Happy Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन साल भर में एक ही बार आता है जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए बहुत खास होता है साल का ये एक दिन सभी की जिंदगी में बेहद खुशियां लेकर आता है. तो आज ऐसे ही खास मौकों के लिए हम लेकर आये हैं
Janamdin Wishes in Hindi , Happy Birthday Quotes in Hindi , Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye , Birthday Wishes in Hindi , हैप्पी बर्थडे शायरियां कोट्स, जन्मदिन मुबारक इमेज, बर्थडे व्हाट्सएप स्टेटस , बर्थडे व्हाट्सएप स्टेटस , से आप किसी के जन्मदिन को और भी ख़ास बना सकते हो। साथ ही साथ इन्हे आप Facebook, Instagram or WhatsApp पर भी शेयर करके शुभकामनाएं दे सकते हैं । और हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आएगी
Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की शुभकामनाएं
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो !
Birthday की बहार आई है,
आप के लिये खुशियों की
Best Wishes लायी है,
आप smile करो हर दिन,
इसलिए God से हमने आपके लिए दुआ माँगी है.
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”
चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें सदा आपकी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की शुभकामनायें।।
birthday wishes in hindi | हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी
प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कोई गम न हो आपके जीवन में
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ से भरा रहे दामन तुम्हारा
इस जन्मदिन पर भेजते है हम
आपके लिए ढेर सारा प्यार हमारा !
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
“Happy Birthday”
Happy Birthday Status in Hindi | हैप्पी बर्थडे स्टेटस
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”
यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम न हो.
Happy Birthday!
सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गया,
फूलों ने हंस-हंसकर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया.
हैप्पी बर्थडे!
Birthday Status in Hindi | हैप्पी बर्थडे विशेस
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
“Happy Birthday”
सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिन्दगी में इतने खुश रहें
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे।
तुम मुस्कुराते रहो जिन्दगी भर,
ऐसी दिल से दुआ है हमारी,
हर सुबह और हर शाम जिन्दगी
सदा महकती रहे तुम्हारी.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !
Happy Birthday Message in Hindi | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
Happy Birthday to You!
दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
“Happy Birthday”
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको…
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
दुआ है, उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान…
janamdin ki hardik shubhkamnaye in hindi | हैप्पी बर्थडे विशेस
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हंसाए आपको,
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
आपको जीवन भर में खुशियां मिले
और आपका हर दिन एक खास दिन हो !
happy birthday in hindi | जन्मदिन की शुभकामना
दीपक में इतना नूर ना होता,
काश ये दिल इतना मज़बूर ना होता,
हम आपको खुद birthday wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर नही होता.
यह शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
भुला देना तुम बीता हुआ पल,
दिल में बसाना तुम आने वाला कल,
खुशी से झूमो तुम हर दिन,
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन.
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारों साल,
यह मेरी है आरज़ू,
हॅप्पी बर्थडे टु यू.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Happy Birthday Wishes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें