Best 100+ Hard Work Quotes in Hindi 2023 | कड़ी मेहनत पर कोट्स

Hard Work Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन कड़ी मेहनत पर कोट्स दोस्तों, अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे तो आप जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते है कई बार इंसान की किस्मत भले ही साथ नहीं दे, लेकिन उसके द्धारा किया गया कठिन परिश्रम उसे सफलता हासिल करवाने में मद्द करता है

क्योंकि एक सफल व्यक्ति के जीवन का राज़ कठिन परिश्रम है कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी जिंदगी में सफलता तो हासिल करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत नहीं करते हैं, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कभी कामयाब नहीं हो पाते हैं। और जो कड़ी मेहनत करना जानते है. वो अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते है कठिन परिश्रम एक ऐसा शब्द जिसके ऊपर अगर व्यक्ति अमल करें तो वो सब कुछ हासिल कर सकता है इसलिए आज हम इस लेख में आपके लिए कुछ कड़ी मेहनत से जुड़े कुछ खास प्रेरणादायक कोट्स लाये है हम उम्मीद करते हैं यह Hard Work Quotes in Hindi और Hard Work Status in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे

Hard Work Quotes in Hindi

Hard Work Quotes in Hindi | Hard Work Status in Hindi

मेहनत से अपना ऐसा नाम कर लो
की तुम्हारे नाम से कोई मेहनत करने
को बेताब हो जाए।

ज़िन्दगी में सबके साथ समझौता कर
लेना लेकिन अपने सपनो के साथ
कभी समझौता मत करना।

सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना
किस्मत वालो के हाथ खली रह सकते
है मेहनत करने वालो के नहीं।

संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योकी संघर्ष के दौरान ही इसान’
अकेला होता हैं ,
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ देती हैं।

जीवन में जीत सिर्फ उसी व्यक्ति की होती है,
जो हारकर भी हार नहीं मानता है !!

hard work status in hindi

जो लोग आलसी होते हैं,
ऐसे लोगों का कोई भविष्य
और वर्तमान नहीं होता है

इतिहास सोते वक़्त सपने देखने वाले
नहीं बल्कि दिन में जागते हुए सपने
देखने वाले रचते है।

याद रखना जिस भी लक्ष्य को अपना
लगातार अपने दिमाग में रखते है
उसे आप ज़रूर पा लेते हैं।

खुद को इतना बदल लो और बेहतर
बना लो कि लोग तरस जाए तुम्हे
पहले जैसा देखने के लिए।

अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो
तो अपने Dream पर काम करो लोगों
की बातों पर नहीं।

मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही पर मिलता जरूर है.

जब दुनिया नकार दे मदद करने से
तब अपनी मेहनत ही तुम्हारी सबसे
बड़ी मददगार होती है।

दौलत तो बिरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर
बनानी पड़ती है।

hard work status hindi me

मेहनत वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है

यदि हम निरंतर अपने काम में लगे रहें,
तो हम जो चाहे वो कर सकते हैं !!

सफलता इंतेज़ार करने से नहीं मिलती है,
बल्कि उसके लिए कड़ी मेहनत और
लगातार प्रयास करना होता है !!

आपका सोचना बेकार जा सकता है,
आपकी योजनाएँ बेकार जा सकती हैं,
लेकिन आपकी कड़ी मेहनत कभी
बेकार नहीं जाती वो एक न एक
दिन आपके जीवन में रंग ज़रूर लाती है

आज रास्ता बना लिया है..
कल मंजिल भी मिल जाएगी..!
हौसलो से भरी ये कोशिश..
एक दिन जरूर रंग लाएगी…!!

जीवन में आगे बढ़ना बहरे हो जाओ,
क्यों की अधिकतर लोगों की बातें
मनोबल गिराने वाली होती हैं।

hard work quotes hindi me

Dream तो हर रोज़, हर लोग
देखते हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने
के लिए ज़िद होना चाहिए और
वही ज़िद आपको एक दिन
कामयाबी की और ले जाएगी.

सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए।

उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था
की उसकी क़िस्मत को भी खुद से ज्यादा
उस पर भरोसा था।

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक़्त पर हासिल करो क्युकी
ज़िन्दगी मोके काम धोके ज्यादा
देती है।

जो लोग आलसी होते हैं,
ऐसे लोगों का कोई भविष्य
और वर्तमान नहीं होता है !!

अगर कड़ी मेहनत से तुम्हें डर लगता है,
तो सफलता के ख़्वाब देखना छोड़ दो !!

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है
बैठ कर सोचते रहने से नहीं

ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को
पसंद करो जिनका दिल चेहरे से
ज्यादा खूबसूरत हो।

hard work quotes in hindi

हर दो मिनट की शोहरत के पीछे
आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है !!

सफल होने का सबसे बेहतरीन तरीक़ा है,
अपने लक्ष्य को कभी ना छोड़ना, धीमा
ही सही लेकिन प्रयास निरंतर होना चाहिए !!

सफलता केवल एक रात में नहीं मिलती है,
इसके पीछे सालों की कड़ी मेहनत होती है !!

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.

कड़ी मेहनत का रंग ही ऐसा आता है,
इतिहास रचना मेहनतियों के लिए बड़ी बात नहीं।

अगर जीवन में बदलाव के लिए तैयार
नहीं हो तो, तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते.

hindi quotes on hard work

मैं कड़ी मेहनत और लम्बे समय तक काम
करने में यकीन करता हूँ, इंसान अधिक काम करने
से नहीं टूटता, बल्कि चिंता और असंयम से टूटता है.

एक मात्र चीज़ जो खराब भाग्य पर
भी काबू पा लेती है,
वो है इंसान की कड़ी मेहनत !!

मैंने बहुत सारे कामयाब लोगों की किताबें पढ़ी हैं,
सभी ने एक बात को सबसे ज़्यादा अहमियत दी है
और वो है Hard Work

कामयाबी मुझे ना मिले ये अलग बात हैं।
पर मै मेहनत ही न करूँ ये गलत बात हैं।।

जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

मेहनत के बाजुओं में जोर ही इतना होता है
मुसीबतें मैदान से बहार आसानी से हो जाती है।

सपने देखने वालो के लिए रात छोटी
पद जाती है लेकिन सपने पुरे करने
वालों के लिए दिन और रत दोनों छोटे
पड़ जाते हैं।

फोकस ऐसा रखो की आपकी
और आपके सपनो के बिच
कोई ना आ सके।

गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी !!

सफ़ल लोग कोई चमत्कार नहीं करते,
बस वो कड़ी मेहनत करते हैं फिर
चमत्कार अपने आप हो जाता है !!

कठिन परिश्रम आपके जीवन की वो सुनहरी चाभी है,
जो बंद किस्मत के दरवाज़े भी खोल देती है !!

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनकी किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं करते

hard working quotes in hindi

देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल
का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद
से ज़्यादा मीठा लगेगा.

हम गिरेंगे कई बार फ़ैल होंगे
लेकिन हम हार नहीं मानना है
और अपने Dream को हर हाल
में प्राप्त करना ही हैं।

सफलता यूँही नहीं मिलती
किस्मत यूँही नहीं खुलती..
प्रयास करने से पहले हारी मत..
ये दुनियाँ तुम्हारे लिए यूँही नहीं बदलती…

सोच विचार करने में समय लगाएँ,
लेकिन जब काम का वक़्त आये तो
सोचना बंद कर दें और आगे बढ़ते रहें !!

आसमान में देखो, हम अकेले नहीं है पूरा ब्रह्माण्ड
हमारे साथ है, जो मेहनत करने वालों के सपने पूरे
करने में उनकी मदद करता है.

जो अपनी जुबां से अपनी मेहनत का
ज़िक्र नहीं करते उनका ज़िक्र एक
दिन सबकी जुबां पर होता है।

मुझे परवाह नहीं लोग क्या कहते हैं
मुझे नज़रें खुदा से मिलानी है लोगों से नहीं।

hard work hindi status

ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कड़ी मेहनत के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता !!

कठिन परिश्रम ने इसे आसान बना दिया है,
यही मेरा राज़ है, इसलिए मैं हमेशा जीतता हूँ !!

किसी ने क्या खूब कहा है खेल ताश का
हो या ज़िन्दगी का अपना इक्का तभी
दिखाना जब सामने वाला बादशा निकले।

कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है,
लेकिन इसके बिना सफल होने का एक
भी Chance नहीं है।

हंस रहा है जमाना अगर तेरे लक्ष्य पर
तो खुश होना क्युकी इतिहास गवाह है
जिस पर भी ये दुनिया हंसा है उसी ने
इतिहास रचा है।

सफ़ल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
बस वो काम को अलग तरीक़े से करते हैं,
इसलिए सफ़ल होना है, तो तरीक़े बदलो काम नहीं !!

सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ
मैं मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब
में न लिखी थी।

टैलेंट होने से कुछ नहीं होता
सफलता पाने के लिए आपका
उसका उपयोग करना होगा।

hard work quotes hindi

आप चुपचाप मेहनत करते रहें।
जब आपको सफलता मिलेगी,
तो उसका शोर खुदबखुदसब को सुनाई दे जाएगा

आसमान को छूने का अरमान है,
तो अपनी मेहनत के कद को ऊँचा करो !!

नसीब के लिखे पर मैं भरोसा नहीं करता
मेरे पास मेहनत की कलम है अपना नसीब
मैं खुद लिख लूँगा।

असफलता का मतलब ये नहीं है कि आप
असफल है,इसका बस यही मतलब है
कि आप अभी तक सफल नही हुए है.

हर कोशिश के पीछे सफलता नहीं
मिलती है परन्तु हर सफलता के
पीछे एक कोशिश जरूर होती है ..

सफलता का मूल आधार कठिन परिश्रम,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!

या बहाने बना लो या काम कर लो खुद
को और परिवार वालों को गुमराह
करने का कोई फायदा नहीं है।

सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.

क्या सफलता पाएगा वो जो
रहता निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों में हैं
जो चलता अपने पैरों पर.

अगर आप अभी तक अपने भाग्य पर रो रहें हैं,
तो आप ने अब तक कड़ी मेहनत नहीं की !!

सपने आराम से सोकर देखे जाते है
पर इन्हे पूरा करने के लिए कई रातें
बिना सोए मेहनत करनी पड़ती है।

mehnat quotes in hindi

मेहनत का फल और समस्या का
हल देर से ही सही पर मिलता
ज़रूर है।

एक ऐसा लक्ष्य ज़रूर होना चाहिए
जो आपको रोज़ सुबह बिस्तर से
उठाने पर मज़बूर कर दे।

कड़ी मेहनत को अपना हथियार बना लो,
सफलता ख़ुद-बा-ख़ुद आपकी गुलाम बना जाएगी !!

मिलता है इतना सब कुछ मिलता है
की कभी सपने में भी न सोचा होगा
लेकिन उसके काबिल तो बनो।

केवल Dream देखने से कुछ
नहीं होगा दोस्त उन्हें हकीकत
बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी हैं।

अपना ध्यान लक्ष्य की ओर करके
कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है !!

क़ामयाबी के लिए अपने कठिन
परिश्रम पर यकीन करना होगा क्योंकि किस्मत
तो जुए में आज़माई जाती है

hard work motivational quotes in hindi

कड़ी मेहनत से ही भाग्य बदलता है
इसीलिए अपने भाग्य को बदलने के
लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।

सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है।

यदि आप कड़ी मेहनत का दर्द सहने को तैयार हो तो,
सफ़ल होने को भी तैयार हो जाओ !!

अपने काम में इतने डूब जाओ कि आपको
सक्सेस के अलावा किसी से कोई समझौता ना हो.

याद रखना अपमान का बदला
लड़ाई करके नहीं बल्कि सामने
वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल
होकर लिया जाता है।

फोकस ऐसा रखो की आपके
और आपके सपनो / Dream
के बिच में कोई न आ सके।

मेहनत इतनी करो कि
किस्मत घुटने टेक दे

एक दिन अपना भी Dream सच होगा
एक हाथ में माइक एक हाथ में ग्रेमी अवॉर्ड
और पूरा स्टेज अपना होगा।

best hard work quotes in hindi

कामयाबी का सबसे बड़ा मंत्र है
हर दिन सुबह जल्दी उठना और
खुद से कहना आज मेने वो सब
करूँगा जो करना चाहता हूँ।

जीवन में ख़ामोशी से मेहनत करते रहो,
आपकी सफलता ख़ुद-बा-ख़ुद शोर मचा देगी !!

आलस से बिछी सारी सड़कें टूट जाती है
पर मेहनत से बना पुल आसानी से नहीं ढहता।

जो सही वक्त पर मेहनत नहीं करते
वो जिंदगी भर दूसरों की गुलामी करतें है

अमीर वो व्यक्ति होता है जिसके पास
सबसे ज्यादा वो चीज़े हो जो पैसों से
ना खरीदी जाती हो।

जितना ज़्यादा कठिन आपका संघर्ष होगा,
जीत आपकी उतनी ही शानदार होगी !!

दोस्तों हम आशा करते है की आपको कड़ी मेहनत पर कोट्स जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment