Sabak Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सबक सिखाने वाले स्टेटस इन हिंदी जो भी व्यक्ति आपको तंग करने के नये नये तरीके अप्नाते रहते है या परेशान करते है तो आप इन सबक सिखाने वाली शायरी की मदद से आप उनका मुंह बंद करा सकते हैं और हम उम्मीद करते हैं यह सबक सिखाने वाली शायरी, सबक पर शायरी, सबक कोट्स इन हिंदी, आपको काफी पसंद आएंगे
Sabak Quotes In Hindi | सबक स्टेटस इन हिंदी
जिंदगी का ये सबक भी जरुरी है
धोखेबाजो के बीच अपना
बनकर रहना भी जरुरी है
जाते-जाते एक सबक जरूर दे गये तुम
राह के अजनबी हमेशा साथ नहीं रहते
सारे सबक किताबो में में नहीं मिलते है
यारो कुछ सबक ज़िन्दगी भी सिखाती है
जिन्दगी ने इतना सबक तो दिखा ही दिया है
की अपनो पर भरोसा भी सोच समझकर करो ।
Sabak Shayari in hindi
कौन कहता है तुम नासमझ हो
बस वक़्त से कदम मिला के चलो
वक़्त वक़्त आने पर
खुद ही सबको सबक सीखा देता है
सबक तो दुनिया दे रही है,
ए दोस्त काम से काम तू तो साथ देदे
सीख जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से,
मगर ज़िंदगी के सबक तो ज़माने कि ठोकरे ही देती
ज़िन्दगी बहुत आसान हो जाती है,
जब परखने वाले नहीं
समझने वाले मिल जाते है
हो सके तो थोड़ा सबक भी
सीख लेना आप कुछ रिश्तो से
यहां गलत इल्जाम भी लगाते है
लोग रिश्ते तोड़ने के लिए
तहजीब और अदब के सबक सीखा दीजिये।
भूले न कोई ये सबक ऐसे याद करा दीजिए
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है
सिखा न सकी जो जीवन भर तमाम किताबे मुझे
करीब से कुछ शक्लें पढ़ी और न
जाने कितने सबक सीख लिए
Sabak Status In Hindi
लाइफ में जो सबक खाली पेट
खाली पॉकेट और बुरा टाइम सिखाता है
वो कोई स्कूल या यूनिवर्सिटी नही सिखाती
किताबों से सारे सबक नही मिलते
जिन्दगी भी कुछ सबक सिखाती है
किताबो की अहमियत अपनी जगह,
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो
वक़्त और लोग सिखाते है
ये शीशे भी क्या खूब सबक सिखाते है
टूटकर बिखरते है तो खुद के ही
चेहरे हज़ार नजर आते है
हम जीवन से वही सीखते हैं
जो रियल में हम सीखना चाहते हैं
आज हमने एक नया
सबक सीखा लाइफ में
खामोशियां ही बेहतर है
आजकल बहुत रूठते हैं शब्दों से
अब तक सीख रहा हूँ मैं
जो सीख जाना था मुझे
हर वक़्त नए सबक हैं
मेरे सामने आते जाते
किताबों में नही है
Sabak Sikhane Wale Status
कोरोना तो एक बहाना है,
दरअसल कुदरत को हमें
एक सबक सीखना है
सबक तुने बहुत सिखाए ऐ जिन्दगी
मगर शुक्रिया तेरा
किसीको धोखा देना नही सिखाया
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में
जो कुछ भी सीखा है
उसका सार दे सकता हूँ
ज़िन्दगी चलती जाएगी
इस लाइफ़ में बस सबक इतना मिला
धोखा वह नही दे पाया जिसे मौका नही मिला
सफर नया हर सबक सीखा गया मुझको,
ज़िन्दगी के पैमाने पर,
कुछ नई लकीरे खींच गई,
कुछ पुराने निशान मिट गए
लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में
ज़िन्दगी का हर एक किस्सा अनजाना है,
जो जिस पर बीती है उसी ने जाना है,
गिरने का डर दिया है
सिर्फ उंचाईयों ने हर मुकाम पर
गहराइयों ने सबक मुझे
दरख़्त बनने का सिखाया है
सबक सिखने वाले स्टेटस
ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए
जो सही होगा वो साथ देगा
जो गलत होगा वो सबक
और ज़िन्दगी जीने के लिए साथ
और सबक दोनों जरुरी है
फिसलती रेत से सीख लिया सबक हमने
ताक़त अपनी जगह ओर नजाकत अपनी जगह
कौन कहता है तुम नासमझ हो,
बस वक़्त से कदम मिला के चलो,
वक़्त वक़्त आने पर खुद ही
सबको सबक सीखा देता है
गलत लोग हर किसी की लाइफ में आते है
पर हमेशा कुछ सही सबक सिखा जाते है
लाज़मी है गलतिया कारोबार ए ज़िन्दगी में
बिकते नहीं है सबक बाजार ए ज़िन्दगी में
सबक सिखाने वाले स्टेटस इन हिंदी
ज़रूरी नहीं सबक हर चीज़ का
सीधा सीधा मिले
थकना किसे कहते है
यह बैठे बैठे महसूस हुआ
गिरने का डर सिर्फ उन्हें है
जिनके मुकाम ऊंचाईयो पर है
Kisi ko Sabak Sikhanne Wali Shayari
ज़िन्दगी रोज़ सिखाती है
सबक रोज़ नए मुझको
पर लगता है बचपन में किसी ने
बताया था मुझे यह
सबक तो तूने बहुत सिखाये ए जिन्दगी
मगर शुक्रिया तेरा किसी का
दिल तोड़ना नही सिखाया
बोलना तो सब जानते है
मगर कब और क्या बोलना है
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं
तेरे इश्क़ से मिले सबक अनेक है,
उनमे से दिल न लगाना एक है
बोलना तो सब जानते है
मगर कब और क्या बोलना है
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं
सबक देने वाली शायरी
तेरे इश्क़ से मिले सबक अनेक है,
उनमे से दिल न लगाना एक है
सबसे आवश्यक सबक है कि
आप अपने जीवन का आनंद लें
खुश रहे बस यही मायने रखता है
लाइफ के सारे महंगे सबक
सस्ते आदमियों से ही मिलते है
लाइफ के कोरें पन्ने भी
बहुत कुछ खास सबक सिखा जाते है
जिस-जिस पर हमें नाज था
उन सब ने सबक सिखाया है
जो कहते थे हम तुम्हे भूल नही पाएंगे
सबसे पहले ही हमें उसी ने भुलाया है
जब सबक लेने लगो तो
ज़िन्दगी तज़ुर्बे बदल देती है
बहुत कुछ सिखाया जीवन के
सफर ने अनजाने में
वो किताबों में लिखा था
ही नही जो सबक पढ़ाया जमाने ने
हमने आगोश ए मोहब्बत से
सीखा है यह सबक
जिसने ज़िंदा नहीं रहना
वो मोहब्बत कर ले
हा गलती मेंने भी की खता तो
मुझसे भी हुई पर क्या बताएं
गालिब वो एक गलती हर बार नया
मोड़ लेती रही और एक दिन
जीवनभर का सबक सिखा गई
हर दर्द एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है
Sabak Sikhane Wali Shayari
दूसरों की खुशी के लिए
अपनों को खोया है
पर इस सबक को याद कर
तनहाई में ये दिल बड़ा रोया है
सबक ज़िन्दगी का कुछ ऐसा सिखा
की फिर ना सिखा कभी इश्क़
ना ही कुछ और सिखा
लाइफ ने इतना सबक तो दिखा ही दिया है
की अपनो पर विश्वास भी सोच समझकर करो
मोहब्बत की किताब से
दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए
दिल को एक सबक मिला,
नहीं एकतरफा प्यार भला,
दो तरफ़ा प्यार भी सही नहीं,
कब सच्चा प्रेम किसे मिला
किसी को सबक सिखाने वाली शायरी
जिन्दगी में हमें एक ही सबक मिला
जिनको जितना खास बनाते गए
वो उतना ही हमें आम समझते गए
वो जो दुनियावाले सिखाते
आपने जो पढ़ाया था
वो कहाँ काम आता है
जब फिसल जाता हूँ
बस वहाँ काम आता है
मिली थी जिंदगी किसी
के काम आने के लिए
पर वक़्त बीत रहा है
कागज के टुकड़े कमाने के लिए
हम जीवन से वही सीखते हैं
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं
मौक़ा सबको मिलता हैं
समय सबका आता हैं
कोई चाल चल जाता हैं
कोई सहन कर जाता हैं
है सबक भी वक़्त का मोहताज
कभी एक पल में ही बता देती है
कभी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी लगा देती है
सबक सिखाने वाली शायरी
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ
तेरी कश्ती का तू जहाँ
मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो इरादे नही
आप एक ही बार जीते हैं
पर अगर सही से जियें तो
एक ही बार काफी है
ज़िंदगी के हाथ नहीं होते
लेकिन कभी-कभी वो
ऐसा थप्पड़ मारती है
जो पूरी उम्र याद रहता है
किताबो की अहमियत अपनी जगह
लेकिन सबक वो ही याद रहते जो
वक़्त और लोग सिखाते है
वक़्त सबको मिलता है
जिंदगी बदलने के लिये
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक़्त बदलने के लिये
ज़िन्दगी में अहमियत सबको देनी चाहिए,
जो सही होगा वो साथ देगा,
जो गलत होगा वो सबक,
और ज़िन्दगी जीने के लिए
साथ और सबक दोनों जरुरी है
कोई पढाता नही परन्तु सबक याद रहता है
हर एक पक्षी को अपना घोंसला याद रहता है
सबक शायरी इन हिंदी
शामिल थे जीवन में कुछ सस्ते लोग
बस सबक जरा कीमती देकर चले गये
कहते है
वक्त हर ज़ख्म भर देता है
लेकिन कुछ घाव ऐसे होते है
जो वक़्त को ही जख्म बना देते है
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है
जो भी मिला सबक दे गया
ज़िन्दगी में हर शख्स उस्ताद निकला
यह बात याद रखना
ज़िन्दगी जीने के लिए
साथ और सबक दोनों ही
बहोत ज़रूरी है
ताउम्र बस एक यही सबक याद रखना
इश्क और इबादत में नियत साफ रखना
दूसरों की खुशीयों के लिए
अपनी खुशियों को खोया है
इस सबक को याद कर वो
तनहाई में आज रोया है
दोस्तों हम आशा करते है की आपको सबक सिखाने वाले स्टेटस जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें