नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Mama Ke Liye Shayari In Hindi जैसा की आप सभी को पता होगा की मामा और भांजे का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है इसीलिए आज हम इस पोस्ट में आपके साथ मामा के लिए शायरी, Mama Status, Mama Quotes In Hindi, Mama Shayari, मामा के लिए कविता, और मामा के लिए स्टेटस और हम उम्मीद करते हैं यह mama shayari , आपको काफी पसंद आएँगी
Mama Ke Liye Shayari In Hindi | मामा जी के लिए शायरी
मामा जी का घर लगता है हमे बहुत प्यारा,
खुशियों से भरा होता है घर आँगन सारा
इसलिए दुनिया में सबसे प्यारा है रिश्ता हमारा !
मामा जी का वो घर और,
उस घर में बिता हमारा,
बचपन बड़ा याद आता है,
वो पल और मामा का प्यार।
माँ और बेटे दोनों के चहरे पर जिन्हे देखकर
मुस्कान आती है
वो मामा होते है। ..
हर भाईदोज पर मामा ,
मम्मी से जयादा हम,
आपका इन्तजार करते है,
क्योकि आप जैसा मामा,
हम जैसे नसीब वालो को,
ही मिलता है।
मामा के आने का करते है इंतजार,
मामा भांजे से करते है बहुत ही प्यार।
मामा अपने भांजे के लिए दोस्त से कम नहीं होते
जिनके मामा अच्छे हों, उन्हें जमाने के गम नहीं होते.
मुझे पता है की मेरे मामा,
आज भी मुझसे बेहद महोब्बत,
करते है क्योकि में भी मेरे मामा,
का दुलारा हूँ।
में मामा के घर आने का,
इन्तजार करता रहता हूँ,
क्योकि वो जब भी आते है,
मेरे दिन मेरी दुनिया को,
खुशियों से भर देते है।
मामा जी जब भी आते है
संग ढेर सारी खुशियां लाते है,
खुशियों से भर जाता है आँगन
हम सब मिलकर आनंद में घूम जाते है !
मामा जी का आना घर को
खुशियो से भर देता है
त्योहार हो या नहीं उस
दिन को त्योहार कर देता है। …
माँ से भी ज्यादा प्यारा है अपना
मामा। एक तो मस्त है दूसरा दो बार आता
है माँ –माँ। ..
तेरी एक झलक ने ही मेरे दिल को
खुशियों की आहट से छुआ
जब तू पैदा हुआ तब सबसे ज्यादा खुश
तेरे ये मामा हुआ
में चाहता हूँ की मेरे जैसे मामा,
हर किसी को मिले मामा आपको,
कभी दुखो का सामना ना करना,
पड़े आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते,
रहे।
मामा भांजा का रिश्ता भी दोस्ती जैसा होता है
भांजे की हर एक बात का मामा को पता होता है।।
जब भी मामा के घर जाता हूं,
मामा के साथ घुमने जाता हूं।
मामा आप मेरी ज़िंदगी में,
सबसे ख़ास हो क्योकि आप,
मेरे मामा नहीं आप मेरे दोस्त,
की तरह हो।
मामा अपने भांजे के लिए दोस्त से कम नहीं होते
जिनके मामा अच्छे हो
उन्हें ज़माने के गम नहीं
होते। .
” हम आज भी हमारे हुनर में दम रखते है ”
फट जाती है लोगो की
जब मामा भांजे मैफिल में कदम रखते है ”
तकलीफ मुझे होती है,
और वहा मेरे मामा को,
दर्द होता है कुछ ऐसा,
रिश्ता होता है मामा भांजे का।
हर गम में साथ निभाता है,
मामा भांजे के बिना रह नही पाता है।
मम्मी पापा की तरह हमारी,
हर एक जिद पूरी करने,
वाला और कोई नहीं वो,
सिर्फ मेरे मामा जी है।
माँ के बाद मामा ही सबसे अजीज होते है
पास न होकर भी भांजे के हमेशा करीब होते है। ..
हर किसी के मामा उसके सबसे अच्छे दोस्त होते है
इसलिए तो मामा हमारे लिए सबसे खास होते है !
जिंदगी की हर खुशी अधूरी है,
भांजे से ही मामा की जिंदगी पूरी है।
मेरे मामा ने मुझे जीवन में,
ऐसी काफी सिख दी जिससे,
आज में कुछ बन पाया मामा,
में लिए उसका भांजा सबसे,
ख़ास होता है।
मेरे मामा जी जब भी आते है
संग अपने खुशियाँ लाते है
माँ मिलती है मामा से फिर
हम सब मिल बैठकर
मुस्कुराते है। …
मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता है
पल-पल स्नेह का आभास होता है.
मामा भांजा होते है सबसे अच्छे दोस्त,
दोनों की जिंदगी में रहते है एक दम मस्त।
एक लड़का बहुत अच्छा भाई तो
होता है पर उससे भी अच्छा
मामा होता है। ..
मामा भांजा बड़े ही है कमाल,
जहां पर जाते है वहां करते है बवाल।
जो माँ की डाँट से हमें बचाते है,
जो बिना मांगे हमें सब कुछ दिलाते है,
वो कोई और नहीं, वो प्यारे मामा जी है !
मेरी बहन के बाद अगर,
मेरी जिंदगी में कोई अहमिया,
रखता है तो वो और कोई नहीं,
है वो मेरा लाडला भांजा है।
मेरे मामा, माँ की तरह मुझ पर ममता लुटाते हैं
मैं अगर रूठ जाऊ, तो झट से मुझे मनाते हैं !
मामा को देखते ही, चेहरे पर हंसी आ जाती है,
यदि उदास भी हो तो मन में ख़ुशी खिल जाती है !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Mama Ke Liye Shayari जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।