Never Give Up Quotes in Hindi – दोस्तों हमे जिंदगी में कभी गिव अप नहीं करना चाहिए अगर आप गिव अप कर देते हो तो आप उस काम को कभी सक्सेस नहीं कर सकते क्योंकि आपका लक्ष्य जितना बड़ा होगा कठिनाइयाँ उतनी ही आयेंगी। और इसी बीच अगर आपके मन में कभी कोई हार मानने वाले विचार आ जाते हैं तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ खो सकते हैं। लेकिन जो सिर्फ जीत पर विश्वास करते हैं और बड़ी से बड़ी असफलताओं से घबराते नहीं हैं
अंत में जीत उन्हीं की होती है इसलिए कहते हैं कि जिंदगी में कभी गिव अप नहीं करना चाहिए दोस्तों अगर आप लोग भी नेवर गिव अप कोट्स इन हिंदी ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Motivational Never Give Up Quotes in Hindi और हम उम्मीद करते हैं यह never give up shayari , never ever give up quotes आपको काफी पसंद आएंगे

Never Give Up Quotes in Hindi | नेवर गिव अप कोट्स
माना की सफलता पाना इतना आसान नही है,
पर कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता।
जब तक तुम खुद से हार नहीं मानते हो,
तब तक दुनिया की कोई भी शक्ति तुम को हरा नहीं सकता।
जिस तरह बिना मिर्च के खाने में स्वाद नहीं आता,
उसी तरह बिना संघर्ष की सफलता में मज़ा नहीं आता।
कोशिश के कदम हर बार बहुत भारी रखो,
और जब तक ना जीत जाओ कोशिश जारी रखो।
अगर आप हर समय बहाने बनाते रहते है,
तो भविष्य में मिलने वाली असफलता,,
के आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।
जब दुनियां तुम्हे कमजोर समझे,
तो तुम्हारा जितना बहुत जरूरी हो जाता है।
आज का संघर्ष कल आपकी ताकत बन जायेगा,
इसलिए कभी भी संघर्ष के सामने हिम्मत मत हारो।
मेहनत मेरी जारी है, जल्द ही आगे आऊंगा
लोग आँखें खोल कर देखेंगे, ऐसा नाम कमाऊंगा
जीतने का मजा भी तभी आएगा,
जब लोग आपकी हार का इंतज़ार करेंगे
जीतने की उम्मीद तब तक कायम रहेगी,
जब तक आपके अंदर कोशिश करने की ताक़त कायम रहेगी।
जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हो,
वो बदलाव पहले खुद में लेकर आओ।
आप लहरों को नहीं रोक सकते,
लेकिन आप तैरना सीख सकते हैं।
अगर बार बार असफल हो भी रहे हो,
तो कोशिश करना ना छोड़ो,,
एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी,
नहीं हम वो सब कर सकते है।
जो हम सोच सकते है,
और हम वो सब सोच सकते है,,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।
ज़िद्द जीतने की इतनी मजबूत होनी चाहिए,
की कुछ हार के कदम आपकी ज़िद्द को,,
अपने पैरों के नीचे कुचल कर तोड़ न दे।
जिस समय आप सोचने लगो कि आप हार रहे हो
उस समय ये भी सोचो कि आपने ये शुरू क्यों किया था
आज गिरा हूँ तो कल खड़ा भी हो ही जाऊँगा,
इतना भी ना मुस्कराओ मेरी हालत पर ओ यारों।
जीवन में कोशिश करना कभी मत छोड़ना,
और सीखना कभी बंद मत करो।
सिर्फ इसलिए मत छोड़ दे कि चीज़े कठिन हैं,
क्योंकि शुरुआत हमेशा कठिन होती है।
तलाश न करो अच्छे इंसानों की खुद अच्छे इंसान बन जाओ,
शायद तुम से मिलकर किसी की तलाशा ख़तम हो जाए।
never give up quotes hindi
कामयाबी पाने के लिए अगर बेताब हो तुम,
तो हिम्मत और हौसला अपना बरकरार रखना।
मनमानी सफलता का हक़दार बनना है,
तो हार मानने का ख़याल अपने मन से निकाल दो।
हिम्मत मत हारो वो आपके लिए काम बहुत ख़ास करते हैं,
जो आपकी पीठ पीछे बकवास करते हैं।
दिल छोटा मत करो,
जिन्दगी में कुछ नहीं बन पाए,,
तो एक अच्छा इंसान जरुर बनो।
हार मानना तो कायरों का काम है,
जो लोग हौसला जितने का रखते है,,
वो कभी हार मानने की सोचते भी नहीं।
अगर अपनी जिंदगी बदलना चाहते हो,
तो पहले खुदको बदलना सीखलो,,
जिन्दगी खुद-ब-खुद बदल जाएगी।
जो व्यक्ति कोशिश करता रहेगा उसे जीत जरूर मिलेगी,
आज नहीं तो कल नहीं तो परसो कभी तो मिलेगी।
अभी एक बूंद ही सही,
पर मैं सैलाब बन रहा हूँ।
अभी एक पन्ना ही सही,
पर मैं किताब बन रहा हूं।
मंज़िल के क़रीब आकर न जाने कितने दूर हो गए हैं,
एक बार फिर हम वक़्त के हाथों मजबूर हो गए हैं।
चाहे जो कोशिश कर ले,
ये दुनिया तुम्हे गिराने की।
पर तुम उनकी कोशिशों को,
नाकामयाब करते हुए आगे बढ़ते रहना।
हार जाना गलत नहीं है,
घुटने टेक कर हार मान जाना गलत है।
ये वक़्त रेत सा हमारी हथेली से फिसलता है,
नसीब वालों को ही ये बस दोबारा मिलता है।
never ever give up quotes
कोशिश आज नहीं मिलेगी कल नहीं तक मिलेगी पर,
अगर कोशिश करते रहोगे तो कब तक नहीं मिलेगी।
किस्मत की लकीरों पर अब ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो लकीरें क्या चीज़ हैं।
आप तब तक हारे हुए घोषित नहीं होते हैं,
जब तक आप कोशिश कर रहे हैं।
चलते रहना है चलते रहना हैं क्योकि,
रुके हुए पानी को कभी समुंदर नाही मिलता।
जो गिरने के बाद फिर से खड़ा होता है,
वहीं असली विनर बनता है।
हताश होकर अपने लक्ष्य मत बदलो तुम्हें,
क्या पता कि मेहनत का फल कब मिल जाए।
छोटी छोटी कोशिशें पर इरादे है बड़े,
मुश्किलें है हर कदम पर हम डटकर हैं खड़े।
याद रखना आपने इतनी मेहनत जो,
अब तक की है वो हारने के लिए नहीं की है।
सब्र कर, कोशिश कर संघर्ष कर,
पर जब तक जीत ना मिले हार कर मत बैठ।
जीवन का असली मतलब खुद को ढूंढना नहीं,
खुद को उसमें कामयाब करना है।
कभी भी हिम्मत मत हारो,
आप कभी नहीं जान सकते,,
कि आने वाला कल आपके लिए क्या लाने वाला है।
never give up motivational quotes in Hindi
एक विजेता भी इतिहास में कभी न,
कभी ज़रूर हारा हुआ होता है।
पर फिर भी वो इतिहास रच देता है,
क्यूंकि वो हार नहीं मानता है।
जो सिरफिरे होते हैं, वही इतिहास लिखते हैं,
होशियार लोग तो बस इतिहास पढ़ते हैं।
सफल होने के लिए जीतने की शपथ लेने से पहले,
कभी ना हार मानने की शपथ लेना ज़रूरी है।
जीतने का मजा भी तभी आएगा,
जब लोग आपकी हार का इंतज़ार करेंगे।
अभी मंज़िल दूर है रुकना नही है,
आयेंगी अभी मुश्किलें हज़ार झुकना नहीं है।
हार पर मोटिवेशनल
अगर आप हार जातें हैं तो हार मत मानिये,
अपनी गलती मानिए और,,
एक बार फिर जीतने की कोशिश कीजिए।
कोशिश करने से जीत जल्दी तो नहीं मिलती,
पर जल्द ही ज़रूर मिलती है।
किसी दूसरे में इतनी शक्ति उस इश्वर ने नहीं दी,
जो आपके संघर्षो की और भाग्य की कमाई छीन सके।
जब लक्ष्य में ध्यान केंद्रित होता है,
तो बाधए कभी नजर नहीं आती।
नाकामयाबी से लड़ते रहो,
गिरने के बावजूद हर बार उठते रहो।
बार-बार प्रयास करते रहो,
और कभी हिम्मत मत हारो।
मुश्किल की घड़ी में कोशिशों की वो आग जिंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,,
मगर फिर भी जीतने की वो चाह ज़िंदा रख।
अपने आप को अपने सबसे बड़े डर के आगे झोंक दो,
उसके बाद आप अपनी ज़िन्दगी में सिकंदर हो।
याद रखना पहाड़ चढ़ने वाला,
कभी छोटे-मोटे पत्थरों को कुचलने से नहीं डरता।
उसे लगा की शायद सब कुछ खत्म हो गया,
लेकिन मुझे पता था की ये तो बस शुरुवात है।
never give up motivation
अगर कभी गिरना नहीं चाहते तो,
अपने आप पर विश्वास करना सेखो।
सहारे कितने भी मजबूत क्यों न हों,
कभी न कभी साथ छोड़ जाएंगे।
हम वो नहीं जो किस्मत मानकर मंजिलें कुर्बान कर दें,
हम वो हैं जो अपने पर उतर आएं तो खुदा को भी हैरान कर दें।
आप जिंदगी में कितनी भी मुश्किल समय से गुनर रहे हो,
बस खुढ़ पर विश्वास स्खना और आगे बढ़ना लिन्दगी में सब कुछ संभव हैं।
सफलता हासिल करने के लिए आप आज जो पसीना,
बहाएंगे वही कल के दिन आपका मरहम बनेगा।
खुद को कमजोर मत होने देना,
यदि हार मिले तो जीतने की कोशिश फिर से करना।
आयाम जिन्दगी के थक जाने से भोड़ा सा ज्यादा,
रुक जाने से थोड़ा सा आगे चलकर तो देखिए।
हार न मानने वाली शायरी
कुछ हार आपको झुका नहीं सकती पर एक जीत,
आपके आत्म-विशवास को शिखर तक उठा देगी।
खुद को ऐसे वातावरण में रखे जिससे आपको कड़ी,
मेहनत करने की प्रेरणा मिले न कि हार मान लेने की।
जीत की चाहत रखने वालों को जीत नहीं मिलती,
जीत तो उन्हें मिलती है जो हार मानना मंज़ूर नहीं करते।
काफी वक्त हो गया एक लंबी छलांग लगाते है,
ज़माने को अब अपनी असली औकाद दिखाते है।
never give up status
अपने आप पर भरोसा रखो,
तुम्हारी कामयाबी को रोकना नामुमकिन होगा।
जब वक्त बदलता है तो बाजियां ही नहीं,
जिंदगियाँ भी पलट जाती हैं।
बदला है मैने खुद को अभी और बदलना है,
मेरा भी समय आने दो किस्से तो अभी और सुनाने बाकी है।
जरूरी नहीं जिस रास्ते पर भेद हो,
वही रास्ता सही है अपना रास्ता खुद चुनो,,
तुम्हें तुम से बेहतर कोई और नहीं जानता।
सफलता की उम्मीद का दिया सिर्फ तब तक जलता रहेगा,
जब तक तू ऐड़ी रगड़ बिना थके चलता रहेगा।
उनको मालूम ही नहीं कि हमको हक़ीक़त का पता है,
उनके दिल में बसे बैठे हैं हम हमको उनकी हर मुसीबत का पता है।
अगर हिम्मत नहीं हारोगे तो उलझे रास्तों से,
भी अपनी मंजिल को ढून्ढ लोगे।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Never Give Up Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें