Himmat Quotes in Hindi – दोस्तों हर व्यक्ति के जीवन में मुश्किलें तो आती रहती है और हमे उन मुश्किलों का हिम्मत के साथ डटकर सामना करना चाहिए क्योकि दोस्तों हमेशा याद रखना दुःख के बाद सुख और रात के बाद दिन आता है. और अगर आप कुछ करने की हिम्मत रखते हैं तो आप उसे कर सकते है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये है हिम्मत शायरी, himmat status, himmat quotes और हम उम्मीद करते हैं यह हिम्मत पर शायरी आपको काफी पसंद आएंगे
Himmat Quotes in Hindi | हिम्मत शायरी स्टेटस
हिम्मत मत खोना बहुत आगे जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं
उन्हें करके दिखाना है।
जो हिम्मत करते हैं कुछ कर दिखाने की
वही कामियाबी की दौड़ में कुछ कर गुज़रते हैं।
मुश्किलें जिन्दगी में सबको करती है तंग,
जीत जाते है वो जो हिम्मत रखते है संग.
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के
लिए खुलते हैं जो उन्हें
खटखटाने की हिम्मत रखते हैं।
Himmat Status in Hindi
मैंने अपने अंदर खुदा को महसूस किया,
जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया।
उम्मीदों की कश्ती को ङुबोया नहीं करते,
मंज़िल दूर हो तो थक कर रोया नहीं करते,
रखते हैं जो दिल में उम्मीद कुछ पाने की,
वो लोग ज़िंदगी में कुछ खोया नहीं करते.
माँ-बाप का आशीर्वाद जब साथ है,
तो जिन्दगी के मुश्किलों की क्या औकात है.
Himmat Shayari
बस हिम्मत रखो जीवन की
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
उस शख्स को कोई नहीं गिरा पाया,
जिसे चलना ठोकरों ने सिखाया.
अरे सारे सपने हकीकत में बदलेंगे,
बस उन्हें हकीकत में
बदलने का साहस तो कर।
Himmat Shayari Hindi
यदि आप सफ़लता हासिल करना
चाहते हैं तो बहाना बनाना छोड़ दो।
हर रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़े हैं,
एै ज़िन्दगी देख, मेरे हौंसले तुझसे भी बड़े हैं.
जिंदगी में गिरने से कभी मत डरो,
क्योंकि उड़ते वही है,
जो गिरने की हिम्मत रखते है।
जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी
हो कोशिश करते रहिये बेहिसाब
सफलता एक दिन निश्चित ही
मिलेगी यकीन रखिये जनाब।
हालत कैसे भी हो बहादुर रोया नहीं करते,
सीने में जिनके जूनून हो वो
हिम्मत खोया नहीं करते.
सब कुछ हो सकता है,
बस कुछ करने की
हीम्मत होनी चाहिए।
2 Line Himmat Shayari
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता.
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
ज़िंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
मुसीबतों में भी जो मुस्कुराएगा,
उसे कोई कैसे हराएगा.
जिंदगी में इतना मत सोना,
कि किस्मत ही सो जाएँ.
जूते फटे पहन आकाश पर चढ़े थे,
सपने हमेशा हमारी औकात से बड़े थे.
किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की
हिम्मत होती है।
हिम्मत पर शायरी
रख भरोसा खुद पर क्यों ढूंढता है फ़रिश्ते,
पंछियों के पास कहाँ होते है नक़्शे
फिर भी ढूँढ लेते है रास्ते.
हिम्मत चाहिए बड़ा सोचने के लिए
जिस दिन सोच लिया समझ लो कर दिया।
यूँ जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता हैं,
पंखों को खोल जमाना सिर्फ़ उड़ान देखता है.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हिम्मत पर शायरी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।