Kadar Quotes In Hindi – दोस्तों आजकल इस दुनिया में कोई किसी की कदर नहीं करता है और अगर आपकी कोई कदर करता है तो आप बहुत ही ज्यादा खुशनसीब है। अगर आप किसी व्यक्ति की कदर करते हैं तो वह व्यक्ति खुद-ब-खुद आपकी कदर करने लगेगा। यह सत्य है कि यह दुनिया लेन-देन पर चलती है। यदि आप किसी से कदर चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बेहतरीन कदर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े. और हम उम्मीद करते हैं यह kadar quotes, kadar shayari आपको काफी पसंद आएँगी

Kadar Quotes In Hindi | Kadar Status In Hindi
रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसन है.
गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है.
इंसान पैसे के लिए हर दर्द सहता है,
इंसान कितना ज्यादा पैसे की कदर करता है।
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर
जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है।
माना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की मलिका को पलट कर देखा नही।
अगर आप चाहते है कि आप के बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे.
जिसे कदर होती है वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर आते नही.
इश्क़ में किसी की याद इस कदर ना सतायें,
आशिक बेइंतहा प्यार करके बर्बाद हो जायें.
तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर,
अभी तो बहुत लोग है तुम्हारे पास बात करने को।
kadar status in hindi
कदर करनी है तो जीते जी करो,
वरना मरने पर तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं।
यही तो फितरत है इंसान की,
मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं कर पाते,
और मिल जाए तो,
उसकी कदर नहीं कर पाते।
जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है.
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा।
अपनो से रिश्ता कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो निभाना भी नही चाहिए।
एक-दूसरे की कदर कीजिये, तभी रिश्ते निभा पाएंगे,
वरना खून के रिश्ते भी, बस नाम के रह जायेंगे।
जो इंसान विनम्र होता है वो सबकी कदर करता है,
और जो अहंकार से भरा हुआ होता है वो ना तो किसी
की कदर करता है और ना कोई उसकी कदर करता है.
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही अफ़सोस कहलाता है.
रिश्तों की कदर शायरी
जो अपने माँ-बाप की कदर करते है,
दुनिया उनकी कदर करती है.
माना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की मलिका को पलट कर देखा नही.
कदर करना सीखो उस प्यार की
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो
प्यार का इजहार खुलेआम करते है.
ये दिल उसी इंसान पर मरता है,
जो हमारी कदर नही करता है।
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं।
शिकायतें कितनी भी हो उन्हें दिल में नही रखनी चाहिए,
माँ-बाप की सेवा और कदर पूरी जिन्दगी करनी चाहिए।
किसी के यादों में अपनी रातों को इस कदर बर्बाद मत कर,
अगर कोई प्यार ना करे तो तू किसी और को प्यार कर.
कदर मैंने की उसके प्यार, चाहत और जज्बात की,
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि एक बार बात ना की.
वो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था, इस बात की उसे कदर न थी.
सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते।
जो सफल और काबिल है, उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही आता, इतना बड़ा शहर है।
काश मैंने उस वक्त उसकी कदर की होती,
तो आज वो मेरी, और सिर्फ मेरी हीं होती।
ना तोड़ो रिश्तें थोड़ा सबर करो,
हर प्यार भरे रिश्तें की कदर करो।
जहाँ कदर न हो शायरी
जिस घर में माँ की कदर नही होती,
उस घर में कभी बरकत नही होती।
बड़ा मुश्किल होता है उस इंसान से प्यार करना,
जिस इंसान को प्यार की ही कदर ना हो।
अकड़ तो सब में होती है मगर,
झुकता वही है जिसको रिश्ते की कदर होती है।
ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो को साइड पर रखकर,
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते की कदर होती है।
कदर करना सीखो उस प्यार की,
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो,
प्यार का इजहार खुलेआम करते है।
कदर मैंने की उसके प्यार, चाहत और जज्बात की,
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि एक बार बात ना की।
jaha aapki kadar na ho shayari
कदर कर लिया करो कुछ लोग बार-बार नहीं
मिलते, और मेरी जैसे तो बिल्कुल नहीं।
सोच रहे है सीख ले हम भी बेरुखी करना,
अपनी क़दर खो दी हमने सब को इज्जत देते देते।
जो सफल और काबिल है उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही आता, इतना बड़ा शहर है.
केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है.
कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है।
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह कीजिए जनाब,
दोनों का गवाना आसान है कमाना मुश्किल।
उगते सूरज को सलाम करता है ये शहर,
लंगड़े घोड़े की यहाँ कोई नही कदर।
जिस कदर उसकी कदर की हमनें,
उस कदर बे कदर हुए हम।
केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है।
लोग उस वक़्त हमारी कदर नहीं करते जब हम अकेले हों,
बल्कि लोग उस वक़्त हमारी कदर करते हैं जब वो अकेले हों।
वक्त रहते वक्त की कदर करना सीख गये,
तो तुम बहुत कुछ पाओगे
वरना बहुत कुछ खोओगे,
और बहुत कुछ अपने हाथों से गँवाओगे।
जिसे कदर होती है वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर आते नही।
अगर आप चाहते हो की आपके बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे।
जिस कदर उसकी कदर की हमनें,
उस कदर बे कदर हुए हम.
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा.
मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कदर छोटे है यारों,
गुजर जाते है मेरे मुस्कुराने से पहले.
rishto ki kadar | रिश्तों की कदर स्टेटस
माँ-बाप की हमेशा कदर किया करो,
क्योंकि वो बेवजह प्यार किया करते है.
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर,
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
कदर किरदार की होती है,
वरना कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है।
रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए।
वो इंसान कभी आपकी कदर नहीं करेगा,
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे।
pyar ki kadar nahi shayari
प्यार इतना ही रखो कि दिल संभल जाए,
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाए।
कदर करलो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है।
माँ-बाप की हमेशा कदर किया करो,
क्योंकि वो बेवजह प्यार किया करते है।
मत बहा आंसू बेकद्रो के लिए,
जिनको कदर होती है वह रोने नहीं देते।
जो लोग मोहब्बत की कदर करते हैं,
अक्सर मोहब्बत उन्हें रुला देती है।
जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता।
तोड़ेंगे गुरूर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे,
खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे.
उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालों तो जान निकल जाती है.
insan ki kadar quotes
इंसान आपको जितनी इज्जत दे,
आपको उसकी उतनी ही कदर करनी चाहिए।
पहले मेहमान घर आते थे तो कदर होती थी,
अब मेहमान घर आते है तो गदर होती है।
वो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था, इस बात की उसे कदर न थी।
ना तोड़ो रिश्तें थोड़ा सबर करो,
हर प्यार भरे रिश्तें की कदर करो.
कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है.
जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता.
जिस घर में माँ की कदर नही होती,
उस घर में कभी बरकत नही होती.
rishton ki kadar shayari
अपनो से रिश्ता कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो निभाना भी नही चाहिए.
कोई दिल को इस कदर भी अच्छा ना लगे,
कि उसके बिना दुनिया में अच्छा कुछ ना लगे.
बड़ा मुश्किल होता है उस इंसान से प्यार करना,
जिस इंसान को प्यार की ही कदर ना हो.
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जाएँ,
और यह जिंदगी हम से रूठ जाएँ,
एक दूसरे के प्यार में खो जाएँ इस कदर
कि हम सारे गमों को भूल जाएँ.
कुछ इस कदर हमारी बातें कम हो गई,
“कैसे हो” से शुरू और “ठीक हूँ” पर खत्म हो गई.
वक़्त की कदर शायरी
इस कदर जीना है मुझे,
कि आने वाले कल की फ़िक्र ना हो,
बीत गया जो कल में
उसका फिर कभी जिक्र ना हो.
तुझे देखकर अचानक बेजान हो गई,
तेरी आशिक नजर पे कुर्बान हो गई,
तुमको लबों से कुछ कह भी न सकी
इस कदर मैं दिल से परेशान हो गई.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Kadar Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें