Jimmedari Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन जिम्मेदारी पर अनमोल विचार उम्र बढ़ने के साथ-साथ जिम्मेदारियाँ भी बढ़ने लगती है और ज़िम्मेदारी का बोझ इंसान को काम करने पर मजबूर बना देता हे सही उम्र में जिम्मेदारियों को उठाना सुखद होता है. इसलिए आज हम जिम्मेदारी पर शायरी, स्टेटस और कोट्स लेकर आये हे और हम उम्मीद करते हैं यह जिम्मेदारी शायरी, जिम्मेदारी स्टेटस, जिम्मेदारी कोट्स इन हिंदी, आपको काफी पसंद आएंगे
Jimmedari Quotes In Hindi | जिम्मेदारी पर स्टेटस
जब से जिम्मेदारियों का बोझ आया है,
तब से जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है.
छोटी उम्र में भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.
उड़ा देती है नींदे कुछ जिम्मेदारियाँ घर की,
रात में जागने वाल आदमी आशिक नहीं होता।
रातों को आंखों से नींद उड़ने लगी है,
शायद अब जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है।
अलार्म की जरूरत नहीं अब सुबह उठ जाता हूँ,
क्योंकि आजकल घर की जिम्मेदारियां उठाता हूँ.
jimmedari status in hindi
जिंदगी भर निभाने में समझदारी है,
प्यार भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
जिम्मेदारी पढ़ने की होनी चाहिए,
जिंदगी में कुछ बनने की होनी चाहिए.
जो इंसान हर काम में आगे रहता हे
वो इसलिए नहीं की वो मुर्ख हे
बल्कि इसलिए की उनको अपनी
ज़िम्मेदारी का एहसास हे
jimmedari shayari in hindi
सीखा हे मैने भी इस
जिन्दगी से एक तजुर्बा
की ज़िम्मेदारी इंसान को
वक्त से पहले बड़ा बना देती हे
जिम्मेदारी ने ज़िन्दगी का हर एक
रंग दिखा दिया
जो खुद का बोझ ना उठा पाए
उनसे पथ्थर उठवा दिए
बचपन में जिम्मेदारी की
गठरी को सर पर सजाया था
हमने तो बचपन में ही अपना
बचपन गवाया था
नहीं समझते है माँ-बाप के प्रति अपनी जिम्मेदारी,
यहाँ सबको माँ-बाप के दौलत में चाहिए हिस्सेदारी।
Responsibility Status in Hindi
इस दुनिया में अकेला कोई नहीं है,
कोई जिम्मेदारियां, तो कोई मजबूरियां
कोई ख्वाहिशें तो कोई जरूरते हर कोई
अपने साथ-साथ लेकर चलता है.
जिम्मेदारी बहुत बड़ी माँ के किस्से में आई,
आंसू, पीड़ा सबसे ज्यादा उनके हिस्से में आई.
गावों में लोग कहते है
शादी कर दो लड़का समझदार हो जाएगा,
अगर ऐसा ही होता तो
सारे स्कूल और कॉलेज बंद हो जाते।
शौक उनके अक्सर कम हो जाते हैं,
जो कम उम्र में ही ‘जिम्मेदार’ हो जाते है .. !!
Responsibility Quotes in Hindi
जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए
दुनिया से लड़ते देखा है,
थकान होने के बावजूद भी
पापा को काम करते देखा है.
जिंदगी की भाग दौड़ में
खुशियों को बेजान कर दिए,
जिम्मेदारियों को पूरा करने में
ना जाने कितने सपने कुर्बान कर दिए।
जिम्मेदारी पर शायरी
जिम्मेदारियाँ सिर पर ना हो तो
जीवन का आनन्द लेना। अपनी
हर चाहत पूरे करना क्योंकि
जिम्मेदारी का मतलब ही है
दूसरों के लिए जीना…
जिम्मेदारियाँ उम्र से पहले बड़ा बना देती है,
जिंदगी की हर बड़ी मुसीबत से लड़ा देती है।
एक उम्र होता है जब हर कोई
2-4 घंटे पढ़ाई करके थक जाता है,
लेकिन जब जिम्मेदारियाँ बढ़ती है
तो वहीं व्यक्ति 12-16 घंटे कार्य
करके भी थकता नहीं है.
आप तब समझदार नहीं होते है,
जब पैसा कमाने लगते है,
आप तब समझदार होते है
जब आप पैसा बचाने लगते है.
काम में अब खूब मन लगने लगा है,
जिम्मेदारियों का बोझ पढ़ने लगा है.
Responsibility Shayari | Jimmedari Shayari | जिम्मेदारी पर शायरी
छोटी-सी उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.
बेवजह रात को में जागता रहा
अपने काम को कल पर डालता रहा
खुद की कमजोरी कभी देखि नहीं मैंने
उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा
जब जिम्मेदारी बड़ी होती हे
तब कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता
जिम्मेदारी ही होती हे जो हमें
उम्र से पहले बड़ा बना देती हे
ज़िन्दगी की हर परिस्थिति से
हमें लड़ना सीखा देती हे
जिम्मेदारी पर विचार
मैं बिना थके दिन और रात काम करने लगा,
जब सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने लगा.
जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है,
जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरमंद बनाता है.
माँ-बाप ही सिर्फ गलतियों को
माफ़ करते है. एक उम्र के बाद
गलती ना करना ही समझदारी
होती है, वरना हर गलती की कीमत
चुकानी पड़ती है.
परिवार की जिम्मेदारी शायरी
उम्र का कोई लेना देना नही है जिम्मेदारी से
नसीब भी छीन ले जाती बचपना नादानी से,
महज आठ साल का तो था ही वो फिर भी
बोझ उठा रहा था अपने परिवार का बड़ी ईमानदारी से.
छूट गया अपना घर
कागज का नोट कमाने के लिए,
बीत गयी जिंदगी
फिजूल की जिम्मेदारियाँ निभाने के लिए.
बड़ी नादान मुझे मेरी नादानियाँ लगती है,
ना जाने क्यों बोझ जिम्मेदारियाँ लगती है।
घर की जिम्मेदारी शायरी
जिम्मेदारी उठाओगे
तो तूफानी दरिया भी पार कर जाओगे,
जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाओगे
तो सब कुछ हार कर जाओगे।
जिम्मेदारियों की वजह से दोस्तों का
साथ छूट जाता है,
जिंदगी के सपनों का पूरा होने का
आस टूट जाता है.
मुझे प्यार भी हे तुझसे
और ज़िन्दगी में जरुरत भी हे
मुझ पर घर की ज़िम्मेदारी भी हे
और उसको मुझसे उम्मीद भी हे
जिनको अपनी जिम्मेदारी
समझ आ जाती हे
उन्हें परेशानिया दूर तक
नजर नहीं आती हे
जिम्मेदारी स्टेटस इन हिंदी
हँसकर भी देख लिया हमने
रोकर भी देख लिया हमने
ज़िन्दगी को वही अच्छे से जी सकता हे
जिसने खुद अपनी जिम्मेदारियां लेना सिख लिया
सही जिम्मेदारी इंसान की किस्मत खोल देती है,
बड़ी जिम्मेदारी इंसान को अंदर से तोड़ तेरी है.
मेरे शौक उस दिन से कम हो गए,
जब से थोड़ा जिम्मेदार हम हो गए.
बहाने ढूंढना बंध करो
जिम्मेदारी लेना शरू करो
आ जाती है हर तरह की समझदारी,
जब लोग उठाते है घर की जिम्मेदारी।
अक्सर लोगों में तभी समझदारी आती है,
जब कन्धों पर घर की जिम्मेदारी आती है.
इश्क करने के लिए दिल हरदम मचलता है,
मगर शादी की जिम्मेदारी उठाने से डरता है.
जिम्मेदारियों का बोझ शायरी
सारी जिम्मेदारियाँ पूरी ना हो जाएं
तब तक चैन से सो नही सकता,
लड़का हूँ ना दिल में कितना भी दर्द हो
पर दुनिया के सामने रो नहीं सकता।
सबके अंदर इक अजब सी शोर है
बाहर से हर कोई मौन है,
जो तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है
उसका जिम्मेदार कौन है?
छोटी उम्र में ही हमने
अपने पैरो पर चलना सिख लिया हे
ज़िम्मेदारी क्या आई उनके सर पर
बच्चो ने भी बड़ा होना सिख लिया हे
अपनी जिम्मेदारीयो से भागने
वाला इंसान कभी भी
श्रेष्ठ नहीं बन सकता
अजीज दोस्तों को धीरे-धीरे भुलाने लगा हूँ,
क्योंकि अब घर की जिम्मेदारी उठाने लगा हूँ.
अक्सर लोगों को तभी समझदारी आती है,
जब कंधो पर घर की जिम्मेदारी आती है.
प्यार मोहब्बत करेंगे फुरसत में कभी,
अभी जिम्मेदारियों का बोझ बहुत है
महफ़िल में भी तन्हा
करके छोड़ देती है,
जिम्मेदारियां इंसान और
सपनो को तोड़ देती है.
पापा के फ़िक्र को फक्र में बदलना है,
जिम्मेदारी ली है अब तो खूब पढ़ना है.
जिम्मेदारियों का बोझ शायरी
जिम्मेदारी ने ऐसा दिन भी दिखाया है,
माँ ने कई त्यौहार एक ही साड़ी में मनाया है.
Responsibility Shayari
नहीं समझते वो माता-पिता
के प्रति अपनी जिम्मेदारी,
पर उनकी दौलत में चाहिए
सभी को बराबर की हिस्सेदारी.
प्यार, मोहब्बत और इश्क़ जिम्मेदारी है,
नादान दिल को इतनी कहाँ समझदारी है।
जुबान मेरे सिर्फ इसलिए खामोश है,
क्योंकि जिम्मेदारियों के बोझ से दबे है।
जिम्मेदारियों ने कुछ ऐसे भी सितम बरसाएं है,
सालों तक माँ ने एक ही साड़ी में कई त्यौहार मनाएं है.
तुम बस मीरा हाथ थामे रखना
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी हे
ghar ki jimmedari status in hindi
जब अपने सिर पर बड़ी ज़िम्मेदारी हो
तो हिसाब से रहना पड़ता हे
बहुत कुछ सुनना पड़ता हे और
बहुत कुछ सहना पड़ता हे
किस्मत जब जिंदगी में जिम्मेदारियाँ देती है,
तब कुछ ख्वाहिशें दिल में खुदखुशी कर लेती है.
जिंदगी में संभलकर नहीं चलोगे
तो पैर में मोच आएगा,
बचत कर लो, एक दिन घर के
जिम्मेदारियों का बोझ आएगा।
बोझ से भी ज्यादा भारी है,
ये कैसी अजीब जिम्मेदारी है.
सुबह-सुबह मैं जग नहीं पाता हूँ,
जिम्मेदारियों से भग नहीं पाता हूँ.
बेवजह देर रात तक मैं जागता रहा,
सुबह उठना कल पर टालता रहा,
खुद में कमियाँ कभी देखी ही नहीं
उम्र भर जिम्मेदारियों से भागता रहा.
जिम्मेदारी पर अनमोल विचार
थाम के रखना हाथ मेरा
इस दुनिया में भीड़ भारी हे
कही खो न जाऊ में उसमें
ये ज़िम्मेदारी अब तुम्हारी हे
जिम्मेदारी मेहनत करके निभाई जाती है,
निभाकर इसे एहसान नहीं जताई जाती है.
जिंदगी जब जिम्मेदारियाँ देती है,
तो ख्वाहिशे खुदखुशी कर लेती है.
बच्चों को अच्छे संस्कार दें और
उनमें अच्छी आदतों के विकास करे
ताकि एक उम्र के पढ़ाई को स्वयं
की जिम्मेदारी समझकर ईमानदारी
से परिश्रम करे और पढ़े।
जिम्मेदारी कोट्स इन हिंदी
जिम्मेदारी पर विचार
जिम्मेदारियों का बोझ जब मेरे कन्धों
पर आया तो समझ में आया.
क्यों पिताजी कहते थे? कि पढ़ लो
एक दिन तुम्हारे काम आएगा।
सबसे बड़े थे घर में
इसलिए दूर रहना सिख लिया हमने
जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा था हम पर
इसलिए बचपन जल्द छोड़ दिया हमने
अगर तुम्हें जल्दी बड़ा होना है,
तो अपने कन्धों पर घर की कुछ
जिम्मेदारियों को उठा लो फिर देखो
तुम कैसे बड़े हो जाते हो.
जिम्मेदारी उठाना कोई बड़ी बात नहीं हे
बल्कि उसे निभाते रहना बड़ी बात हे
दोस्तों हम आशा करते है की आपको जिम्मेदारी पर स्टेटस जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें