नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Emotional good night shayari जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। हमें उम्मीद है आपको हमारे यह गुड नाईट शायरी good night emotional shayari आपको बहुत पसंद आने वाले हैं आप इस शायरी को अपने फेसबुक या व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं
Emotional Good Night Shayari in Hindi
इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यू मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यू दूर ना होता।

तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही जगमगाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए ख्वाबों में हमसे मिलने आते रहो।

आपसे बहुत ख़ास दिल्लगी है,
हाल हमारा ऐसा है कि,
सुबह का पहला एहसास आपका,
और रात की आखरी सोच आपकी है ।
गुड नाईट…!

चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है..!!
शुभरात्रि।

तुम्हारी झुकती हुई पलकों को सलाम हमारा,
तुम्हारे मीठे ख़्वाबों को आदाब हमारा,
तुम्हारे दिल में बसा रहे प्यार का एहसास सदा,
तुम्हारे लिए इस रात का यही खास पैगाम है हमारा।
चाँद ढलने को आया है अब आप सो भी जाओ,
अपने किसी खास के खयालो में खो भी जाओ,
जरूर कर रहा होगा आपका कोई बेसब्री से इंतज़ार,
उनके ख्वाबो में उनसे मिलने तो जाओ।
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके हो गए,
आँख खुली तो पता चला यह एक सपना है,
आँख बंद की तो फिर से उसी सपने में खो गए।
जब दिल में किसी के लिए प्यार होता है,
उनसे बात करने को दिल बेताब होता है,
उनके ही ख्यालो में बस खोए रहते है,
पता नही चलता कब दिन और कब रात होती है।
good night message in hindi
बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।
रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आपको याद किये बिना सोते नहीं हम।
मेरे ख़्वाबों में आप के ही नज़ारे रहेंगे,
मेरे पलकों पर हमेशा चांद सितारे ही रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही फैन बने रहेंगे।
इस रात की तन्हाई में खोये रहते हैं हम,
इस खूबसूरत चाँद के नीचे अकेले बैठे रहते हैं हम,
आप भले हमारे कुछ भी नहीं लगते,
लेकिन आपको याद किए बिना सो नहीं पाते हम।
emotional good night quotes in hindi
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना..!!
गुड नाईट।
मिलते रहना सबसे किसी ना किसी बहाने से…
रिश्ते मजबूत बनते हैं दो पल साथ बिताने से
शुभ रात्रि
तुम्हे याद किये बिना रह सके,
ये आदत नहीं हमारी,
जितना भी तुम रहो हमसे दूर ,
तुम्हें बिना गुड नाईट कहे सोने की आदत नहीं हमारी।
मेरे ख़्वाबों में आपके ही नज़ारे रहेंगे,
आपके पलकों पर हमेशा चांद सितारे रहेंगे,
चाहे पलट जाए ये पूरी कायनात सारी,
लेकिन हम तो बस आपके ही दीवाने रहेंगे।
ये जो रात चांदनी बनकर आगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए,
जिस तरह आपकी याद हमे सता रही है,
काश हमारी यादे भी आपको सताए।
good night love hindi
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना,
वरना हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा।
तुम चाँद की तरह यूं ही मुस्कुराते रहो,
इन सितारों की तरह यूही चमचमाते रहो,
गुमसुम रहने से रिश्ते में कम हो जाती है मिठास,
इसलिए कुछ हमारी सुनो और कुछ अपनी सुनाते रहो।
good night quotes in hindi love
हमें नहीं पता कौन सी बात आखिरी होगी,
ना जाने की कौन सी मुलाकात आखिरी होगी,
जब तब ज़िंदगी है सबको याद कर लेता हूं,
फिर क्या पता ज़िंदगी में कौन सी रात आखिरी होगी।
मैं ना तो दिल में आता हूं और ना ही दिमाग में आता हूं,
फिलहाल अभी तो मैं सोता हूं कल फिर ऑनलाइन आता हूं।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये..!!
शुभरात्रि।
sad good night status
सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ में,
हम क्या करें की आपको हमारी याद आये।
आपके आँखों में जो गहराई है वो समुन्दर में कहाँ,
आपके खयालो में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
Good Night
काश उसे चाहने का अरमान ना होता,
मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से,
फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।
good night sad quotes in hindi
मैं आज फिर सोचता रहूँगा रात भर करवटें पलट कर,
आखिर क्यों नहीं देखा उसने हमें दुबारा पलट कर।
गुड नाईट…!
मेरी इन आँखों ने कहा मुझसे,
बहुत शिखवा है मुझे तुझसे,
क्यो नहीं सोता मैं कभी,
बिना तुम्हारे बारे में सोचे।
Good Night
कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
की नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
good night emotional shayari
हर दुआ में हम आपको ही मांगते है,
ऐ काश मेरी दुआ कभी तो कबूल हो जाए,
रात में ख्वाब में देखूं आपको और,
सुबह आप हमारी जिंदगी में शामिल हो जाए।
अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं
तो एक बार माफ़ कर देना मगर
आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर,
हमें एक बार दिल से लगा लेना।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Emotional Good Night Shayari जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।