51+ Jarurat Quotes In Hindi | जरूरत पर शायरी

Jarurat Quotes In Hindi – दोस्तों आज के ज़माने में हर इन्सान को किसी न किसी इन्सान की जरूरत रहती है. कोई माने या ना माने पर यहाँ इस दुनिया में कोई ऐसा नहीं जिसे किसी की आज तक जरुरत ही न पड़ी हो. इसलिए ऐसे विचार में नहीं रहना चाहिए की हमें किसी की कोई जरुरत नहीं हे इसलिए आज के इस आर्टिकल में जरूरत शायरी स्टेटस कोट्स, आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े और हम उम्मीद करते हैं यह jarurat shayari, Jarurat Quotes आपको काफी पसंद आएंगे

Jarurat Quotes In Hindi

Jarurat Quotes In Hindi | जरूरत शायरी | जरूरत स्टेटस

जब इंसान की जरुरत बदल जाती है तो,
उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है |

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है|

लोग तुम्हे तभी तक जरुरी मानेगे,
जब तक उन्हें तुम्हारी जरुरत है।

इस मतलबी दुनिया में सब मतलब के साथी हैं ,
और ऐसे साथियों की अब मुझे जरूरत नहीं

jarurat shayari in hindi

जरुरत नहीं मुझे किसी के साथ की,
मै अकेला ही पूरी महफ़िल के बराबर हूँ।

जहाँ आपको ये लगे की आपकी जरूरत नहीं,
वहां चुपचाप से खुद को अलग कर लेना चाहिए।

“मुझे किसी की जरूरत नहीं” अहम् है बड़ा,
“सभी को है मेरी जरुरत” वहम नहीं इससे बड़ा।

इन्सान सब कुछ भूल सकता है,
सिवाय उन बीते लम्हों के,
जब उसे अपनों की जरुरत थी,
और वो साथ ना थे।

क्या जरुरत थी इतने ज्यादा
बहाने बनाने की सीधे से बोल देते
की अब हमें तुम्हारी ज़रुरत नहीं |

देख के रुसवाई तेरी दिल मेरा टूटा
ऐसे की अब मुझे किसी की जरूरत नहीं |

ए जिन्दगी ले चल मुझे,
बचपन की उस डगर में,
जहाँ ना कोई जरुरी था,
ना ही कोई जरुरत थी।

किसी ने क्या खूब लिखा है में पसंद तो सबको ,
पर उनके जरूरत के वक़्त ही |

जब होगी तेरी जरूरत तुझे पहचानेंगे लोग…
ये शहर है यहां ऐसे ही जान पहचान होती है…!!

आँखों में बसी है सूरत आपकी
इस दिल में छुपी है मूरत आपकी
जीने के लिए हमें सासों की नहीं
बस जरुरत है तो आपके साथ की।

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मै तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है।

हुई मेरे गुरु की कृपा मुझ पर
ऐसे की अब किसी और की कृपा
की जरूरत नहीं रही|

अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे,
जिसकी जितनी जरुरत थी उसने उतना पहचाना मुझे।

जाती नहीं है इन आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद हुआ है महसूस हमें,
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी।

उस माँ के आशीर्वाद के सिवाय
अब मुझे किसी की जरूरत नहीं रही |

जिसको जितनी जरुरत पड़ी मेरी ,
उसको उतनी मोहब्बत रही मुझसे |

आपसे हमें इतना प्यार हो गया
की अब हमें सांसो की नहीं
बल्कि आपकी जरुरत हे

ज़रूरत थी या मोहब्बत, जो ख़त्म हो गई
अब कौन सा कर्ज़ तुम चुकाने आए हो..

jarurat status in hindi

न कोई सीरत देखता है न कोई सूरत
हर कोई बस अपनी जरुरत देखता है।

मुझे मंजिल छोड़ गयी
रास्तो ने संभाल लिया
मुझे जिन्दगी तेरी जरुरत नहीं
हादसों ने पाल लिया |

बेवफाओं की इस दुनिया में
अब मुझे किसी की जरुरत नहीं हैं |

जब जरुरत थी तो मै हर किसी का था,
जब मुझे थी तो मेरा कोई ना था ।

चले तो गए तुम मुझे गैर ज़रूरी मान कर,
मगर ज़रुरत पड़े कभी तो लौट आना सनम।

एक सबक सीख आया हूँ जिन्दगी की किताब से,
लोग रिश्ते बदलते हैं जरुरत के हिसाब से ।

अब किसी की जरुरत नहीं मुझे,
अब जो भी हूँ खुद के लिए काफी हूँ।

मुझे तुम्हारी जरूरत है ऐसे
जैसे धरती को बारिश की
और इस काया को सासों की

जरूरते भी जरुरी हैं जिन्दगी के लिए,
लेकिन तुझसे जरुरी तो जिन्दगी भी नहीं।

कहने को तो हर कोई मेरा खास था,
पर जब जरुरत थी मेरे अपनों की,
तो कोई भी यहाँ मेरे पास न था ।

कहते है लोग यारों की अब मुझे
इस जहाँन में किसी की जरूरत नहीं ,
और हसरते रखते है जहाँ से अपनेपन की |

कटे-कटे से आप हमसे रहने लगे हो
ज़रूरत से ज्यादा दूर हो चुके हो..

मिल गया है तुमको अग़र कोई
बेशक मुझे भूला देना,
लगे जरूरत अगर मेरी कभी
तो बस एक आवाज़ लगा देना

ना जाने कब जरुरत से जरुरी बन गए
मुझे तो मेरी भी जरुरत नहीं ।

अहमियत की शायरी

वादों को कोई जरुरत नहीं होती
उन रिश्तो को
जिन रिश्तो को निभाने वालो
पर भरोसा होता हे।

वो बिल्कुल ठीक है अपनी जगह,
हम ही जरुरत से ज्यादा उम्मीद लगा बैठे।

नफ़रत मत करना,
हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से समझा देना
तुझे मेरी ज़रूरत नहीं।

अब मुझे क्या जरूरत है लाखो अदाओ की
जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी पर है ।

अब नहीं है हमें उनकी जरूरत
जब बचा ही नहीं कोई आगाज है |

जरूरत पर शायरी

इस जहाँ में सब खुश हे
अब किसी को भी शायद
मेरी जरूरत नहीं।

परवाह नहीं तुझको मेरी,
पसंद नहीं सूरत भी मेरी,
जान गया हूँ मै ये हकीकत तेरी ,
कि अब तुझे जरुरत नहीं मेरी |

फसे है लोग इस दुनियादारी में,
और ढोंग करते है सन्यासी का ,
हर घड़ी देने वाले रिश्तों की दुहाई,
कहते है उन्हें किसी की जरूरत नहीं हैं|

जब भी अपनों की जरुरत थी,
मैंने खुद को अकेला पाया,
आसूं पोछना तो दूर की बात,
अपनों ने सबसे ज्यादा रुलाया है।

मुझको अब तुझसे मोहब्बत नहीं रही,
ए जिन्दगी तेरी भी अब जरूरत नहीं रही,
बुझ गए अब उसके इंतजार के दिए,
कही आस-पास भी उसकी आहट न रही।

ahmiyat quotes in hindi

अब मुझे किसी की जरुरत नहीं है,
ना किसी के आने की ख़ुशी,
ना ही किसी के जाने का गम,
जैसे भी, जहाँ भी हैं खुश है हम

मै खुद में पूरा हूँ,
मुझे किसी की जरुरत नहीं,
मैं तुझपे मर जाऊ,
तेरी ऐसी भी सूरत नहीं।

एक हसीं लम्हे की जरुरत है हमे,
बीते हुए पल की जरुरत है हमें,
जमाना सारा रूठ भी जाये तो क्या,
जो कभी ना रूठे ऐसे दोस्त की,
जरुरत है हमें।

देख के इस दुनिया की रुसवाई ,
टूटा है दिल मेरा ऐसे ,
करू उम्मीद किस्से वफ़ा की ,
लगता है अब मुझे किसी की जरूरत नहीं हैं|

मत चाहो दिल से किसी को इतना
की बाद तुम्हे पछताना पड़े
क्योकि ये दुनिया सिर्फ जरुरत से
पता नहीं कब बोल दे अब हमें तुम्हारी ज़रुरत नहीं |

दोस्तों हम आशा करते है की आपको जरूरत पर शायरी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment