Chai Lover Shayari – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चाय पर अनमोल विचार बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत गरमा-गरम चाय से होती हैं, ऐसे लोगों को अगर दिन की शुरुआत में अच्छी चाय नहीं मिले तो उनका पूरा दिन बेकार जाता हैं और हम उम्मीद करते हैं Tea Status Hindi , Chai Lover Shayari in Hindi , Chai Status , Chai Shayari, Status , आपको काफी पसंद आएंगे
Chai Lover Shayari in Hindi | Tea Status in Hindi
जैसे शाम ढलती जा रही है,
तुम्हारे संग चाय की तलब,
बढ़ती जा रही है।
इंतजार का वक़्त इतना प्यारा ना होता,
अगर साथ में चाय का सहारा ना होता.
सुबह की चाय और खास बन जाए
जब किसी दिन इसमें
तुम्हारा साथ मिल जाए..!
मन के थकान को दूर करती है चाय
स्वाद बढ़ जाएँ अगर आपके हाथो से मिल जाएँ !
हाथ में चाय और यादों में आप हो
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो !
हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं,
कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।
लहजा जरा ठंडा रखे जनाब
गर्म तो हमे सिर्फ चाय पसंद है !
चाय हो या रिश्ते, दोनों में
मिठास मायने रखती है, उसका रंग नहीं!
Tea lover status in hindi | चाय पर शायरी हिंदी में
इंसान का दिल और चाय का कप
दोनो हमेशा भरे होने चाहिए !
मेरे जज्बातों का कोई तो सिला दो
कभी घर बुला के चाय तो पिला दो।
एक अजीम तोहफा है चाय भी,
सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है।
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी।
कुछ इस तरह मेरी ज़िन्दगी में तेरा राज हो
जैसे चाय की चुस्की में अदरक का स्वाद हो !
वो सुबह भी क्या मस्त होगी
जब आप साथ होंगी
और हाथों में चाय होगी!
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है !
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है।
चाय भी इश्क़ जैसी है
जिसकी आदत पड गयी
वो कभी छुटती ही नहीं!
जनाब चाय हो या रिश्ता दोनो में
स्वाद मायने रखता है रंग नही.!!
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं,सब
काम छोडो, पहले चाय पी लेते हैं।
रिश्तों में मिठास आखिर क्यूं न हो,
आपके महबूब को चाय जो पसंद है !
ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता है
एक को बनाना पड़ता है
दूसरे को मनाना
Tea lover status | चाय स्टेटस
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह।
ठंड बहुत है, कोई ज्ञान नहीं बांटेगा..
जिसको बांटनी है चाय बांटो।
बिना बदनामी का नशा किया करते हैं,
हम मासूम लोग है जनाब बस चाय
पिया करते है ..
कदम वही रुक जाते है जहाँ कोई कह दे
कि रुक तो chai बन रही है पी कर जा !
बरसात में घुल रही है महक अदरक की
आज बूंदो को भी चाय की तलब लगेगी.
ये जो चाय से इतनी मोहब्बत है,
कसम से ये सब तुम्हारी बदौलत है !
ये चाय की लत भी बड़ी खराब है,
तन्हाई में भी दिलाती तेरी ही याद है !
Two line chai status
तुमसे अछि तो मेरी चाय है, जो
कभी छोड़ कर नहीं जाती।
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
कौन कहता है कि शराब में ही नशा होता है।
कभी चाय से मोहब्बत तो करके देखो
ना मैं माँगू मैगी ना मैं माँगू पास्ता
तू बस एक कप चाय पिला दे
तुझे खुदा का वास्ता।।
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के !
कॉफी पर सिर्फ दुनियादारी की रस्में निभाई जाती हैं।
रिश्ते तो आज भी चाय पर ही बनते हैं।
सांवला है रंग थोड़ा कड़क मिजाज है,
सुनो तुम पसंद हो मुझे,
तुम्हारा चाय जैसा स्वाद है।
अपने वतन के लिये जीते हैं।
विदेशी कॉफ़ी नहीं देसी चाय पीते हैं।
इश्क़ और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती हैं !
सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय।
चस्का जो लग जाएं एक बार तो हर दफ़ा काम आएगी,
चाय है यारों मोहब्बत नहीं जो बेवफा हो जाएगी।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है!
यूं मुझपे अपनी नजरों का
कहर न ढाओ सुबह हो गयी है
थोड़ी सी चाय लेते आओ !
मिलो कभी चाय पर फिर क़िस्से बुनेंगे
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे!
Morning tea status
सुबह की चाय और बड़ो की राई,
समय समय पर लेते रहना चाहिए !
सफर का मज़ा तब आता है
जब सफर में चाय अच्छी मिले !
दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती।
2 Line Shayari on Chai | चाय और दोस्ती शायरी
आओ साथ बैठकर चाय पीते है
सुना है, साथ में पीने से चाहत बढ़ती है!
बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आंखें नम।
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर एक घूँट में एक अलग ही नशा है !
जिदंगी असली वही जीते है,
कैसा भी हाल हो वो बस चाय पीते है।
किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय
हर टेंशन की एक ही दवा है अदरक वाली चाय !
हलके में मत लेना तुम सावले रंग को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे हैं शौकीन मैंने चाय के
मायूस चेहरे उस वक्त खिलेंगे,
जब सारे दोस्त एक साथ चाय पर फिर मिलेंगे।।
Chai Love Shayari
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए !
गर्मी में भी सर्द हवा जैसी है,
मेरी चाय बिल्कुल दवा जैसी हैं।
ना इश्क ना कोई राय चाहिए
सर्द मौसम है बस चाय चाहिए !!
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है।
अर्ज किया है
भाड़ में जाए दुनियादारी
सबसे प्यारी चाय हमारी।।
चाय ही सच्चा प्यार है
बाकि सब बेकार है!
मान लो मेरी राय
इश्क से बेहतर है चाय !
लोगों की दोस्ती पर शक होने लगा है,
क्योंकि चाय पिने वाला आज कल,
कॉफी जो पिने लगा है !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Chai Lover Shayari in Hindi जरूर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये