Silence Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मौन से जुड़े सुविचार हमारे जीवन में मौन का बड़ा महत्व है मौन रहने से कई फायदे होते हैं जैसे मन को शन्ति मिलती हैं, ऊर्जा की बचत होती हैं और विचार सकारात्मक रहते हैं इस प्रकार मौन रहने के बहुत सारे लाभ और फायदें हैं. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए है कुछ चुनिंदा Quotes on silence in hindi, Silence quotes in hindi और हम उम्मीद करते हैं यह मौन पर सुविचार इन हिंदी आपको काफी पसंद आएंगे
Silence Quotes In Hindi | साइलेंट स्टेटस इन हिंदी
सही जगह और सही वजह
पर बोलना ज़रूरी है, वरना चुप
रहना ही बेहतर है।
इस दुनिया में वो इंसान सबसे
ज्यादा सुखी और समृद्धि होता है
जो क्रोध आने पर खुद को मौन रख सके !
कम बोलिए और अपने कार्य पर ज्यादा ध्यान दीजिये.
कुछ ही दिनों में आप मौन की शक्ति को पहचान लेंगे.
कुछ लोग मौन रहकर भी सब कह देते है,
कुछ लोग सब बोलकर भी कुछ नहीं कह पाते है.
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं
है तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है
हम चुप रहे तो ही अच्छा है
कुछ बोलते हैं तो लोग बुरा मान जाते हैं..!!
बोल कर सारा संदेह ख़तम कर देने से अच्छा है
चुप रह कर बेवकूफ समझा जाना !
silent status in hindi
मुझे कभी इसका खेद नहीं हुआ कि
मैं मौन क्यों रहा, परन्तु इसका खेद
अनेक बार हुआ कि मैं बोल क्यों पड़ा.
मौन रहना कोई आसान
कार्य नहीं है, इसके लिए भी
साहस और धैर्य की बड़ी
आवश्यकता होती है.
चुप रहकर इजहार कैसे करें
बता इतने दूर रहकर प्यार कैसे करें !!
जितना जरूरी हो उतना ही बोले इससे
आपके अंदर सीखने या ग्रहण
करने की क्षमता बढ़ती हैं
और बुद्धि भी तीव्र होता हैं !
अगर आप “फ़िजूल की बातें करना”
अपनी दिनचर्या से हटा दे
तो आप सकारात्मक और
ऊर्जावान महसूस करेंगे !
Quotes on silence in hindi
अगर आप दूसरों के विचारों पर नियन्त्रण पाना चाहते है
तो सर्वप्रथम अपने विचारों पर नियन्त्रण करियें.
अपने विचारों पर नियंत्रण करने का सबसे आसान तरीका है
कम बोलना या मौन रहना.
बहुत से लोग जिंदगी से
परेशान होकर मौन का चादर ओढ़
लेते है लेकिन उनके अंदर
बहुत ज्यादा शोर होता है.
मौन कभी-कभी !!
सबसे अच्छा उत्तर होता है !!
मौन एक ऐसी आदत है जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है।
Quotes on silence attitude in hindi
ऐसा नहीं है की बुद्धिमान व्यक्ति बोलना नहीं जानते
वह चुप रहता है क्यूंकि वह जानते है की उन्हें कहाँ बोलना है।
जो घड़ा आधा भरा होता है वह ज्यादा बजता है,
और जो पूर्णता भरा होता है वह मौन रहता है।
अपने कार्य को मौन रह कर करते रहे
क्योंकि खिलाड़ी खेल पर ध्यान देते है
बाहर बैठे दर्शकों की टिप्पणियों पर नहीं।
जब आपके पास कहने के लिए कुछ न हो !!
तो कुछ न कहें !!
best quotes on silence in hindi
वहां पर शांत रहना ही समझदारी है
जहाँ पर सब खुद को समझदार समझ रहे हों।
जहाँ नदी गहरी होती है,
वहाँ जलप्रवाह अत्यंत शांत व गंभीर होता हैं !
शोर और जल्दबाजी के बीच खुशी
से जाओ, और याद करो कि मौन
में क्या शांति हो सकती है।
यदि किसी प्रश्न का उत्तर
आपको पता नहीं है तो ऐसे में
मौन रहना ही बुद्धिमानी है.
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी हैं,
तो रहने दे इश्क कौन सा जरूरी हैं !
यदि कहने के लिए कुछ अच्छा नहीं है
तो चुप रहना ही एक अच्छा विकल्प है !
सवाल का जवाब शान्ति से मिलता है
बहस करने से जवाब खो जाता है।
silence shayari in hindi
कब और कहाँ मौन रहना है,
अगर इंसान यह सीख ले तो
उसके जीवन की आधी समस्याएं
अपने आप खत्म हो जाएँगी।
मौन मुख से नहीं
मन से होना ज़रूरी है।
जहाँ विचारों का सम्मान न हो और
सत्य अप्रिय लगे, वहाँ मौन साध लो.
silence thought in hindi
दोस्त, वहाँ पर मौन रहना ही सही है,
जहाँ बात-बात पर बात का बतंगड़ बन जाता हो.
मौन एक ऐसी आदत है
जो कठिन परिश्रम है
लेकिन आत्मा के लिए अच्छा है।
मौन की भाषा सबसे प्रभावी भाषा हैं
पर व्यक्ति इसका इस्तेमाल बहुत
कम करता हैं.
भरे बर्तन की अपेक्षा, खाली
बर्तन ज्यादा शोर करते है !
करीब आ तेरी आँखों में देख लू खुद को बहुत
दिनों से आइना नहीं देखा मैंने
बेतुकी बातों का सबसे बेहतर
जवाब जवाब न देना है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको मौन पर अनमोल विचार जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें