नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Sabar Quotes In Hindi दोस्तों जीवन में धैर्य या sabar रखना बहुत जरूरी है इस दुनिया मे जो सब्र कर सकता है, वो सफल भी है और खुश भी है दोस्तों मुश्किल समय में हमें हार नही मानना चाहिए बल्कि धीरज रखना चाहिए और अपनी कोशिशें जारी रखनी चाहिए आप इन सबर शायरी या स्टेटस को अपने फेसबुक , व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है और हम उम्मीद करते हैं यह Sabar Quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Sabar Quotes In Hindi | सब्र पर सुविचार | सब्र स्टेटस
“ सब्र करो मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे।
आज जो तुम पर हंसते हैं,
कल वो तुम्हें देखते रह जाएंगे….!!
“ अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो,
तो थोड़ा सब्र रखो दोस्तों,
क्योंकि रोकर हंसने का
मजा ही कुछ और होता हैं….!!
“ सब्र करना हमेशा कठिन कार्य रहा है
लेकिन इससे मिलने फ़ल सदैव मीठा होता है…!!
“ मुसीबत का हर रास्ता आसान हो जाएगा,
हर इंसान अगर सब्र रखना सीख जाएगा….!!
“ सब्र से होती है
हर मुश्किल आसान,
जल्दबाजी का काम करता है
शैतान….!!!
“ सब्र का रास्ता चुन लो
क्योंकि..
सब्र की मंजिल जन्नत है….!!
Patience Status in Hindi – सब्र करो शायरी
“ किसी के लिए सब्र करना भी,
एक मीठा एहसास होता है,
जो सच्चा प्यार करते है,
शायद वही सब्र करता है…!!
“ ऐसे लोगों को खोजना आसान है,
जो मरने के लिए तैयार हों,
बजाये उनके जो धैर्य के साथ,
दर्द सहने को तैयार हों…!!
“ बाढ़ आ जाती है आँखों में
जो बहा ले जाती हैं
अपने साथ सारी आशाएं,
सपने, हिम्मत और भरोसा…!!
“ लोग कहते है,
सब्र का फल मीठा होता है,
लेकिन सब्र इतना भी न करो,
की वो फल सड ही जाये…!!
“ आज भी मुझे तुम्ही से प्यार है,
दिल टूटा, वादे टूटे कम्बख्त ये,
सब्र अभी भी बरकरार है…!!
“ जिंदगी के आखिरी मुकाम तक
दो ही सच्चे हमसफ़र मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले…
पहला सब्र दूसरा इम्तिहान…!!
Sabr Shayari in Hindi
“ तेरी नज़रों का नजारा सबके नज़र नहीं आता
जिसे वो नज़र आता वह नज़र नहीं मिलता
डर तेरी नज़र से नहीं उन कातिल नयनों से है
जो नयनों से तीर छोड़कर दिल को घायल कर देते हैं…!!
“ सब्र हर चीज़ की कुंजी है,
अंडे को सेने से ही चूज़ा निकलता है,
ना कि उसे तोड़ने से…!!
“ सब्र रखो अभी मेहनत जारी है,
वक्त खुद कहेगा..
अब तेरी बारी है…!!
“ सब्र एक ऐसी सवारी है,
जो अपने सवार को गिरने नहीं देती,
ना किसी के कदमों में,
ना किसी की नजरों में…!!
“ सब्र से बेहतर इलाज,
खामोशी से बेहतर सजा
दूसरी कोई नहीं…!!
“ जिसके अंदर सब्र करने की क्षमता है
और जो मेहनत करने से नहीं घबराता है,
निश्चित रूप से एक दिन सफलता उसके क़दम चूमती है…!!
“ जो व्यक्ति हर गुस्से वाली बात पर सब्र करता है,
ऐसे व्यक्ति के गुस्से से सावधान रहना चाहिए…!
“ और फिर जैसे शाश्वत है
दिनकर का उगना,
किरणों का फैलना।
देर – सबेर दिखती है
उम्मीद की कोई किरण…!!
Sabr Shayari in Hindi | सब्र पर शायरी
“ सब्र कर ए इंसान ये
परेशानियों के दिन भी गुज़र जाएंगे,
आज जो तेरी परेशानियों पर हंस रहें हैं
कल इन्हीं हंसी उड़ाने वालों के चेहरे उतर जाएंगे…!!
“ जो हैरान है मेरे सब्र पर,
उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते हैं…!!
“ सब्र ये नहीं है
कि आप कब तक इंतजार करते हैं,
बल्कि सब्र ये है
कि इंतजार के वक्त आपका रवैय्या कैसा है…!!
“ जो व्यक्ति सब्र की सवारी करता है,
तो सब्र उसे नहीं गिराता,
ना किसी की नज़रों में और ना
किसी के क़दमों में…!!!
सब्र का इम्तिहान शायरी
“ सब्र रखो सनम,
जो नसीब में है,
वो वक्त आने पे मिल ही जायगा ….!!
“ ख़ुशी के पलों में कभी भी घमंड ना करें,
और दुःख के समय में कभी भी सब्र का दामन ना छोड़े…!!
“ जिन्दगी के आखरी मुकाम तक दो ही
सच्चे हमसफर मिले,
जो हमेशा मेरे साथ चले
एक सब्र और दूसरा इम्तिहान…!!
“ जो निकालती है उलझनों से
छंटता है निराशा का अंधकार
और बढ़ ही जाती है जिंदगी
किसी – न – किसी रास्ते पर…!!
“ आसान नहीं काम जो
सब्र उसका नाम है,
मिलता नहीं हर एक को
यह वो मुकाम है,
तू ख़ास है तो सब्र कर
तेरा यही इम्तिहान हैं….!!
“ जो चीज़ जल्दी मिल जाए वो
ज़्यादा दिन तक नहीं टिकती,
और जो चीज़े ज़्यादा दिन तक टिकती हैं
वो जल्दी मिला नहीं करती…!!
“ और देखो गज़ब कि
आंखों से पानी बहकर
तो सूख जाता है
पर हम डूब जाते हैं
निराशा और उलझनों के दलदल में….!!
सब्र शायरी इन हिंदी
“ सब्र किसी की कमजोरी नहीं होती,
बल्कि ये वो ताकत है,
जो हर किसी के पास नहीं होती…!!
“ अगर दुनियां में सिर्फ ख़ुशी ही होती,
तो हम कभी भी बहादुर बनना
और सब्र करने वाले नहीं बन पाते…!!
“ दुश्मन का लोहा भले ही गरम हो,
लेकिन हथोड़ा ठण्डा रह कर ही काम दे सकता है…!!
“ जो हैरान है मेरे सब्र पर,
उनसे कह दो..
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते,
दिल चीर जाते हैं…!!
“ ऐसे लोगों को खोजना बहुत आसान है
जो मरने के लिए तैयार हो,
मगर ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है
जो कठिन समय में सब्र के साथ दर्द सहने को तैयार हो…!!
Sabr Status in Hindi
“ अपने सब्र का पैगाम देखकर में,
खुद हैरान हूँ
तूने याद भी ना किया और मैंने,
इंतजार नहीं छोड़ा..!!
“ चटकता है कुछ सीने में,
और नक्शे बिगड़ने
लगते हैं चेहरे का ,
तार – तार हो जाती है
विश्वास की मज़बूत डोर…!!
“ दिन कितने भी बुरे क्यों ना
हो बीतते जरूर हैं, सब्र रख..
हारने वाले भी एक दिन जीतते जरूर है….!
“ दुनिया की नजर में खामोशी “ego” है,
लेकिन भगवान की नजर में खामोशी “सब्र” हैं…!!
“ काफी नजदीक होते हैं,
सफलता के घोंसले,
लेकिन आधे रास्ते में ही,
टूटते हैं कई लोगों के हौसले…!!
“ सबर कर ऐ बन्दे मुसीबत के दिन हैं,
गुजर जायेंगे, आज जो तुझ पर हँसते हैं,
कल वो तुझे देखते रह जायेंगे…!!
Quotes About Sabr in Hindi
“ सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना
कितना आसान लगता है,
लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है,
तब कतरा कतरा जहर लगता है….!!
“ सब्र की अपनी कुछ सीमाएं होती है,
अगर सीमाएं पार हो जाएं तो
कायरता कहलाता है…!!
“ नासमझी और जल्दबाज़ी में उठाए गए
क़दम, कसम और कलम हमेशा तकलीफ ही देते हैं….!!
“ समय जब पलटता है
तो सब पलट कर रख देता है,
इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना करो,
और बुरे दिनों में थोड़ा सब्र रखो…!!
“ बुलंदियों की उड़ान में हो तो
थोड़ा सब्र रख कर उड़ो,
परिंदो का कहना है
कि आसमान में ठिकाना नहीं होता…!!!
“ चलते है मंज़िल की तलाश में,
गले में कफन रख कर,
अब तो कदम भी थक चुके हैं
सब्र रख कर…!!
Sabr Quotes in Hindi
“ उस घमंडी मंजिल को
जरा भी खबर नहीं,
उसका गरूर टूट सकता है,
पर मेरा सब्र नहीं…!!
“ जिन्दगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं,
मैंने हर शख्स को यहाँ,
खुशियों का इंतजार करते देखा है….!!
“ आज नहीं दिख रहा पर कल
दुआओं का असर दिखेगा जरूर,
आज भले ही मिले ना मिले
पर फल मिलेगा जरूर….!!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Sabar Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें