Kismat Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन किस्मत कोट्स हिंदी में इस तरह के किस्मत कोट्स हिंदी में आपको मिलना मुश्किल है। और हम उम्मीद करते हैं यह Kismat Quotes in Hindi, Kismat Shayari in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे
Kismat Quotes In Hindi
एक बात तो पक्की है,
जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही
बहुत खराब होती है!
किस्मत को और दूसरों को कोसना क्यूँ?
जब सपने हमारे हैं, तो उसके लिए जी तोड़,
कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए।
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया।
बिन लगाए पौधा फूल नहीं खिलता, फल नहीं मिलता,
वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता।
मैंने छोड़ दिया है,
किस्मत पर यकीन करना,
अगर लोग बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चीज है ।
मेरे दिल से मैंने पूछा,
हर बार तूने क्यों ठोकर खाई है,
दिल ने भी मुस्कुरा कर कहा,
तुमने बुरी किस्मत पाई है।
अपनी तक़दीर खुद ही लिखनी होगी,
ये चिठ्ठी नहीं जो दूसरों से लिखवा लोगे।
जब मेहनत सिर से लेकर
पांव तक पसीना बहाती है
तो कामयाबी भाग्य में ना हो
तो भी खींची चली आती है..!
Kismat Status in Hindi
तुझे तेरी किस्मत पर गुरुर है
मुझे मेरी मेहनत पर एतबार
यही है जिंदगी जीने का सार..!
आसमान की ऊंचाइयो
में ढूंढता रहा मैं तुम्हे
किस्मत से जमी पर
मिल गए हो तुम मुझे..!
आसमा से तेरे लिए
चांद तोड़ लाया हूं
देख मैं तेरी किस्मत
का रुख मोड़ आया हूं..!
अच्छा है कि मुकद्दर
अपना कांटो के जैसा है
अगर फूल के जैसा होता तो
कब के बिखर गए होते..!
किस्मत से भी ऊपर उसकी दुआएं है
जन्नत तो नही पर मोहब्बत
को जरूर पा लिया है..!
किस्मत से मिले थे
किस्मत से जुदा हुए है
तुम अपनी मर्जी से हो
हम अपनी मर्जी से खुदा है..!
किस्मत की लकीरे मुझे खुद बनानी है,
बात ये पुरानी है पर,
मुझे पूरी करके दिखानी है।
किसी को प्यार करना और उसी,
के प्यार को पाना,ये किसी किस्मत,
वाले कि किस्मत में ही होता है।
Kismat Shayari 2 Lines
जिन्दगी की राह पर चलते रहो मुसाफ़िर बनकर,
क्या पता नसीब से मिल जाए जिंदगी का हमसफ़र।
दिल के रिश्ते किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती हैं।
किस्मत और हालात दोनों जब साथ ना दे तो
तब उनकी भी सुननी पड़ती है,
जिनकी कोई औकात नही होती ।
वक्त और किस्मत पर
कभी घमंड मत करों,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है
जिन्हें कोई याद नहीं करता है.
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी कायदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायदा हो।
मत बैठ भरोसे क़िस्मत के,
क्यूंकि किस्मत और गिरगिट में फ़र्क़ नहीं होता,
ये बदलते रहते हैं।
जो किस्मत में लिखा है वह भाग के आएगा,
और जो नही लिखा है वह भाग कर चला जाएगा,
फिर खुश या दुखी होने की क्या आवश्यकता है,
आप अपने कर्म करते रहों।
किस्मत का रोना वहीं रोते है
जो कयार होते है ।
किस्मत कि लकीरों में
तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे
तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।
अगर यकीन होता कि कहने से रुक जाएंगे,
तो हम भी हँसकर उनको पुकार लेते,
मगर नसीब को मेरे ये मंजूर नहीं था,
कि हम भी दो पल खुशी से गुजार लेते।
अब खुद का मज़ाक,
खुद ही बना लेते हैं,
जहाँ कामयाब नहीं हो पाते,
वहां बदकिस्मत बता देते हैं।
kismat motivational shayari
क़िस्मत की लकीरें काफी छोटी होती हैं,
आप इन पर चल कर दूर तक नहीं जा सकते हैं,
अगर आपको दूर तक जाना है,
तो आपको मेहनत की सड़क पर चलना होगा।
जिंदगी की राह पर चल पड़े थे
थाम कर बाहे तुम्हारी
लेकिन तुमसे दूरी ही
लिख दी किस्मत ने हमारी..!
मेरा खुश रहना भी
खुदा को कहां मंजूर था
छीन ही लिया उसने
किस्मत का जो
मेरी तकदीर में था..!
किस्मत के ताले की चाबी
मेहनत की लकीर से ही खुलती है..!
किस्मत की लकीरे मुझे खुद बनानी है
बात ये पुरानी है पर
मुझे पूरी करके दिखानी है..!
झूठ और फरेब का
ही साथ देती है किस्मत
दिल साफ हो तो साथ
छोड़ देती है किस्मत..!
किस्मत के मोड़ हमे कहां ले जाएंगे
क्या कोई मंजिल हम कभी पाएंगे..!
जहां किस्मत साथ ना दे
वहां जज्बा साथ देता है
जो टूट कर भी उड़ाना सीखे
वही इस दुनिया का बादशाह होता है..!
जिंदगी तो हर कोई सँवारना चाहता है
लेकिन कभी-कभी किस्मत के
आगे जोर नही चल पाता है..!
bad kismat shayari
हमने आज तक जिसको भी चाहा है,
वो हर बार किसी और के हिस्से में आया है,
हमारी किस्मत इतनी बदकिस्मत है कि,
मेरे अपनों ने भी गैरों का साथ निभाया है।
यूँ ही नहीं होती हाथ की
लकीरों के आगे उंगलियाँ,
खुदा ने भी किस्मत से
पहले मेहनत लिखी है.
एक पल के लिए मान लेते हैं की
किस्मत में लिखे फैसले,बदला नहीं करते
लेकिन आप फैसले तो लीजिये क्या पता
किस्मत ही बदल जाए।
किस्मत तेरे खेल भी बहुत निराले है
कितने दूर है वो ख्वाब जो
हमने नजरो से पाले है..!
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती,
बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका।
दिमाग पर जोर डालकर गिनते हो गलतियाँ मेरी,
कभी दिल पर हाथ रख कर पूछना की कसूर किसका था।
तकदीर बनाने वाले तुमने तो कोई कमी नहीं की,
अब किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है.
हाथों की लकीर, किस्मत और नसीब,
जवानी में ऐसी बातें लगती है अजीब,
कर्म करके तू लिख दे अपना नसीब,
दुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब।
मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे,
मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों की लकीरों का।
किस्मत और अपनो का कोई भरोसा नही,
कभी भी बदल सकते है।
दोस्त किस्मत कोट्स
लेके अपनी-अपनी क़िस्मत,
आए थे गुलशन में गुल,
कुछ बहारों में खिले,
कुछ ख़िज़ाँ में खो गए।
तुम्हारी मुस्कुराहट की
स्याही बनाना चाहती हूं मैं
शायद उससे किस्मत में
खुशियां लिख पाऊं मैं..!
दीदार जो इनका हुआ आंखे नम हो गई
रूठी थी जो किस्मत मेरी
पल भर में राजी हो गई..!
Kismat quotes in hindi two line
अपनो का साथ तो बुरा वक्त मांगता है जनाब
अच्छे वक्त मैं तो गैर भी सलाम करते है.!!
अपनी मेहनत पर यकीन
रखिए जनाब किस्मत तो
धोखा देती है लेकिन मेहनत
आपको चैलेंज देती है..!
कोशिश ही हर बार इंसान
को सफलता दिलाती है
क्योकि कभी-कभी किस्मत
भी मुंह की खा जाती है..!
कंधों पर उम्मीदों का एक बोझ है,
साहब, हार जाता हूं हर बार,
पर जीतना एक रोज है।
बेकार मत समझना, दुआ की भी पड़ती है जरूरत,
कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत।
kismat kharab shayari
न कसूर इन लहरों का था,
न कसूर उन तूफानों था,
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में,
नसीब में जिसके डूबना था।
जिस इंसान की किस्मत अच्छी होती है
जिंदगी की सारी खुशियां
उसके कदमों में होती हैं..!
किस्मत तो खुदा की लिखावट है
हम इस पर कैसे गौर करे
अब लिखी दिया तकदीर में
तो चलो अब उसे पूरा करे..!
खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।
मुझे हाथ की रेखाओं पर इसीलिए,
विश्वास नहीं है,
कैद ये मेरी मुठ्ठी में है,
क्या खोलेगी किस्मत मेरी।
मेरे किस्मत में नहीं,
किस्मत के आगे झुकूँगा नहीं,
थका ज़रूर हूँ, लेकिन रुकूँगा नहीं।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।
Futi kismat quotes in hindi
हम किसकी नजरो को देखे
हम सबकी नजरो में रहते है
किस्मत ही एक ऐसी है
जो हम हर वक्त मजबूर रहते है..!
अगर किस्मत का भी बाजार लगता
तो कसम से मैं इसका खरीदार होता..!
चाहा था हर खुशी नसीब हो
हर मंजिल दिल के करीब हो
वहां रब क्या करता जहां
इंसान खुद बदनसीब हो..!
जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी,
फ़रक तो बस रंगों का हे,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
और अनजान रंगों से बने तो तकदीर।
एक सच्चे इंसान की दुआ
वक्त के साथ-साथ
किस्मत भी बदल देती है!
इस दुनिया में कौन कब कैसे कहाँ मिल जाए,
उम्मीद रखों क्या पता कब किस्मत खुल जाए?
किस्मत मेरी फूटी
ख्वाब भी मेरे टूटे
सनम भी मेरा झूठा
यार मेरे सब रूठे..!
इश्क की दुनिया
का बस यही दस्तूर है
जो दिल के करीब है
वही किस्मत से दूर है..!
अब किस्मत पर कैसा भरोसा जनाब,
जब जान से प्यारे लोग बदल गए,
तो किस्मत भी एक दिन बदल जाएगी।
लिखे हुए को अपनाकर ठुकराना है
ए जिंदगी मुझे मेरी
किस्मत को आजमाना है..!
जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना।
खराब किस्मत स्टेटस
मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया,
एक वो दूर क्या गया हर सपना टूटता चला गया।
कोई हमे छोड़ दे तो कोई गम नही
क्योकि किस्मत उनकी
खराब है मेरी नही..!
इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी
क्यों ना हो, उसकी कुछ ख़्वाहिशे
अधुरी रह ही जाती है!
उसकी आंखें बहुत हसीन थी
पर किस्मत ने धोखा दे दिया..!
अपने दिखावे के आड़ में
तुझे मेरा इश्क दिखा ही नही
शिकायते तुझसे नही रब से है
जिसने मेरी किस्मत में
इश्क लिखा ही नही..!
किस्मत में जो नहीं लिखा है
उसे पाने की जिद रखो जिंदगी में।
Kismat quotes hindi mein
हर परिंदे की किस्मत में
आशियाना नही होता
हर शख्स जिंदगी में इतना
खुश किस्मत नही होता..!
सच देखना भी हर
किसी के वश में नहीं होता,
इंसान भी बेबस है
अपनी किस्मत के आगे।
कोई दूर है तो कोई पास है
लिखा नही जो किस्मत में
फिर भी ना जाने क्यो
उनसे मिलने की आस है..!
प्यार हो तो किस्मत में हो,
वरना दिलों में तो सबके होता हैं.
किस्मत बदलने का सबसे
आसान तरीका मेहनत।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको किस्मत कोट्स हिंदी में जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें