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।
मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
दिल को गवारा ना हुआ !
लोग कहते है हम मुश्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Broken Heart Shayari in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।