Mood Off Status In Hindi – जब हमारा मूड बहुत ख़राब रहता है। उस वक़्त हम क्या करें कुछ समझ में नहीं आता। और हमें कुछ भी अच्छा नही लगता जिससे वह खुद को अकेलापन महसूस होता है इसलिए हमने कुछ बेहतरीन मूड ऑफ स्टेटस शेयर कर रहे है इन स्टेटस को आप Facebook, Instagram or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं यह आपको काफी पसंद आएंगे,
Mood Off Status In Hindi | मूड ऑफ स्टेटस
जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं न,
दिमाग़ वाले उतने ही उनके फायदा उठाते हैं!!
बहुत अकेले होते है वह लोग जो
खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते है !
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है !
कभी हमसे भी दो पल की
मुलाकात कर लिया करो
क्या पता आज हम तरस रहे है कल
तुम ढूंढते रह जाओ।
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती.
दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !
mood off quotes | मूड ऑफ स्टेटस हिंदी
बात-बात पर Mood Off होना भी बंद हो जायेगा
जब मुझे चाहने वाला मेरी जिंदगी में चला आएगा.
हमारी काबिलियत ही हमारी पहचान है,
वरना लोग तो बहोत है, दुनिया में !
जो आपके है वो कभी व्यस्त
नही हो सकते जो व्यस्त है वो
कभी आपके नही हो सकते !
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन ?
सारे सबक किताबो मे नही मिलते
यारो कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है !
रुठने का क्या फायदा
जब आपकी मनाने वाला ही कोई नही..
mood off whatsapp status | whatsapp मूड ऑफ स्टेटस
बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम
ज़माना है यहाँ मतलबी रिश्ते है
क्या करे फिर भी निभाना है !
जिसका साथ हम चाहते है,
अगर वो साथ नहीं है।
तो, भीड़ में भी अकेलापन महसूस होता है .
मूड ऑफ होने के बाद दुनिया का हर शख्स,
पता नहीं क्यों, पराया सा लगने लगता है।
किसी का दिल जीतने के लिए,
उसके पास दिल भी होना चाहिए
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह
मिल जाए !
आज दिल मेरा उदास है । जन्नत से भी ज्यादा वो मेरे
लिए खास है। आज आंखें रो रही है पर वो किसी और
के पास है।
न कोई मदद करने वाला, न कोई मेरा अपना है
आज Mood Off है मेरा, क्योंकि टूट गया सपना है.
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
एक दोस्ती हो जाती हैं बेकार
जब उसमें आ जाता हैं एकतरफा प्यार!!
फिर उस एक तरफा प्यार में तड़पता रहता है इंसान
Mood off status in hindi one line
प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया !
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !
लोग बड़ा सताते है इस दुनिया मे पहले उम्मीद
दिलाते है फिर अकेला छोड़ जाते है।
इस दुनिया मे..
mood off status download | मूड ऑफ शायरी
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो
पे भी शक करना मेरी फ़ितरत मे
तो था गैरो पे भरोसा करना !
इन बादलो के बिच
कहीं खो गया हैं,
सुना हैं मेरा चांद किसी
और का हो गया है।
दिल से खेलना तो हमे भी आता है,
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए
वो खेल हमे पसंद नही।
जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही !
दर्द होता है यह देखकर कि तेरे पास
सबके लिए वक्त है बस मुझे छोड़ कर !
ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि
अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!
Mood Off Shayari In Hindi | मूड ऑफ स्टेटस डाउनलोड
ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओ का असर हैं…
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !
शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है !
सुख मेरा, काँच सा था..
ना जाने कितनों को चुभ गया.
न जाने कैसी नज़र लगी है
ज़माने की अब वजह
नही मिलती मुस्कुराने की !
उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
अजीब मामला है, मेरी शायरी का…
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही..!
उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेगे !
मूड ऑफ स्टेटस
सिर्फ खुशी मे आना तुम..!
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हूँ मैं…
भरोसा नहीं है मुझपे,
ये कहते – कहते उसने घोखा दिया..
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना समझो
यारो, बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Mood Off Status In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये
ये भी पढ़ें