Yaad Quotes In Hindi – जब भी हम किसी अपने से दूर होते है तो हमे उसकी याद सताती है तब हमें एहसास होता है यह इंसान हमारे जीवन में कितना जरुरी था और जब हम किसी को सच्चा प्यार करते हैं तो हमेसा हमको उसकी याद ज़रूर आती है अगर आप भी किसी को याद कर रहे हो आपको भी किसी की याद सता रही है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन दिल को छू जाने वाली याद शायरी इन हिंदी शायद इनको पढ़ के आपके दिल को थोड़ा सुकून मिलेगा और हम उम्मीद करते हैं यह Yaad Shayari , Yaad Status in Hindi, yaadein quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Yaad Quotes In Hindi | खूबसूरत यादें शायरी
वो कहते हैं हम उन्हें याद नहीं करते,
उन्हें कैसे बताए,
याद उन्हें किया जाता है जिन्हे भूल चुके हों !!
हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।
मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी,
तू बारबार याद आ जाती है।
कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है !
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक !
तुम्हारी यादों से भी कभी तो कोई काम करवाया करो,
घूम फिरकर मेरे पास आ जाती है, इन्हें समझाया करो।
तुम्हें भूलने की ख़ातिर पासवर्ड बदल डाला,
अब मुझे मेरा पासवर्ड ही याद नहीं।
वो जब तक साथ बैठे रहे
तब तक सब याद आता रहा,
पास ना होने पर उनके
ये बेवकूफ दिमाग़ भी रुलाता रहा।
कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ
इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी
यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी
पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी
yaad shayari 2 lines
सिखा कर गया वो जाने वाला मुझे
यूँ ही किसी से इतना प्यार नहीं करते
सस्ती मोहब्बत करने वाले
महंगी यादें नहीं संभाल सकते
यादें तेरी मेरा पीछा नहीं छोड़ती
एक तू है जो मेरे नसीब में नहीं
बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं,
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं..!!
यादों में रहकर सताया तुमने
मुझे अपना गुलाम बनाया तुमने
रोने की मुझे आदत नहीं थी
मुझे आंसू बहाना सिखाया तुमने
ज़मीन का टुकड़ा फलक को प्यारा
मर रहा एक झलक को प्यारा
सांसें लेना याद नहीं पर
हमको उसपर मरना प्यारा
मुस्कुरा रहे हैं हम लड़े तो नहीं
सिर्फ जुदा हुए हैं हम मरे तो नहीं
मोर नाचते हैं और बरसात आती है
टूटे तारे देख तुम्हारी याद आती है
सिर्फ मोहब्बत ही यहाँ मशहूर नहीं
नफरत भी अपने वादे निभाती है
दर्द का पहाड़ लिये यादों के समंदर में डूबा रहता हूँ,
वो पूछते हैं कि तुम्हें पहाड़ पसंद है या समंदर।
इस एक तरफा प्यार का
कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब याद है,
तो तुझे कुछ तो याद होगा।
मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।
ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर,
छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे।
माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।
हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है !
इस प्यार का भी अजीब सा फसाना है,
अगर हो जाए तो बातें लंबी,
अगर प्यार टूट जाए तो यादें लंबी !
तुम्हारे बाद किसी को दिल में बसाया नहीं हमने,
तुम चले गए तो क्या,
यादों को मिटाया नहीं हमने !
हर वक्त तुम्हारी याद आती है,
गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है,
चल देते हैं ऐ कदम मेरे,
सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा !
आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं,
आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।
अब तो हमारी गलियों से
गुजरती नहीं यादें तुम्हारी,
लगता है इस शहर को
हुई इश्क़ से भी बड़ी बीमारी।
नाम नहीं लूंगा पर सुनो
याद बहुत आती है तुम्हारी
yaad karne wali shayari
तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर…
खामोश बैठा था फिर मुस्कुराने लगा
तुम्हारी याद किसी दिन मुझे पागल बना देगी
तुम्हारी याद तुम्हारी तरह नहीं है
अब तक मेरा साथ छोड़ा नहीं इन्होने
किसे फुर्सत है के कोई मेरा गम सुने
मैं भी एक दिन सबके लिए याद बन जाऊंगा
आँखें हैं बंद क्या इशारा देखूं
तेरा हो नज़ारा तो दोबारा देखूं
बहुत बची है दुनियां अभी यार
तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं
ज़रा सी आहात पे भी
जाग जाता हूँ मैं
याद आने वाले
कभी खुद भी आया कर
मंज़िल तो कहीं और थी उनकी
हमारा शहर तो यूँ ही सफर में आ गया
yaad status in hindi 2 line
दिल से निकाले जाने वाले
यादों को भी अपने साथ ले जाना
ज़रूरी नहीं ज़ख़्म नया हो
वो पुराना ढूंढ लेती है
यादें साथ चलने का
बहाना ढूंढ लेती है
कभी तुम्हारे लबों पे
ये बात आती होगी ना
उसने जब जब रुलाया तुम्हें
मेरी याद आती होगी ना
यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे
मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।
जेबें खाली हो चुकी पर हिचकियाँ अब भी जारी है,
ये कौन शख़्स है जो मुझे बेवजह भी याद करता है।
यादें शायरी 2 लाइन
ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।
यादों से दिल भरता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है आपको याद किये बिना,
दिल को चैन मिलता नहीं !
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं !
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,
का कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है !
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।
yaad romantic shayari
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से सो भी लेने दिया करो।
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं
यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर
उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं
हस्ते चेहरे को रुला देती है
खुशियों में ज़हर मिला देती है
यादें ना हो तो ही अच्छा है
यादें बन्दे को क्या से क्या बना देती है
पत्थर को भी संभाल कर रखता हूँ
मैं किसी का बुरा क्या करूँगा
मैंने उसे छोड़ दिया उसके हाल पर
अब उसकी यादों का भी क्या करूँगा
तुम्हारे बाद किसी को
दिल में बसाया नहीं हमने
तुम चले गए तो क्या
यादों को मिटाया नहीं हमने
yaad teri shayari
लोग तो जुदा हो जाते हैं
बस फिर यादें ही रह जाती है
तेरी याद संभाली मैंने
अच्छी आदतें ख़राब की
पानी नहीं पिया इतना
जितनी मैंने शराब पी
दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी
आज फिर याद आ गया कोई शख़्स,
आज फिर नींद नहीं आयी सारी रात।
एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।
अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे,
डरता हूँ जब कोई याद आ जाये।
खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है !
yaadein quotes in hindi
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं !
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।
कुछ ऐसे तुम्हारे चेहरे की यादों में झूल जाते हैं,
याद करते रह जाते हैं और लिखना भूल जाते हैं।
खूबसूरत यादें शायरी
कब मुस्कुराया था मैं.
याद नहीं आता,
तुझे याद आया था मैं,
याद नहीं आता।
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ..!!
बेवजह आती हैं हिचकियाँ आज कल
शायद तुम्हें भी हम याद आते हैं
yaadein shayari in hindi
सच्चा मेहबूब नसीबों से मिलता है
या फिर नसीब में सिर्फ यादें ही रह जाती है
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में
अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं
तेरे बिना ये दिल लग ही जाएगा
आखिर तू मुझे याद कब तक आएगा
मैं जानता हूँ के तू बदल गया है
आखिर ये बहाने कब तक बनाएगा
सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है
रहो किसी परेशानी में तो,
बे-झिझक याद कीजिए,
जब कोई ना हो पास आपके,
हमसे मुलाक़ात कीजिए।
खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।
ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।
हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया !
romantic yaadein shayari
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।
भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना।
सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।
पुरानी यादें स्टेटस इन हिंदी
तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।
नजाने यह कैसी आदत-सी हो गयी है तुम्हारी,
तुम अभी गयी और अभी याद भी आ गयी तुम्हारी।
मैं रूठूं तो मनाती नहीं हैं
रोने लगूं तो हसाती नहीं हैं
एक वो है जो मुझे याद भी नहीं करता
और उसकी यादें हैं के जाती नहीं हैं
जिसकी यादों में रात गुज़र जाती है
जिसके लिए आँखें भर आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है..!!
तुम्हें क्या पता किस दौर से गुज़र रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल पल मर रहा हूँ मैं..!!
yaadon ki shayari
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं
ये भी नहीं के भूला हूँ तुम्हें
ये भी नहीं के याद आते हो,
पहले सबसे पहले थे तुम
अब तुम सबके बाद आते हो !!
हरे ज़ख्म सीना आसान है क्या
हसकर ज़हर पीना आसान है क्या
तुम तो चले गए यादें बनाकर
यादों के सहारे जीना आसान है क्या
नींद नहीं आती कुछ यादें ऐसी हैं
कुछ यादों ने हमें हमसे छीन रखा है
मुस्कुराओगे तुम हमें याद करके
हम यूँ तुम्हें अपनी मोहब्बत दिखाएंगे
कुछ वादे टूट जाते हैं
बस बातें रह जाती हैं
मिलने वाले बिछड़ जाते हैं
और यादें रह जाती हैं
क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो !
आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया,
ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा।
अकेलेपन से दिल घबरा रहा है,
मुझे वो आज फिर याद आ रहा है।
तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Yaad Shayari in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें