Insult Quotes in Hindi – दोस्तों बेइज्जती एक ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई व्यक्ति सहन नहीं कर पता है और अगर आप की कोई व्यक्ति बेज़्ज़ती करता है तो हमे उसको कहने के लिए कोई शब्द नहीं मिल पाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Insult Shayari in Hindi, जिनको आप भेज कर उन लोगो को जबाब दे सको जो आपकी बेइज्जती करते है
Insult Quotes in Hindi | अपमान पर अनमोल वचन
हर मनुष्य का अपना आत्म सम्मान होता है
इसलिए किसी को अपमानित करके
खुद का सम्मान नहीं खोना चाहिए
अपमान का बदला लेने की
अपेक्षा उसकी ओर
ध्यान न देना अच्छा हैं
अपमान का घाव कभी नहीं भरता है,
इसलिए किसी को यह घाव ना दें
वरना वह बुरी नियत के
साथ हीं आपको याद रखेगा
जिन्हें सम्मान का अर्थ पता होता है
वे कभी भी किसी का
भी अपमान नहीं करते हैं
अपमान जीवन में मनुष्य की
हकीकत बता देता है और जीवन
में सबसे बड़ी सीख मिल जाती है
किसी को अपमानित कर कड़वे
शब्द सुनाने से स्वयं को भी कड़वे
शब्दों से इत्तेफाक करना पड़ सकता है
Insult Status in Hindi
मनुष्य जीवन में अपना अपमान
सह ले लेकिन कभी अपमान करने
वाले के सामने टूटना नहीं चाहिए,
मज़बूत बनना चाहिए
दूसरों का अपमान करके
अपनों को सम्मान देना
निकृष्ट सोच को बढ़ावा देना हैं
मनुष्य को कभी किसी की स्थिति देखकर
अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि
स्थिति का खुद पर नियंत्रण नहीं होता है
कभी भी किसी की भी स्थिति बदल जाती है
अपमान मनुष्य को किसी मनुष्य
के मन में जगह नहीं बनाने देता है
बल्कि नफरत पैदा कर देता है
जिस मनुष्य को अपमान करने की
आदत होती है उनको दुश्मन बनाने
की ज़रूरत नहीं पड़ती है
क्योंकि उनके दुश्मन खुद बन जाते हैं
अपमान करना बुरी आदत है
इसे अपने व्यक्तित्व में नहीं
अपनाना चाहिए
अपमान का तीखा वार
मनुष्य के स्वाभिमान को चोट पहुँचाता है
जो व्यक्ति अपने को
अपमानित होने देता हैं
वह इसके ही योग्य होता हैं
जिन्हें दूसरों का अपमान
करने की आदत होती है
वे अपने दुश्मन खुद तैयार करते हैं
पानी आने की बात करते हो,
दिल जलाने की बात करते हो,
चार दिन से मुंह नहीं धोया,
तुम नहाने की बात करते हो.
बेज्जती का जवाब
इतनी इज्ज़त से दो
की सामने वाला खुद शर्मिंदा हो जाए
स्वाभिमान के आगे अपमान को
सहन नहीं किया जा सकता है
कभी भी बुरे वक्त में मदद करने वाले,
सपने पूरे करने वाले, खुशी देने
वाले का अपमान नहीं करना चाहिए
प्रकृति का नियम है कि जो
जैसा करेगा उसे वैसा मिलेगा
अगर मनुष्य दूसरों का अपमान
करेगा तो उसे भी अपमान मिलेगा
अपमान में रिश्तों का अपनापन
खो जाता है और रिश्तों के
मध्य दूरियाँ आ जाती हैं
मनुष्य सोचता है कि किसी का अपमान
कर उसे सुधारा जा सकता है
जबकि अपमान से कोई सुधार नहीं होता है
बल्कि मन आहत होता है
अगर कोई मनुष्य अधिक बार
अपमान करे तो उससे दूरी
बनाना ही बुद्धिमानी है
भोकना और चिल्लाना
कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी
इज्ज़त से करते है
जरूरत नही ऐसे रिश्तों की
जो नजरअंदाज करे मेरे अपमान को
ऐसी भी क्या मोहब्ब्त की
मैं खो दू अपने आत्म सम्मान को
बेज्जती को लेकर चलता हू,
मै अकेले इस सड़क पर,
और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है,
किसी के लिए भी अच्छा मत करो
शुरुआत में हँसेंगे ‘बेइज़्ज़त’
करेंगे और फिर कामियाब
होने पर तुम्हारी दात देंगे
हर मनुष्य का अपना आत्म सम्मान
होता है इसलिए किसी को अपमानित
करके खुद का सम्मान नहीं खोना चाहिए।
चुप रहता है अक्सर अपमान सहकर
भी वो हैसियत से नहीं
नसीयत से वाकिफ हैं
जीवन चक्र में समय बदलता रहता है
और मनुष्य की स्थिति भी एक सी नहीं रहती है
किसी का अपमान करना कई बार
स्वयं के लिए घातक सिद्ध होता है
एक बात हमेशा ध्यान रखों
कि समय और स्थिति कभी भी
बदल सकती है इसलिए कभी
किसी का अपमान मत करो
मनुष्य को कभी अपने माता-पिता का अपमान नहीं
करना चाहिए, ना ही बड़े बुजुर्गों और
असहाय लोगों का अपमान करना चाहिए
वरना ईश्वर कृपा से विमुख होना पड़ता है
मनुष्य को संसार में अपने
अपमान का डर कमज़ोर बनाता है
और सामना करने का
सामर्थ्य मज़बूत बनाता है
बेइज्जती वाली शायरी
यदि तुम अपमान पूर्ण शब्द
कहोगे तो उनको सुनोगे भी
ऐसे रिश्तों में कोई अपनापन नहीं रहता है
जो अपमान करते हैं और दूसरों
के आत्म सम्मान की कद्र नहीं करते हैं
दूसरों का अपमान करने
वाला भी अपमानित होता है
वो सम्मानपूर्वक जीवन जी नहीं पाता है
जो व्यक्ति अपने को
अपमानित होने देता हैं,
वह इसके ही योग्य होता हैं
जो मनुष्य स्वयं से कमज़ोर मनुष्य का
अपमान करता है असल में वह
स्वयं इतना कमज़ोर होता है
कि अपने दिल की रोष भावना
का प्रदर्शन दूसरे मनुष्य पर करता है
अपमान करके मनुष्य स्वयं
के लिए कई अच्छे रास्ते बंद कर देता है
insult shayari in hindi
पुरुष का सम्मान नारी का अपमान
न करने पर निर्भर होता है
अपमान करने वाला पुरुष भी
नारी की नज़रों में अपना सम्मान खो देता है
बेज्जती को लेकर चलता हू,
मै अकेले इस सड़क पर
और हमेशा वक़्त कहता आए रहा है,
किसी के लिए भी अच्छा मत करो
इस दिल को तो एक बार को,
बहला कर चुप करा लूँगा
पर इस दिमाग का क्या करूँ,
जिसका तुमने दही कर दिया है
चुप रहता है अक्सर
अपमान सहकर भी
वो हैसियत से नहीं
नसीयत से वाकिफ हैं
अपमान की आग ऐसी जलती है
कि वह सम्मान को भी अपनी
आग से चोट पहुँचा देती है
अपमान वो घाव है
जो सम्मान को चकनाचूर कर देता हैं
वक्त और हालात बदलते रहते हैं
इसलिए किसी का अपमान करने
से पहले सौ बार सोचना चाहिए
किसी का अपमान करने से बचना चाहिए
बेइज्जती करने वाली शायरी
जिस प्रकार गलत कार्य के खिलाफ
आवाज़ उठानी चाहिए उसी
प्रकार अपने अपमान के खिलाफ
बोलना कोई बुरी बात नहीं है
स्वयं का आत्मसम्मान बहुत बड़ी बात है।
गलत को सहना गलत को सहयोग देना होता है
इसी तरह अपमान को सहना भी
कोई बुद्धिमानी का काम नहीं है
कोई भी आपका सम्मान करे या अपमान,
परन्तु अच्छा कार्य करते रहिये
ईश्वर आपका सैदेव सम्मान करता रहेगा
अपमान पर अनमोल वचन
अपमान वो घाव है
जो सम्मान को चकनाचूर कर देता हैं
कमाल के तेर नखरें
कमाल का तेरा स्टाइल हैं,
बात करने की तमीज नही
और हाथ में मोबाइल हैं.
बेज्जती का जवाब इतनी इज्ज़त से
दो की सामने वाला खुद शर्मिंदा
हो जाए।
इन्सल्ट शायरी
लगातार एक से प्यार करना,
कोई बेज्जत नहीं होता
सच कहूं यारो, गरीब
के प्यार की कोई इज्ज़त नहीं होती
परिवार के सदस्यों का अपमान कभी
दूसरे लोगों के सामने नहीं करना चाहिए
क्योंकि अगर घरवाले अपनों का सम्मान
नहीं करेगें तो अन्य लोग भी नहीं करेगे
किसी का अपमान करके कोई
मनुष्य दूसरे मनुष्य का दिल
दुखाता है जो स्वयं में पाप समान है
मनुष्य का मान अपमान जीवन में एक
अहम भूमिका निभाता है
अगर मनुष्य का मान समाज में
प्रतिष्ठित करता है तो अपमान
करना मनुष्य को नीचे गिरा देता है
Hindi Insult Shayari
मज़ाक उतना ही करो
जितना कि बेज्जती ना हो
दुश्मनी झेल लेंगे साहब पर यह
साली बेज्जती बर्दाश्त नहीं होती
कोई भी आपका सम्मान करे या
अपमान परन्तु अच्छा कार्य करते
रहिये ईश्वर आपका सैदेव सम्मान
करता रहेगा।
बार बार आंसू साफ कीजिए,
बेज्जती करता रहूंगा,
आप बस थोड़ा बात कीजिए
दूसरों का अपमान करने
वाला भी अपमानित होता है
सम्मानपूर्वक जीवन जी नहीं पाता है
अपमान स्टेटस हिंदी
जिस प्रकार मनुष्य का सम्मान
मूल्यवान होता है उतना ही बुरा
किसी का अपमान होता है
अपमान करने वाला अपना मान खो देता है
जरूरत नही ऐसे रिश्तों की,
जो नजरअंदाज करे मेरे अपमान को
ऐसी भी क्या मोहब्ब्त की,
मैं खो दू अपने आत्म सम्मान को
2 line insult shayari in hindi
अपमान का बदला लेने की अपेक्षा
उसकी ओर ध्यान न देना अच्छा हैं
कभी कभी अपमान का वार
भारी पड़ता है जो
परिस्थिति बदल देता है….!!
कोई व्यक्ति किसी का अपमान
करके महान नहीं बन सकता है
अक्सर हम अपने
अपमान को संघर्ष समझ बैठते हैं
गिरना अच्छा है अपनी
औकात पता चलती है
कौन आपके साथ है
ये बात पता चलती है
किसी का अपमान करने से
पहले सोच ले,कि आप अपना
सम्मान खोने जा रहे है.
मनुष्य को किसी का अपमान नहीं करना
चाहिए वरना उसका फल भी
भुगतना पड़ता है। अपमान
करना पाप की श्रेणी में आता है
insult shayari 2 line
अपमान न करे कभी भी अपनी
माँ का वो आपके जीवन का
एकमात्र व्यक्ति हे जो आपको
बिना शर्त प्यार करती हे।
बेज्जती मत करो किसी
की यह बहुत बुरी बीमारी है
आक्रोश के भावों से फिर आती है
अपमान को बारी
किसी मनुष्य को अपना अपमान
इतना भी नहीं सहना चाहिए
कि आत्म सम्मान ना रहे
अपमान शायरी
मनुष्य दर्द सह सकता है
लेकिन अपमान सहना कई
बार असहनीय हो जाता है
जिन्हें सम्मान का अर्थ पता होता है,
वे कभी भी किसी का भी अपमान
नहीं करते हैं.
अगर कोई किसी का अपमान
करता है तो उसे उसका दोगुना
अपमान प्राप्त होता है
insult shayari hindi
जो मनुष्य सम्मान
का आदर करते हैं
वो कभी किसी का
अपमान नहीं करते हैं
जिसको डर अपमान का,
चिंता अपने मान की
ऐसा तो कभी नही चाहा,
न ज्ञान है संसार का
जो केवल अपने और
अपने पैसों का गुणगान करे
उनके साथ रहके आप
खुद का अपमान न करे
बेइज्जती पर शायरी
अपमान करना अच्छे संस्कार
की श्रेणी में नहीं आता है
दूसरों के आगे किसी को शर्मिंदा करना,
उनकी कमियों का मज़ाक उड़ाना
अपमान स्वरूप है जिसका परिणाम
अच्छा नहीं होता है
जिन मनुष्य के स्वभाव में दूसरों
का अपमान करना होता है
ऐसे मनुष्य अपने लिए सम्मान
के सभी रास्ते बंद कर देते हैं
अपमान का बदला लेने की
अपेक्षा उसकी ओर
ध्यान न देना अच्छा हैं
ऐसे रिश्ते, रिश्ते नहीं जिन्हें
अपनों के अपमान से कोई
फर्क नहीं पड़ता है
जो व्यक्ति अपमान को सह लेता है,
वह हानि को आमंत्रित करता हैं
दोस्तों हम आशा करते है की आपको अपमान पर अनमोल वचन जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।