150+ Whatsapp Status In Hindi 2023 | व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी में

Whatsapp Status In Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी व्हाट्सप्प एक बहुत ही आसान माध्यम है लोगो तक संदेश पहुंचाने का आजकल हर कोई Whatsapp में Status लगा रहा हमारी डेली लाइफ में क्या हो रहा है हम स्टेटस के माद्यम से लोगो तक अपनी बात को आसानी से पंहुचा देते हैं सोशल मीडिया आज ज्यादातर लोगों के जीवन का हिस्सा सा बन गया है. इसका प्रयोग हर वह व्यक्ति करता है, और हम उम्मीद करते हैं यह Whatsapp Status आपको काफी पसंद आएंगे.

Whatsapp Status In Hindi

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी
दूसरों को खुश रखते हैं.

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

Whatsapp Status Hindi | व्हाट्सएप स्टेटस

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.

मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो, बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है !

जो उड़ने का शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ़ नही रखते!

मेरे अपनों ने धक्का मारा,
मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब,
मैं तैरना सीख गया.

व्हाट्सएप के लिए स्टेटस

किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है

सुनो.. मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

व्हाट्सएप पर स्टेटस

अगर मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !

बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए !

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

उठो , जागो , बढ़ो और तब तक मत रुको
जब तक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.

किसी का दिल जीतना हो तो !!
शुरुआत एक मुस्कान से कीजिए !!

सैड व्हाट्सएप स्टेटस

आज कल के रिश्तो के पास वक्त ही नहीं है,
अब सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही याद करते है.

ना रुपए लगता है ना पैसा लगता है
smile कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

अकेले जीना सिख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की,
अब साथ देने वाला कोई नहीं है.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं.

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है ।

तैयारी जितनी मजबूत होती है
सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है।

Whatsapp Status In Hindi

दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.

गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

केवल सपने देखने से कुछ नहीं होगा उन्हें
हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी है।

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया.

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है।

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

motivational whatsapp status in hindi

जीत और हार होना सोचने वाले पर निर्भर है
मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत।

“अगर खुद पर यकीन हो तो,
अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है !

रिश्ते तब ठीक होते है,
जब गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने से
और गलती के समय थोड़ा झुक जाने से.

जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है ,
जिसे कल कहते हैं ।

जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की,
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं

ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !

whatsapp status in hindi for life

रिश्ते वही लोग खो देते हैं,
जो लोग रिश्तों से ज्यादा अपने
ईगो को महत्व देते हैं।

खुद का माइनस पॉइंट जान
लेना जिंदगी का सबसे
बड़ा प्लस पॉइंट होता है!

बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।

अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,
मोहब्बत से कम नही होती।

मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”

whatsapp status in hindi love

रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए,
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए,
मन में नहीं।

बरसात गिरी और कानों में इतना कह गई,
गर्मी किसीकी भी हो हमेशा नहीं रहती.

जिंदगी में उस लेवल तक पहुंच
जाओ कि लोग आपको खोकर
पूरी जिंदगी पछताएं .

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

whatsapp status message in hindi

मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है।

कभी हारने का इरादा ही तो
उन लोगों को याद कर लेना जिन्होंने
कहा था तुमसे नहीं होगा।

जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल
रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं.

सीखने की कोई उम्र नहीं होती है,
इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें !

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

sad status in hindi for life

आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब
तक रुलाएगा !

एक सच्चा दोस्त कभी आपके
रास्ते के बिच नही आता,
बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये
प्रेरित करता है।

“माना कि अंधेरा घना है,
लेकिन दीया जलाना कहॉं मना है!’’

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।

रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं नाराज़गी शब्दों
में होनी चाहिए, मन में नहीं.

whatsapp status hindi

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !

दुनिया के सभी
रिश्तो में खास है दोस्ती
टूटे हुए दिल को जोड़ने का
एहसास है दोस्ती…!

न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा.

जिंदगी में मुस्कुराते रहो,
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर
आना ही भूल जाए।

खूबसूरत रिश्ता वह होता है,
जो रूला के मना ले,
उससे गहरा रिश्ता कोई और नहीं होता।

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !

वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !

वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।

status for whatsapp in hindi

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है.

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी
भरपूर होनी चाहिए..!!

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
बेहतर ज़िंदगी के लिए,
कांटोभरे रास्तो से भी गुजरना पड़ता है.

महानता गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है

hindi whatsapp status new

हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो.

दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने !

अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।

जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसारो को अपनी SMILE देकार,
उसका दिल जीत लेता हे,

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !

अपने आपको हमेशा स्पेशल समझो
क्योंकि हर इंसान के अंदर
कुछ न कुछ खूबी जरूर होती है!

whatsapp new hindi status

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत ख़राब होती हैं.

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

जिंदगी के आधे दुख तो मुस्कुराने से दूर हो जाते हैं,
तो उदास होने की बजाए मुस्कुराओ।

ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं !

बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे !

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Whatsapp Status In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment