Village Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गाँव पर शायरी सच मनो तो शहर से अच्छा गांव लगता है सुविधाएं थोड़ी कम जरुर है लेकिन यहाँ सुकून, खुशियाँ, स्वच्छ जल, शुद्ध हवा, रिश्तों में अपनापन दूसरों के सुख और दुःख में शामिल होना, शुद्ध भोजन आदि गाँव के जिंदगी में ही मिलेंगे साथ ही गाँव के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं। गाँव में शाम को बुजुर्ग आज भी चौराहे, मंदिर या किसी के घर एकत्रित होकर अपने-अपने अनुभव को शेयर करते है गाँव छोड़ शहर में बसने वालों को भी अपने गाँव की याद जरुर आती है।
इसलिए आज हम उसी गांव की यादों पर कुछ बेहतरीन गाँव की याद शायरी, village shayari in hindi, गांव की सुंदरता पर शायरी, village status in hindi लेकर आये है जिन्हे पढ़कर आप अपनी गांव की यादों को ताजा कर सकते है और हम उम्मीद करते हैं की यह Village Quotes In Hindi आपको काफी पसंद आएंगे
Village Quotes In Hindi | गाँव पर अनमोल वचन
कितना तकलीफ उठाकर कमाते है,
जब गाँव से कम उम्र के बच्चे शहर जाते है.
गाँव में दिखती नही तरक्की की निशानी,
पर यहाँ की सुबह होती है बड़ी ही सुहानी.
जब भी कोई गाँव से आता है,
अपनों के प्यार की छाँव लाता है.
गाँव की गलियाँ बड़ा ही याद आई,
जब शहर की गलियां जिन्दगी को उलझाई.
गाँव की यादें शायरी
वो सहर से नजदीक है पर दूरियां बहोत है,
गाँव के लोग खुश है मगर मजबूरियां बहोत है।
शहर की नौकरी जगाता है भगाता है,
अंत में गाँव में आकर ही हर कोई सुकून पाता है.
शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
Village Shayari in Hindi
गाँव में, पैसे से जेब हल्की और दिल के बड़े होते है,
गैरों के मुसीबत में भी अपनों की तरह खड़े होते है.
गाँव के लोगो के हालात खराब होते है,
मगर वो दिल के खराब नही होते है.
बेशक आराम की जिंदगी सहरों में मिल
जाएगी मगर सुकून बस गाँव में ही आएगी।
गाँव पर शायरी
बाहर आकर पैसा कमाया बहुत,
गाँव का घर भी याद आया बहुत.
दिल खुश हो जाता है गाँव के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में.
गाँव में बड़े होने पर भी बच्चों को माँ-बाप डांटते है,
ऐसा लगता है जैसे अपनापन और खुशियाँ बांटते है.
Village Status in Hindi
गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो.
कुछ मजबूरियां होती है दोस्त वरना
कौन अपना गाँव छोड़ना चाहता है।
शहर में परिंदों के लिए भी ठिकाना नही है,
पर गाँव के बेरोजगारों को यह बताना नही है.
गाँव के बच्चे बारिश में भीगकर खुश हो जाते है,
शहर के बच्चे बारिश में भीगकर बीमार हो जाते है.
Village Life Shayari in Hindi
जिन्दगी कभी धूप में तो कभी छाँव में है,
जीवन जीने का असली मजा तो गाँव में है.
शहर में छाले पड़ जाते है जिन्दगी के पाँव में,
सुकून का जीवन बिताना है तो आ जाओ गाँव में.
शहर की बारिश किसे रास आती है,
गाँव की बारिश में मिट्टी से महक आती है.
किताबों की पढाई में सहर जरुर बड़ा होगा
पर संस्कार तो आज भी गाँव के अच्छे है।
शहर के बच्चे किताब के पेड़ में
पड़े झूले को देख सकते है,
मगर गाँव के बच्चे उस झूले में झूल कर
एक अनमोल ख़ुशी महसूस कर सकते है.
शहर के साहब कभी गाँव घूम के आना,
गाँव तुझे अपना ना लगे तो बताना.
गांव का प्यार शायरी
सहर ही हलचल से दूर यहाँ मन को आराम है
घर तो अपना गाव में ही है जनाब सहर
में तो बस मकान है।
ईश्वर से ही इतनी ताकत पाते है,
गाँव वाले हर मुसीबत से लड़ जाते है.
कितना भी बड़ा जख्म या घाव हो,
अकेलापन महसूस नही होता अगर गाँव हो.
जो गाँव की गलियों में खेल कर बड़े होते है,
वो कम उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े होते है.
गाँव की याद शायरी
जिन्दगी कैद हो गई शहर के ऑफिस और मकानों में,
कितना हम खेला करते थे गाँव के खेत-खलिहानों में.
शहर के लोग गम में पीते है,
गाँव के लोग गम में ही जीते है.
जहाँ सीधे-सादे लोगो का है डेरा,
खुशहाली से भरा वो गाँव है मेरा.
गांव की मासूमियत अक्सर शहर
कि हवा में गुम हो जाती है।
बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है.
माना शहर में तुम्हारा वो तरक्की वाला मकान है,
मगर गाँव में गरीबों के जीवन में भी सुकून और शान है.
गाँव की याद शायरी 2 लाइन
शहर में नौकरी पाकर जो अहंकार से फूल जाते है,
वही लोग अक्सर गाँव में अपनों को भूल जाते है.
खींच लाता है गांव में बड़े बूढ़ों का आशीर्वाद,
लस्सी, गुड़ के साथ बाजरे की रोटी का स्वाद
जो गाँव की मिट्टी में पलते है,
वही इतिहास को बदलते है.
ख़ुशी से कब हम अपना गाँव छोड़कर आते है,
पैसे कमाने के लिए अपने दिल को तोड़कर आते है.
तपती धूप में वो किसान अकेला जलता है,
अपनी मेहनत से कितनों का पेट भरता है.
गाँव के अनपढ़ बेरोजगारों को नौकरी देता है शहर,
कमियों के बावजूद गाँव पर उसका बड़ा एहसान है.
विलेज शायरी इन हिंदी
जो लोग शहर की दवा से ठीक नही हो पाते है,
वो लोग अक्सर गाँव की हवा से ठीक हो जाते है.
मैं गाँव से पैसा कमाने निकलता हूँ,
पर गाँव को दिल से नही निकालता हूँ.
गाँव में जो लोग ज्यादा भाव खाते है,
लोग उनसे पैसा खूब खर्च करवाते है.
जो कल तक टूटा सा था वो जुड़ रहा है,
अब हर परिंदा गाँव की ओर मुड़ रहा है.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको गांव पर शायरी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें