I Love You Shayari in Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन आई लव यू शायरी अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते है और I Love You बोले में बहुत शरमाते है। या फिर आमने सामने बोल ने से डर ते है तो आप I Love You Shayari भेज कर उसे I Love You बोल सकते हैं। अपने और प्यार का इजहार भी सकते है हम उम्मीद करते हैं यह I Love You Shayari in Hindi आपको काफी पसंद आएगी।
I Love You Shayari in Hindi
तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
I Love U
बहुत खुबसुरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हे बना दो किस्मत हमारी,
हमें नही चाहिए जामाने की खुशियाँ,
अगर मिल जाऐ मोहब्बत तुम्हारी..!!
दिल करता है आज इक बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना
इसलिए अच्छा लगता है बात बात
पर रूत जाना।
प्यार कब हुआ कैसे हुआ
उसका तो कुछ नहीं पता !
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !
तुम्हारा I LOVE U मेरे लिए एक तोफा है.
जिससे बड़ा इस दुनिया में कुछ और ना है.
सूरज ने खुदा से रोशनी मांगी!
चाँद ने खुदा से चाँदनी मांगी!
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे?
हमने दुआ में बस तेरी खुशी मांगी।
I Love You
i love you in hindi shayari | आई लव यू स्टेटस
आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी !
I Love You
जो रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाये
वही कामयाब होता साहब एक तरफ से
सेक कर तो रोटी भी नहीं पकती।
I LOVE U बोलना चाहता हूँ.
मगर कह नहीं पता हूँ.
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ.
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ.
मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥
I Love You Forever
सूरज वो जो दिन भर आसमान
का साथ दे। चाँद वो जो तारों का साथ दे।
प्यार वो जो जि़दगी भर साथ दे।
क्या आप मेरा साथ दोगे
आई लव यू
तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमत
हो या ना हो!
पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी
जगह कोई नहीं ले सकता!!
आई लव यू
एक सच्च आदमी हज़ारों लड़कियों से
प्यार नहीं करता वो सिर्फ एक लड़की
को हज़ारों तरह से प्यार करता है।
i love you shayari | आई लव यू मैसेज
मेरे दिल की नाजुक धड़कनो को
तुमने धड़कना सीखा दिया
जब से मिला हैं तेरा प्यार
गम में भी मुस्कुराना सीखा दिया.
मोहब्बत सूरत से नहीं होती मोहब्बत तो दिल
से होती है सूरत उनकी खुद बा खुद अच्छी लगने
लगती जिनकी कद्र दिल में होती है।
कभी नहीं सोचा था
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना
रहा ना जाएगा!
I really love You
दिल मेरा बहुत नाजुक हैं।
जरा इसे सम्भाल कर रखना।
तुमसे जुदा ना हो हम।
बस इतनी दुआ करना।
रास्ता कोई भी हो मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो॥
I Love You
तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन मेरा दिल बहूत तडपता है ,
तुमसे बात करने के लिए …
i love you hindi shayari
दिल का हाल बताना नही आता किसी को,
ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं,
I Love U मगर बात करने का बहाना नही आता !
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है
तो सुन हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे
आई लव यू
मैं एक हाथ से पुरी दुनिया से लड़ सकता हूँ।
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।
आई लव यू।
पता है तेरी और मेरी
मुस्कान में क्या फर्क है!
तू खुश होकर मुस्कुराती है
मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ
I Love You
सुनो ज़रा लम्बी बातें किया करो
मुझसे क्युकी मेरा मन नहीं भरता
तुमसे बात करके। i Love You
इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो,
i Love you बोलिए हमको !!
तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन मेरा दिल बहूत तडपता है ,
तुमसे बात करने के लिए
आई लव यू शायरी डाउनलोड
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम !
Jaana I Love U.
नजरो से नजरो का तकराव होता हैं।
हर मोर पर किसी का इंतजार होता है।
दिल रोता हैं और मेरा जखम हँसते हैं।
क्या इसी का नाम प्यार होता हैं।
पहले गुस्सा हो जाना
फिर प्यार से माना लेना
ये अदा भी कमल की है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आये ।
रोमांटिक लव यू शायरी
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना।
जो दिल में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको।
अगर प्यार हो सामने तो आई लव यू जरूर बोलना।
मैंने कहा जान है तू मेरी मैंने कहा ज़िन्दगी है,
तू मेरी कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी
काम तो बहुत हैं मुझे पर।
एक बात तुझे बताना भूल जाता हूँ।
प्यार तो बहुत हैं।
तुझे जताना ही भूल जाता हूँ।
आई लव यू बोलना चाहता तो हूँ।
पर बिच में ही रुक जाता हूँ।
भूल कर भी हमें भूल ना जाना.
जिंदगी की राह में कभी छोड़ ना जाना.
जिंदगी भर साथ चलने का वादा रखना.
कुछ भी हो जाये.
I LOVE U एक बार बोल कर ही जाना.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको I Love You Shayari in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें