दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Hindi bf Shayari Hindi Mai यदि आप किसी से प्यार करते हैं आप उस इंसान को शायरियों के माध्यम से अपना प्यार भेजना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी शायरियां लेकर आए हैं और हम उम्मीद करते हैं यह Hindi bf Shayari Hindi Mai , आपको काफी पसंद आएँगी
Hindi bf Shayari Hindi Mai
जो आपको खुशी में याद’ आए समझो
आप उससे मोहब्बत करते हो और जो
आपको ग़म में याद: आए समझो वह
आपसे मोहब्बत करता है
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है!
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है!
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से!
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!
यह आँसू भी एक अलग परेशानी है,
ख़ुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वाले के लिए तो अनमोल है,
और जो ना समझ पाए उनके लिए तो सिर्फ़ पानी है।
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी…
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।
कभी आकर देख ले मेरी आँखों में भी
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं।।
खो गए हैं तेरे इश्क़ में हम इस कदर की
तेरे नाम के बिना कहीं गुजारा ही नहीं।।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
hindi bf shayari hindi mai 2 line
सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं.
दिल के दर्द को छुपाना जितना मुसकिल होता है
टुट के फिर मुस्कुराना उताना ही मुसकिल होता है
किसी के साथ दुर तक जाओ और फिर देखो
लौट के वापिस आना कितना मुश्किल होता है.
आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी.
bf shayari in hindi
हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है;
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की;
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
चाहा है मैंने जब से उस चाँद को,
अब तो सितारों में भी मन नहीं लगता !
तू ना शामिल हो जिसमें मेरे महबूब,
हज़ारों महफ़िलों में भी दिल हमारा नहीं लगता !
जिंदगी में कुछ वक्त यादगार होते हैं।
शादी में कुछ लोग खास होते हैं।।
यू तो दूर होते हैं नजरों से।
पर उनके ऐहसास दिल के पास होते हैं।।
hindi bf shayari 2 line love
तुम तो वो हो जिसको हम’ खोना नहीं चाहते
और हम वो है जिसके तुम होना नहीं चाहते
मेरे हाथ में आपका-हाथ हो जिंदगी भर’
आपका साथ हो उम्र तो यूही: गुजर जायेगी
बस आपके-प्यार में कुछ बात हो
हर राज दिल में छुपा है मैं कह नहीं सकता
तेरी इस खामोशी को मैं यूं सह नहीं सकता।।
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का
मैं एक कतरा हूँ, जो तनहा बह नहीं सकता।।
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं.
Hindi BF Shayari
किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने यकीन तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है कि बदल गए हम।
कौन कहते है कि प्यार बर्बाद करता है
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल
जाये तो यह संसार भी याद करता है
तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।
BF Ke Liye Shayari
तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.
तुम्हारे यादों के सहारे ही अब कटता है
मेरा दिन वरना मुझे नहीं आता कैसे
रहा जाता है तुम बिन
फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपक।।
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखा बेवफाई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने,
उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है।
Shayri For BF
बिन बात के रूठने की आदत है किसी
अपने-का साथ’ पाने की चाहत है आप
खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आइना
हूँ मुझे तो टूटने_की आदत है
दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे ,
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.
तेरे प्यार ने मुझे-ज़िद्दी बना दिया’
मै ज़िद्दी हूं,, और तुम मेरी’ ज़िद हो
hindi bf status
लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए।।
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए।।
ना जाने क्यों’ वो हमें मुस्कुरा के मिलते है
अंदर से सारे-गम छुपा-कर मिलते है जानते हैं
आँखे: सच बोल जाती है शायद ‘इसलिये वो,
नज़र झुका-कर मिलते है
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Hindi bf Shayari Hindi Mai जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये