Haldi Shayari | Haldi Quotes in Hindi | हल्दी रस्म की शायरी

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Haldi Quotes in Hindi हल्दी रस्म की शायरी 2023 और हम उम्मीद करते हैं यह Haldi Shayari आपको काफी पसंद आएंगे इन्हे आप अपने फेसबुक , व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है और हल्दी रसम की बधाई दे सकते है

Haldi Quotes in Hindi | हल्दी रस्म की शायरी

हमारी मोहब्बत का आज रंग
निखार आया है हम दोस्त चाहने
वालों ने आज हमें,हल्दी लगाया है.

हम एक दूसरे से बिछड़ने के बाद
हालात यु हो गये कि
मेरी आँखे लाल हो गयी और
उसके हाथ पीले हो गए

उसका दिल लगता है लाल ग़ुलाब न रहा
उस दिल पर मेरे इश्क़ की हल्दी चढ़ि है शायद

ये इश्क़ भी हल्दी सा है
छूते ही अपना रंग छोड़ जाता है

haldi ceremony in hindi | हल्दी रस्म की बधाई

हमारी मोहब्बत का आज रंग निखार आया है
हम दोस्त चाहने वालों ने आज हमें हल्दी लगाया है

सिंगल लोग इस बार हल्दी से होली खेलें
शादी वाली फीलिंग्स आयेगी क़सम से

चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए
बैठे हैं बहाना ये है कि मेहंदी
लगाए बैठे हैं.

Haldi rasm ki shayari

लगी हैं हल्दी संदीप जी के नाम
की और हाथों में मेंहदी लगनी
बाक़ी हैं दमक उठा हैं चेहरा
तुम्हारा यहीं तो संदीप जी की
प्यार की निशानी हैं.

शादी एक ऐसी चोट है
जिस पर ज़खम लगने‌ से पहले ही
हल्दी लगायी जाती है

मैनें उसके घर में पहली बार कदम रखा
उसे किसी और के नाम की हल्दी लगाने के लिए

हल्दी के पीले रंग से लेकर
सिंदूर के लाल रंग तक का सफर इश्क़ है..

best Haldi rasm ki shayari

मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ
तुम्हारे नाम की मेहंदी
और चेहरे पर हल्दी
तुम बारात ले आओ जल्दी

तुम ख़ूबसूरती की वह हल्दी हो
तुम्हें भी प्यार मुझसे जल्दी हो

फीके पड़ गए हैं मेरे रंग
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है
तेरे नाम के रंगों को चढाने की
शुरुआत की जा रही है

रोज़ देख सकूं उसे ऐसा मेरा जी करता है
उसका चेहरा मेरे लिए आज भी
हल्दी का काम करता है

Haldi rasm ki shayari in hindi

तुझ बिन क्या जीना जीना तेरे
संग न जाने कब लगेगा इन
हाथों में हल्दी का रंग.

अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल

आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं,
नए सफर का रंग चढ़ा दूं,शादी
से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं,तुझे
मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं.

जले पर नमक छिड़कने वाले बहुत मिल जाएंगे
अरे कोई हल्दी लगाने वाला होना चाहिए

एक तरफ़ा मुझे हल्दी लग रही थी
दूजी तरफ किसी का चेहरा
पीला पड़ा हुआ था

happy Haldi shayari

हर किसी को हो रही हैं जल्दी
होने जा रही हैं दूल्हा दुल्हन की हल्दी

हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी
लगाए हो क्या थक गए हो
हमसे या अब किसी और पे
दाव लगाए हो.

हम Propose करने मे ढीले हो गए
उधर उनके हाथ पीले हो गए

बरसो के थे जो ख्वाहिश,लग रहा है
जैसे जल्दी हो रही है वो ख्वाबों का
रिश्ता आज हकीकत से मिलने की
हल्दी हो रही है.

Haldi function shayari

लग तो गई है मुझसे
हल्दी किसी और के नाम की
पर उतर ना सकी
मेरे देह से रंग तेरे प्यार की

काश वो हल्दी कहीं मिल जाए
जिससे वक्त का दिया हर जख्म भर जाए

रंग चढ़ा के हल्दी का इंतज़ार है
तुझसे मिलने का अंग अंग पीला
हो गया है बस अब इंतज़ार है
तेरे साथ लाल होने का.

शुरु हो रहा है हल्दी से लेकर
सिन्दूर तक का सफर
दो परिवारो के रिश्तो का सफर
जिन्दगी भर के साथ का सफर
हाँ शुरू हो रहा है प्रेम सौहार्द का सफर

हल्दी शायरी इन हिंदी

हल्दी लगवाने की उमर में
हल्दी वाला काढ़ा पीना पड़ रहा है

आज सुबह सूरज के जगह
चाँद नज़र आ रहा था गालों
पर हल्दी लगाकर सूरज की
तरह पिला नज़र आ रहा था

इधर मेरी आंखें अश्कों से होंगी गीली
उधर उसके हाथों में लगेगी हल्दी पीली

हल्दी रस्म की बधाई

हल्दी का रंग का भी, क्या खूब चढ़ रहा है
कोई निखर रहा है, कोई बिखर रहा है

हर किसी को हो रही हैं जल्दी
होने जा रही हैं दूल्हा दुल्हन
की हल्दी.

हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो
क्या थक गए हो हमसे ? या
अब किसी और पे दाव लगाए हो ?

शादी की हल्दी शायरी

कहती है, बदले-बदले से नज़र आ रहे हो
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है
अब कैसे बतलाऊँ, मोहब्बत तो उससे ही है
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है

कितना भी हल्दी, चन्दन, केसर लगा लो
दीदार-ऐ-यार के बिना इश्क़ निखार आता ही नहीं

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Haldi Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment