Galat Fehmi Quotes In Hindi – दोस्तों गलतफहमी एक ऐसा शब्द हैं जिससे हमारी पूरी Zindagi बर्बाद हो जाती हैं एक गलतफहमी की वजह से हमारे रिश्ते टूट जाते हैं और उनको जुड़ने मैं बहुत वक़्त लगता हैं और इसी गलतफहमी को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ Galat Fehmi Shayari, galat fehmi quotes, और हम उम्मीद करते हैं कि यह galat fehmi quotes, आपको काफी पसंद आएंगे
Galat Fehmi Quotes In Hindi | गलतफहमी सुविचार
गलतफहमी दूर न की,
तो नफरत में बदल जाती है !
शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े ही नाजुक होते हैं
दोनों में बस एक ही फर्क होता है
शीशा गलती से टूट जाता है और
रिश्ता ग़लतफ़हमी से टूट जाता है
रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है
जब इंसान ग़लतफ़हमी में पैदा होने वाले
सवालों के जवाब भी खुद ही बुन लेता है।
गलत फहमी का एक पल इतना
जहरीला होता है..जो प्यार भरे सौ
लम्हों को.. एक पल में भुला देता है।
रिश्ते कभी खुद नहीं टूटते
उन्हें गलतफहमी और घमंड तोड़ देता है
शक से भी कई बार खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता
वो किसी की याद कर मुस्कुराया था उधर
मैं नादान ये समझा कि वो मेरा हुआ
गलतफहमी थी साहब,
कि सब मेरे अपने है !
तुम्हें क्या लगता है तुम्हारे जाने के बाद
हाल बड़ा ही बुरा हुआ होगा हमारा,
क्या गलतफहमी में मत रहना !
गलतफहमी तो दूर हो गई पर,
रिश्तो में एक लकीर-सी बन गई !
आज कल तुम्हे वक़्त नहीं दे पारा,
मुझे गलत मत समझना,
मेरा दिल तुम्हारे पास है,
थोड़ा वक्त उसके साथ ही गुजारना !
लोग बहुत कुछ बोलते हैं,
लेकिन गलतफहमी के कारण एक
शब्द भी बोलना बंद कर देते हैं !
गलतफहमी दूर न की जाय
तो नफरत में बदल जाती है
गलतफहमी का जहर इतना भयानक होता है
कि पल भर में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है।
उन्हें तो बहाना चाहिए था,हमसे दूर
जाने का,इसलिए जान-बूझकर वो
हमारे,बीच ग़लतफहमी ले आये
बात सीधी सी है की बातें बता
देने से रिश्ते मजबूत हो जाते हैं,
और छुपा देने से गलतफहमियों
के चलते रिश्ते मजबूर हो जाते है।
फासले बढ़े तो गलतफहमियां और भी बढ़ गयीं,
फिर उसने वह भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं !
महफ़िलें सजती है यहाँ गलतफहमियों की साहब,
हर कोई खुद को यहाँ सही ठहराता है !
थोड़ी थोड़ी ही सही बातें तो किया करो,
चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है !
कभी भी पूरी समझ के बिना किसी को न चुनें
और एक छोटी सी गलतफहमी के कारण कभी किसी को न खोएं।
जरा संभाल कर रखना अपने रिश्ते
यहाँ गलतफहमी होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता
अर्ज़ किया है-
तुम्हे लगता है कोई गलतफ़हमी हो गयी,
तभी तुम्हारे दिल में,मेरे लिए नाराज़गी हो गयी..!
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
जरा से गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में !
किसी को गलत समझने से पहले,
उसके हालात जानने की कोशिश,
भी जरूर किया करो !
गलतफहमियों में खो गया वो रिश्ता,
वरना वादे तो अगले जन्म के भी थे
गुरूर किस बात का साहब,
आज मिट्टी के ऊपर,कल मिट्टी के नीचे
शायद कुछ गलतफहमी है कि,
मैं कौन हूँ और कैसे रोल करता हूँ ।
मुझे गलत मत समझना,
मेरी मजबूरियों ने जकड़ लिया था मुझे,
नहीं तो कोई इरादा नहीं था मेरा,
तुमसे दूर जाने का !
चलो हम गलत ये मान लेते हैं ऐ जिंदगी,
पर एक बात बता क्या वो शाख्स सही था,
जो बदल गया इतना करीब आने के बाद !
कुछ इस कदर गलतफहमी में जी गए हम
तेरी आदत को तेरा प्यार समझे हम
करीब आओ तो शायद समझ आये
कि फासले तो ग़लतफ़हमी बढ़ाते हैं
गलतफहमी का एक पल इतना जहरीला होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को एक क्षण में भुला देता है !
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के
अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है !
काश हम उस पल थोड़ा ठहर जाते
गलतफहमी का पर्दा हटा के
सच्चाई में थोड़ा झाक लेते
तो शायद शायद आज हम साथ होते।
रिश्ते वहाँ खत्म हो जाते हैं,
जहाँ गलतफहमियां शुरू हो जाती हैं !
गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी,
कभी हम नहीं समझे,
कभी तुम नहीं समझ सके !!
गलतफहमी बहुत थी की अपने बहुत हैं
आज मुड़ के देखा तो साया ही हमसफ़र निकला
बिना गलती के भी तुम्हारा दिल,
मुझे गलत कह देता है,
यह मेरा हौसला ही है,
जो हर सजा को सह लेता है !
गलतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है
वरना हक़ीकतें तो अक्सर रुला देती हैं
प्यार में अक्सर हो जाती है गलतफहमियां,
और सजा हमें भुगतनी पड़ती है !
दोनों के बीच गलतफहमी किसी और की वजह से नहीं थी
गलतफहमी से उन दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी
गलत फहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,
वरना हकीकत तो अक्सर रुला देती है !
तुम्हे लगता है कोई गलतफहमी हो गयी
तभी तुम्हारे दिल में मेरे लिए नाराजगी हो गयी
गलतफहमी से बिगड़े रिश्ते सुधारना नहीं चाहिए,
जो आपको समझ ही नहीं उसे समझाना नहीं चाहिए
एक छोटी सी गलतफहमी से गहरे
रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं
फिर रिश्ता प्यार का हो या दोस्ती का
यदि आप समय पर अपनी
गलतफहमी को दूर नहीं करते हैं तो
वे हमेशा के लिए दूरी का कारण बन जाते हैं।
डर एक गलतफहमी है
इसे वक्त रहते सुलझा लेनी चाहिए
वरना जिंदगी उलझ जाती है
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Galat Fehmi Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।