100+ Emotional Quotes In Hindi | इमोशनल कोट्स इन हिंदी

Emotional Quotes In Hindi – जब हमारी ज़िन्दगी में खराब समय चल रहा होता है तब हम बहुत ही ज्यादा दुखी रहते है और इमोशनल रहते है अगर आपका भी किसीने दिल तोडा हैं और अपने इमोशंस को जाहिर करना चाहते हैं इसलिए आज हम आप सभी के साथ कुछ Emotional Status in Hindi शेयर कर रहे हैं।

Emotional Quotes In Hindi | Emotional Status in Hindi

प्यार का बदला कभी चूका ना सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला ना सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा ना सकेंगे.

ऐसे व्यक्ति से प्यार करो,
जो आपको तब भी हँसाये,
जब आप मुस्कुराना भी ना चाहते हो.

इंसान का दिल कितना अजीब होता है,
तकलीफ़ होने के बाद भी
लोगो से उम्मीद रखता है।

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

आंखों में आंसू तभी आते हैं
जब आप सच्चे हो और आपको
समझने वाला कोई ना हो।

रिश्ता तो दिल से बनाने चाहिए,
शब्दों से तो गैर भी
अपना बनने के लिए तैयार होते हैं।

नाराज हो मुझसे तो कह दिया करो,
चुप रहने से रिश्ते उलझ कर टूट जाते हैं।

मुलाकात नहीं होती तो क्या हुआ,
प्यार तो फिर भी बेशुमार
करते है तुमसे !

कहना बहुत कुछ है,
अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो,
गुमसुम से हम है.

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है.

कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि
सब्र करने से मिलती हैं.

हर कोई आपको नहीं समझेगा यही
हकीकत है और यही जिंदगी भी।

Emotional love quotes in hindi | इमोशनल स्टेटस हिंदी

किसी को मनाने से पहले यह जरूर
जान लेना कि वह तुमसे नाराज है या
परेशान।

वादा तभी करो जब निभा सको,
वरना बिना वादे किए बिना भी
रिश्ते निभाए जा सकते हैं।

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने,
तेरे मेरे रिश्ते पर..
वरना इतनी बड़ी दुनिया मे,
तुझसे ही बात क्यों होती.

मेरे पास वक़्त नहीं है
नफ़रत करने का उन लोगो से
जो मुझसे नफ़रत करते है,
“क्योंकि, मैं व्यस्त हूँ उन लोगो में
जो मुझसे प्यार करते है !

कमाल के होते है वो लोग,
जो आपकी आवाज सुनकर,
आपकी ख़ुशी और उदासी,
दोनों पहचान लेते है.

वक़्त अच्छा हो तो आप की ग़लती भी मज़ाक लगती है
ओर वक़्त खराब हो तो मज़ाक भी ग़लती बन जाती हैं।

एक बात याद रखना जैसे तुम आज
सबसे ज्यादा वक्त दे रहे हो उसी के
पास एक दिन तुम्हारे लिए वक्त नहीं होगा।

किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं
बदलती बस जीने का अंदाज बदल जाता है।

emotional lines in hindi | हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 line

जब हालात और किस्मत खराब हो
तो बहुत कुछ सुनना और सहना
पड़ता है।

कोई अगर दूर जाता है,
तो तकलीफ़ उतनी नहीं होती,
जितना कोई अपना
धीरे-धीरे दूरियाँ बनाने लगता है।

एक बार मेरी ज़िन्दगी में,
कदम तो रखो..
पुरी ज़िन्दगी तेरे कदमोंमे,
न रख दु तो बोलना !

कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है.

ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इसलिए उस इंसान के साथ
ज्यादा वक्त बिताओ,
जो आपको हर वक्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो.

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक्त और लोग सिखाते हैं।

जो नसीब में नहीं होता ,
वो रोने से भी नहीं मिलता।

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड

किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती ना
किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है।

जहाँ कदर ना हो,
वहाँ जाना फिजूल है..
चाहे किसी का घर हो,
चाहे किसी का दिल !

जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों की चाहत वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है.

बहुत मजबूर हो जाता है इंसान,
जब वो, किसी का हो भी नहीं सकता,
और उसे खो भी नहीं सकता.

आवाज नहीं होती दिल टूटने की
लेकिन तकलीफ बहुत होती है।

Heart Touching इमोशनल कोट्स इन हिंदी

इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है
एक अपने प्यार से दूसरे अपने परिवार से।

कितना प्यार करते है हम उनसे,
काश उनको भी ये एहसास हो जाए,
मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए,
जब हम किसी और के हो जाए.

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है.

सीख जाओ वक्त पर
किसी की चाहत की
कदर करना..
कहीं कोई थक न जाये,
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते.

इंसान कुछ चीजें को तो भूल सकता है,
पर उन्हें कभी नहीं भूल पाता,
जो लोग उनके साथ बुरा किए होते हैं।

कोशिश कर हल निकलेगा,
आज नही तो कल निकलेगा.

life इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

लड़कों को ना चाहते हुए भी छोड़ना
पड़ता है अपनों को जब कुछ जिम्मेदारी
और मजबूरियां सिर पर आती हैं ।

जागती आँखों से एक ख्वाब बुना है मैंने,
हज़ार चेहरों में तुझको चुना है मैंने,
तेरी खुशबू से महक जाते है साँसों के गुलाब,
तेरे बारे में हवाओं से सुना है मैंने.

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले.

जो किसी का दर्द नहीं समझ सकते,
वह किसी को क्या समझेंगे।

खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।

best emotional quotes in hindi | इमोशनल कोट्स इन हिंदी

जिंदगी तेरे भी बहुत नखरे हैं एक
दिन हंसा कर महीना रुलाती है।

दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.

कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे, बस इतना याद रखो..
तुम मेरे थे, मेरे हो, और मेरे ही रहोगे !

कभी किसी को इस हद तक इग्नोर मत करना,
कि वक्त उसे तुम्हारे बिना जीना सिखा दे।

जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं
अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं।

दुनिया में संभलना हम भी जानते थे
पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे
हम अपना मानते थे।

कोई मुझे कितना भी हाट कर दें लास्ट
में यही सोच कर चुप हो जाता हूं कि
मेरी किस्मत ही खराब है।

सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की,
गलतियों को बर्दाश्त करने में है.
क्युकी, बिना कमी के इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे.

ऑनलाइन तो सब होते हैं,
पर मैसेज वही करता है,
जिसकी लाइफ में हम,
अहमियत रखते हैं।

emotional sad quotes in hindi | इमोशनल स्टेटस हिंदी

इंतजार में बैठे हैं उसके जिसको
कभी आना ही नहीं है।

खुशियां तक़दीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।

टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,
रूठे दिल को मनाना आता है,
आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,
हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है.

relationship emotional quotes in hindi

एक बात हमेशा याद रखना..
किसी को अपना बनाकर,
उसे धोका मत देना.

किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखो,
क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है।

जो वक्त के साथ बदल जाये वो यार कैसा,
जो ज़िन्दगी भर साथ न दे वो हमसफ़र कैसा,
अक्सर लोग प्यार में कसमे खाते है,
जो कसमों का मोहताज हो वो प्यार कैसा ?

तुम दूर रहो या पास,
बस अपनी सलामती बताया करो..
जब भी नजरे ढूंढे तुम्हे,
तुम Online आ जाया करो!

emotional lines in hindi

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती।

समय अच्छा जरूर आता है
मगर समय आने पर।

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,
यादे आपकी हमारी आँखों मे है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है.

जिंदगी गुजर रही है,
इम्तेहानों के दौर से,
एक जख्म भरता नहीं,
और दूसरा आने की जिद करता है।

खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा
होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत
रोना होगा।

हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी

बीते पल वापस ला नही सकते,
सुखे फूल वापस खिला नही सकते,
कभी कभी लगता है आप हमे भुल गए,
पर दिल कहता है के आप हमे भुला नही सकते.

आँखों की भी क्या मजबूरी है,
पलकें वही झुकाती है जहाँ,
इश्क़ होना ज़रूरी है.

वक्त और अपने जब दोनों ही बदल जाए,
तो इंसान अंदर से टूट जाता है
और अंदर से पत्थर बन जाता है।

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो
हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ
बैठते हैं।

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.

लोग बदलते नहीं है,
बस उनकी ज़िन्दगी में
आपसे कोई बेहतर आ जाता है।

इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज

कोई छुपाता है कोई बताता है,
कोई रुलाता है तो कोई हँसाता है,
प्यार तो हर किसीको है किसी ना किसी से,
फर्क इतना है कोई आज़माता है और कोई निभाता है.

जब आप किसी से रूठ कर
नफ़रत से बात करो,
और उसका जवाब मोहब्बत से दे,
तो समझ जाना कि वो आपको
खुद से ज्यादा चाहता है।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Emotional Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment