100+ Time Quotes in Hindi | समय पर अनमोल विचार

Time Quotes in Hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन समय पर कोट्स समय दुनिया की सबसे कीमती चीज़ है | समय जीवन में कभी भी लौटकर नहीं आता है समय बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमें उम्मीद है यह Time Status in Hindi आपको जरूर पसंद आएंगे और इन्हे आप अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं

Time Quotes in Hindi | Time Status in Hindi

समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।

मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है।

जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।

कपडे और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है.
इंसान की असलियत तो वक्त बताता है!!

कभी भी सही समय का इंतज़ार मत करो
बस चलते रहो,
क्योंकि आप रुक सकते हो
लेकिन वक़्त कभी नहीं रुकता
किसी के लिए।

जो भी व्यक्ति समय का सही इस्तेमाल नहीं करता है,
उसके हाथ सिर्फ असफलता ही लगती है ।

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

time quotes hindi | समय पर सुविचार

वक़्त का ख़ास होना
ज़रूरी नहीं,
खास लोगो के लिए वक़्त होना
ज़रूरी है।

सबसे बड़ा जादूगर तो बुरा वक़्त होता है,
जब भी आता है सब के चेहरों से नकाब हटा देता है !!

अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी,
पर समय सबके पास था,
आज सबके पास घड़ी है,
पर समय किसी के पास नहीं।

सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।

घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है।

Samay Quotes In Hindi

सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि
एक ख़राब घडी भी दिन में 2 बार सही समय बताती है.

समय बहुत अनमोल है,
इस बात का खास ख्याल रखें कि
आपका समय अच्छे लोगों के साथ बीते ।

वक़्त और किस्मत पर कभी
घमंड न करो,
सुबह उनकी भी होती है,
जिन्हें कोई याद नहीं करता।

समय बर्बाद करके आप अपने,
जीवन का अमूल्य वक्त बर्बाद कर रहे है।

समय से बड़ा गुरु, दानी, बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है।

वक्त दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।

अच्छा वक़्त बड़ा ईमानदार होता है,
उससे अदब से पेश आओगे तो,
बुरे वक़्त को आने नहीं देगा।

samay par suvichar

वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं
निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को
निकाल देता है।

खुद के ऊपर विश्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी,
और समय आपका।

जिन चीज़ों को इंसान खर्च करता है,
उन सब में वक़्त सबसे कीमती है ।

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादें आती है वक्त नहीं।

समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।

पहले लोगों ने सिखाया था,
की वक़्त बदल जाता है,
अब वक्त ने सिखा दिया कि,
लोग भी बदल जाते हैं।

वक्त से ज्यादा जिन्दगी में अपना और पराया कोई नहीं होता,
वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है,
और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते है।

अगर आप अच्छा वक़्त देखना चाहते हो तो,
आपको बुरे वक़्त के रास्ते से गुज़रना ही होगा !!

samay status in hindi

उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो
जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए।

समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।

वक़्त बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और ना चलो तो किस्मत को ही बदल देता है।

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

समय सबको मिलता है अपना जीवन बदलने के लिए,
लेकिन जीवन दुबारा नहीं मिलता अपना समय बदलने के लिए ।

वक्त धीरे-धीरे ही सही,
लेकिन बदलता जरूर है।

सही समय पर लिया गया एक सही फैसला,
भविष्य में होने वाली बड़ी परेशानियों से बचाता है ।

waqt quotes hindi | समय पर अनमोल विचार

जिन्दगी में जो भी हासिल करना हो
उसे वक्त पर हासिल करो,
क्योंकि जिन्दगी मौके कम
और धोखे ज्यादा देती है ।

जो लोग समय की अहमियत को नहीं समझते है,
समय भी उनकी कीमत को नहीं समझता है ।

इंतजार वह करते है,
जिन्हें वक्त की कदर नहीं होती।

वक़्त सबको मिलता है,
ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।

बदल जाओ वक़्त के साथ,
या फिर वक़्त को बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

समय की सीख,
जीवन भर याद रहती है।

जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है।

time thought in hindi

हमें किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

इंसान को अलार्म नहीं जिम्मेदारियाँ जगाती है.

अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में बहुत बुरा वक़्त देखा हो ।

समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Time Quotes in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment