Dua Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन दुआ पर सुविचार दोस्तों दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जो अपनी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए ऊपर वाले से दुआ नहीं मांगता होगा पर कुछ लोग ऐसे होते है जो दूसरों की भलाई के लिए के लिए दुआ मांगते हैं और कुछ लोग अपने दोस्तों के लिए, परिवार वालो के लिए और अपने प्यार के लिए दुआ मांगते है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये हैं दुआ शायरी, दुआ स्टेटस, 2 Line Dua Shayari in Hindi और हम उम्मीद करते हैं यह Dua Quotes in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे
Dua Quotes in Hindi | Dua Shayari in Hindi
दिल से मांगी है दुआ, उम्मीद है कबूली जाएगी,
आज मेहनत कर रहा हूँ, कल किस्मत भी बदल जाएगी
दुआ में दोस्तों की खुशियां मांगता हूं
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं !
हर किसी के लिए दुआ किया करो क्या पता किसी
की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो !
दिल से मांगो तो हर दुआ कबूल होती है,
दिल से कभी किसी के लिए कुछ मांग कर तो देखो.
दौलत वालों को दवा मिल जाती है,
ग़रीबों के हक़ दुआएं हमेशा कबूल हो.
Dua Status in Hindi
सिर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है,
धरती पर सिर रखा और दुआ आसमान में क़ुबूल हो जाती है.
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते है.
ख़ुदा तुझे खुशियों से ऐसे नवाज दें,
कि आपकी लब पर कोई दुआ न आये.
जो लोग दूसरों को अपनी दुआओं में शामिल करते है,
खुशियाँ सब से पहले उन्ही के दरवाजे पे दस्तक देती है.
काश कि बचपन में ही तुझे मांग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आँसू बहाने से.
दुआ शायरी हिंदी
तुम्हारा हर दिन मुस्कुराता रहे और हर शाम गुनगुनाती रहे,
मेरी दुआ है कि जो भी तुझे ज़िन्दगी में मिले उसे तेरी याद सताती रहे..
दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है
दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है !
दुआ में दूसरों की खुशियां मांग कर देखो,
उनकी ख़ुशी में खुद खुश होकर देखो..
दुआ को केवल मुसीबत में मांगने के लिए नहीं,
बल्कि जीने का तरीका बनाओ..
दुआ है कि वो मेरी जिन्दगी में आये,
कब तक ख़्वाबों में उनका दीदार करें.
ना जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है.
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गये,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं.
Dosti Dua Shayari
दुआ में दोस्तों की खुशियाँ माँगता हूँ,
उन्हें खुश देखकर, मैं खुश होना जानता हूँ.
जिसे बेटे ने माँ-बाप को भला बुरा सुनाया है,
माँ-बाप ने उसके लिए खुशियों का दुआ फ़रमाया है.
दिल से भेजी है दुआ रब से जरूर टकराएगी,
मेहनत कर रहा हूँ न जाने कब तक़दीर बदल जायेगी.
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है,
या तो किसी के दिल में या किसी की दुआओं में.
अपनी दुआओं में मुझे याद रखा करो दोस्तों,
सुना है दोस्तों की दुआएं फरिश्तों सा काम करती हैं.
हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं तो
दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है !
2 line dua shayari in hindi
अब क्या मांगू खुदा से, तुझे मांगने के बाद,
मुझे तो लगता है मेरी हर दुआ क़ुबूल हो गई..
काश!!! हमारी दुआओं का इतना असर हो जाये,
हमारे दिल का हाल जो है वो उनको खबर हो जाये.
सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर,
उठते नहीं है हाथ मेरे इस दुआ के बाद.
मैं उसकी जिन्दगी से चला जाऊं यह उस की दुआ थी,
और उस की हर दुआ पूरी हो यह मेरी दुआ थी.
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है कि वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा.
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है,
जो दुआ से मिलते है,
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं
जो किस्मत से मिलते है.
दुआ आपको नज़र आए या ना आए,
मगर यकीन मानिए, दुआएं नामुमकिन को मुमकिन बना देती हैं
जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं
तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं !
pyar ke liye dua shayari
हमने तो कभी अपनी ज़िन्दगी की दुआ नहीं की,
बात मेरी मोहब्बत की थी तो दुआ में हाथ उठ गए..
जो औरों के लिए दुआ करते है,
उनके हक़ में फरिश्तें दुआ करते है.
दिल से मांगी दुआएं लौटती नहीं है,
माना खुदा बहुत ऊँचाई पर है.
कोई तो पूछे हम से हाल ऐ दिल हमारा ,
हम भी कहना चाहते हैं दुआ है आपकी
नहीं माँगता ऐ खुदा कि जिन्दगी सौ साल की दे,
भले ही दे चन्द लम्हों की लेकिन कमाल की दे.
सुनते है कि मिल जाती है हर चीज दुआ से,
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से.
रब से बस यही दुआ है,
कोई ऐसा आये
जो जिन्दगी को खूबसूरत बनाये.
dost ke liye dua shayari
वो गाँव भी सलामत रहे जहाँ तुम रहते हो,
तुम खुश रहो इसलिए पूरे गाँव के लिए दुआ मांगते हैं..
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !
दूसरों को रखोगे अगर तुम अपनी दुआओं में शामिल,
यकीन मानिए खुशियां पहले आपके दरवाजे पर दस्तक देंगी..
न जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा,
जब वो हमारा सिर्फ हमारा होगा.
2 Line Dua Shayari in Hindi
या ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे.
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है.
वो दुआ करे तो बद्दुआ सी लगती है,
उसकी मोहब्बत अब सजा सी लगती है.
रास्ता कैसा भी हो, सफर आसान सा लगता है,
मुझे मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है..
भरोसा और दुआ कभी दिखाई नहीं देते
लेकिन असम्भव को सम्भव बना सकते है!
जब खुदा किसी का इम्तिहान लेता है,
उस दौर में दुआएं कबूल नही होती है.
मैंने रब से एक गुजारिश की है,
तेरे चेहरे पे हंसी की सिफ़ारिश की है.
अपने दिल और दिमाग को परमात्मा के साथ जोड़ना,
और दूसरों की भलाई माँगना ही दुआ है..
दुआएं मिल जाए यही काफी है दवाएं तो
कीमत अदा करने पर भी मिल जाती है !
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती.
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूँ तो समुन्दर उछाल देता है.
दवाएं तो मिल जाती हैं कीमत चुका कर,
बस दुआओं में याद रखना..
दिल रहे साफ और
लबो पर हंसी रहे रब
सबकी जिंदगी में खुशी रहे..!
दुआ कभी खाली नहीं जाती,
बस लोग इंताजर नहीं करते.
भगवान आपको सुख, समृद्धि और शांति दे,
यही हमारी दुआ है
दोस्तों हम आशा करते है की आपको दुआ शायरी स्टेटस जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें