200+ Struggle Motivational Quotes in Hindi | संघर्ष पर अनमोल सुविचार

Struggle Motivational Quotes in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार दोस्तों लाइफ में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए, क्योंकि संघर्ष के बिना कामयाबी प्राप्त नही की जा सकती है।

Life Struggle Quotes in Hindi सभी अपने जीवन में कुछ ना कुछ पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। और हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोचते हैं इस संसार में असंभव कुछ भी नहीं है और हम उम्मीद करते हैं की आपको Struggle Motivational Quotes काफी पसंद आएंगे, और इन्हे आप अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं

Struggle Motivational Quotes in Hindi

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।

संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तों
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ होती है

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.

मेहनत जितनी जानदार होगी
सफलता उतनी ही शानदार होगी

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

संघर्ष करने वाले व्यक्ति को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल।

कामयाबी के लिए संघर्ष करना कठिन है,
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना ओर भी कठिन है।

विश्वास करना अपने ऊपर जब दुनिया
आप पर विश्वास ना करे.

बड़े सपने पुरे करने के लिए बड़ी
मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है।

struggle quotes hindi

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे,
वही मौका होता है करतब दिखने का.

केवल सपने देखने से कुछ नहीं होगा उन्हें
हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी है।

जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने
लगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त
कर लेते हैं।

सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए।

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।

सफलता उन्ही कामों को करने से मिलती
है जिन्हें करने का मन नहीं करता है.

आज नहीं तो कल लक्ष्य ज़रूर प्राप्त होगा
आपको आज की मेहनत से ही आपका
भविष्य साकार होगा।

जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल
रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं.

कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद
को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी
तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता.

हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार
जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो
जीत मिलती है या तो सीख।

life motivational quotes in hindi

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.

जीत और हार होना सोचने वाले पर निर्भर है
मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत।

संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले.

अगर मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है

कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है !

struggle motivational quotes in hindi

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है ।

चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल,
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,

सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है !

मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं !

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ !

“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।”

जो इंसान दूसरों की सफलता से खुश नहीं होता
वो खुद कभी सफल नहीं हो सकता।

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

struggle life quotes

अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो
जब तक कि वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जाये।

संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात
में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में
तजुर्बा और ख़ुशी।

ज़िन्दगी अगर खेल है तो इसे जितने
का बस एक तरीका है मेहनत।

दूसरों के बताये रास्ते पर चलकर आप
कभी भी खुद को सफल नहीं बना पाएंगे।

हर काम आसान लगने लगता है
जब जूनून सर पर सवार होता है।

आलस से बिछी सारी सड़कें टूट जाती है
पर मेहनत से बना पुल आसानी से नहीं ढहता।

सिक्का दोनों का होता है, Heads का
भी और Tale का भी, पर वक्त सिर्फ उसका
होता है, जो पलट कर उपर आता है।

अगर आप किसी चीज़ के पीछे भाग रहे हो
तो बिना उसे हासिल किये वापस मत लौटना।

motivational suvichar in hindi

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

जिंदगी हो या जंगल जीत हमेशा उसी
की होती है जो हमेशा जी जान से लड़ता है.

जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है.

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक की वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जायें।

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

best motivational quotes in hindi

चाहे होंगी ठोकरें हजार, मैं संभलता रहूंगा
गिरूंगा उठूंगा पर निरंतर चलता रहूंगा।

कुदरत का ये खेल पुराना है
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,

जीवन के संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.

सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं

मेहनत करना आपका है काम,
आज नहीं है पर कल होग
आपका नाम ।

motivational status in hindi

संघर्ष करके जो जीत हासिल होती है,
उसकी खुशी ही अलग होती है।

अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।

राह संघर्ष की जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है

मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिलती है,
उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है.

अगर जीतने का जुनून दिखाओगे तो
यकीन मनो तुम ज़रूर जीत जाओगे।

संघर्ष आपकी क्षमता को बढ़ाता है,
आपको सफलता के ओर करीब लाता है।

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

motivational quotes in hindi for success

तैयारी जितनी मजबूत होती है
सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है।

संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है.

एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

आने वाले कल को बेहतर करने के
लिए आपको अपने आज से लड़ना होगा।

struggle life quotes

सिर्फ मिन्नतें करने वाले अगर मेहनत भी
कर ले तो अंजाम शायद कुछ और होता।

याद रखना जिस भी लक्ष्य को अपना
लगातार अपने दिमाग में रखते है
उसे आप ज़रूर पा लेते हैं।

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं
तो कभी भी किसी सफल इंसान की निंदा
ना करें.

दुनिया में केबल एक ही इंसान है जो आपकी
तक़दीर बदल सकता है और वो है आप।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

sangharsh quotes in hindi | बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है.

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।

कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।

students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट !
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है !

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है !

आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं,
यह इससे तय होता है की,
आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं !

inspirational quotes in hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े!

किसी ने कहा है कि ना भरोसा करो तुम गैरों पर
क्योंकि चलना तो है तुम्हे अपने ही पैरों पर।

जिस इंसान ने शांत होकर एक जगह
बैठना सीखा हो उस इंसान के लिए
जीवन में कुछ भी हासिल करना
असंभव नहीं है.

जो इंसान चुनौतियो के आगे खड़ा होता है
उसी का सम्मान इस जग में होता है..!

ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो सीने में.

Motivational Thoughts in Hindi | मोटिवेशनल थॉट इन हिंदी

“पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये !

जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !

कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !

motivational quotes in hindi for students

जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है ,
जिसे कल कहते हैं ।

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है ।

जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।

महत्व इसका नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं ।

जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.

Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशन लाइन इन हिंदी

संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही
इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो
सारी दुनिया साथ होती है।

हमारी हैसियत का परिचय हम तब देंगे
जब बात हमारे आत्मसम्मान की होगी.

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर
वक़्त बदलना सीखो मजबूरियों को
मत कोसो हर हाल में चलना सीखो.

कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़े काम
कर जाता है, इसलिए कभी किसी को
कम मत समझो।

सफलता एक दिन में नही मिलती है पर
निरंतर काम करने से एक दिन ज़रूर मिलती है।

जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है,
जिसे कल कहते है।

Life Struggle Status In Hindi | मोटिवेशनल लाइन्स इन हिंदी

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !

जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है !

अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा !

अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !

रियल लाइफ थॉट इन हिंदी

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।

जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है !

संघर्ष आपकी छमता को बढाता है !
आपको सफलता की और करीब लता है !

जब तक काम करो जब तक की तुम्हारी बैंक
बैलेंस तुम्हारे मोबाइल नंबर जैसा दिखने लगे।

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

जितना आप पाना चाहते है उससे अधिक देना सीखे
तभी आपको उतना प्राप्त होगा जितने के आप हकदार है।

struggle status in hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

बिना संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .

प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता !

जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते !
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई !
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !

सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये

Motivational Life Quotes Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

अपने सपनो को पाने के लिए पीछे पड़ना बहुत मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को भूल जाना और भी मुश्किल है।

पैसा कमाना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि
पैसा कमाने के लिए कैसा इंसान होना
चाहिए वो महत्वपूरण है.

” धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है “

Success Motivational Quotes in Hindi

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना
कठिन है लेकिन जीने के लिए संघर्ष
करना और भी मुश्किल है.

किस्मत कितनी ही रोशन हो मेहनत
की आग में जलना ज़रूरी है मंज़िल
कितनी ही पास हो कुछ कदम चलना
ज़रूरी है।

संघर्ष करना ही हमे जीने की कला को सीखता है।

तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो !

शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर !

ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं ।

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।

जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।

Student Motivational Quotes In Hindi

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

समय पर उस हर काम को पूरा करो
जो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं.

हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।

सपने देखने वालो के लिए रात छोटी
पद जाती है लेकिन सपने पुरे करने
वालों के लिए दिन और रत दोनों छोटे
पड़ जाते हैं।

life motivational quotes in hindi

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।

“अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है ।

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है !

Life Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !

अगर आप लक्ष्य के पीछे भागते-भागते
थक गए है तो सच ये है कि आप नहीं
आपकी सोच थक चुकी है।

अगर ज़िंदगी में कुछ बड़ा काम करना है
तो पहले अपने विजन को बड़ा करना होगा,
तभी हम कुछ बड़ा कर पाएंगे।

सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी कामयाबी
की कीमत जानते है औरों के लिए आपकेवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं

लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं !

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Struggle Motivational Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment