Good Afternoon Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड आफ्टरनून सुविचार इस तरह की गुड आफ्टरनून कोट्स आपको मिलना मुश्किल है। और हम उम्मीद करते हैं यह good afternoon shayari , Good Afternoon Quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Good Afternoon Quotes In Hindi | गुड आफ्टरनून शायरी
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और
आपकी हर दोपहर अच्छी हो.
सुबह-दोपहर-शाम जिसे याद करते है,
वो हमारे दिल की धड़कन में रहते है.
बागों में फूल खिला करते है,
रात में दीप जला करते है,
लोग सुबह और शाम याद करते है
हम आपको दोपहर में भी Miss किया करते है.
गर्मियों की सुबह भी
दोपहर सी लगती है,
दिल बड़ा बेचैन होता है
अक्सर प्यास लगती है.
उनका भरोसा मत करो,
जीका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल
वैसा ही रहे जब आपका वक़्त बदल जाएँ।
जिसमें उत्साह सुबह दोपहर शाम होता है,
इस दुनिया में सिर्फ उन्हीं का नाम होता है.
ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम भेज दे,
खुशियों का गुड अफ्टर्नून और हँसी की शाम भेज दे,
जब कोई पढ़े मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान दे दे।
good afternoon message in hindi
दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा गर्म भोजन की खुशबू आती रहेगी,
कितना भी morning breakfast क्यो ना खा लूं,
बिना afternoon lunch के भूख लगती रहेगी।
Good Afternoon
हमे आपकी हर अदा से प्यार हो गया,
आपकी मुस्कुराहट पर यह दिल तुम पर न्योछार हो गया,
सोचा ना था कभी इज़हार मोहब्बत का कर पाएंगे आपसे,
आपका इश्क़ हमारे लिए अब संसार हो गया।
Good Afternoon
सूरज चाचू ऊपर चढ़ पड़े हैं,
और तपती गर्मी से हमें तड़पाते हैं,
दोपहर का खाना अब पेट को जाना है,
फिर तकया पकड़कर चैन की नींद सो जाना है,
शुभ दोपहर।
Good Afternoon
तेरे मोहब्बत में उतरने लगा में तेरे ख्वाबों को,
छुपकर पड़ने लगा में कल नहीं दिखे उस मोड़ पर,
तुम हमें बेचैन होकर खुद से लड़ने लगी हो तुम।
Good Afternoon
गर्मी की दोपहरी बड़ा सताती है,
तन-मन में आलस्य भर जाती है,
ऊपर से काम का बोझ सताता है,
घड़ी-घड़ी बॉस डेडलाइन याद दिलाता है।
Good Afternoon
ऐ हवा, मेरे दिल में रहने वाली को ये पैगाम दे दे,
प्यार भरी दोपहर और ख़ुशी भरी सुबह-शाम दे दे,
जब वो अकेले में पढ़े मेरे दिल के इस जज्बात को
तो उनके चेहरे पर खूबसूरत सी मुस्कान दे दे.
Good Afternoon
जिंदगी एक सफर है,
दोस्तों, मस्ती में चलते रहो,
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे
बस गियर बदलते रहो…!
Good Afternoon
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
Good Afternoon
मैं और मेरा मासूम दिल
तुझे दोपहर में ऑनलाइन
देखकर बहुत ही खुश हो जाते है.
गुड आफ्टरनून
good afternoon shayari in hindi
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूँ,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफ़ाएं खरीद लूँ,
कर सकते जो हर वक़्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूँ.
Good Afternoon
जिंदगी की शुरूआती सफर में
जब इंसान घबराता है,
तो अक्सर अपने आस-पास
कुछ ख़ास दोस्तों को पाता है.
Good Afternoon Friends
रूठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की चाहत हम भी रखते है,
आप के होठो पे मुस्कुराहट यूँ ही बनी रहे
ये दुआ हम रब से हर दिन करते है.
गुड आफ्टरनून लव
आँखे अपनों की हो या गैरों की हो,
ख्वाहिश इतनी सी है कि कभी नम ना हो.
Good Afternoon
तू किसी की भी रहे,
तेरी याद मेरी है,
अमीर हूँ मैं
कि ये जायदाद मेरी है.
Good Afternoon
इस महीने का नाम है जून,
हर कोई गर्मी से ढूँढता है सुकून,
दोपहर की तेज धूप से बचना
आपको मेरी तरफ से गुड आफ्टरनून।
सुबह वाली धूप हमें जगाने आती है,
सारा अंधेरा को दुर कर जाती है,
सुबह वाली धूप की बात तो ठीक है,
पर दोपहर वाली धूप पसीने निकाल जाती है।
Good Afternoon
good afternoon in hindi shayari
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे कभी न मिटने,
वाला एक अहसास रहे कहने को तो छोटी सी हैं यह,
जिंदगी मगर दुआ हैं कि सदा आपका साथ रहे।
Good Afternoon
आँखो मे रहने वाले को याद नही करते,
दिल मे रहने वाले की बात नही करते,
हमारी तो रुह मे बस गए हो आप,
तभी तो मिलने की फरियाद नही करते।
Good Afternoon
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम,
स्नेह और सम्मान की भावना हो.
Good Afternoon
जो नकारात्मक बातों से जितना दूर रहता है,
वो इंसान अपने जीवन खुश जरूर रहता है…!
गुड आफ्टरनून
ना रात, ना दिन
ना दोपहर मेरी ख़ुशी का तराना,
प्यार दिल में और चेहरे पर मुस्कान
यही अपना अंदाज है पुराना।
गुड आफ्टरनून
छोटी-छोटी खुशियाँ ही
तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या…
जो पल-पल बदलती है.
Good Afternoon
मैंने दोस्ती में कभी
चीट नहीं किया लेकिन
जिसने चीट किया
उसे कभी रिपीट नहीं किया।
गुड आफ्टरनून दोस्तों
good afternoon wishes in hindi
दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा-गरम भोजन की खुशबू आती रहेगी,
सुबह-सुबह कितना भी मैं खा लूँ
बिना लंच खाये, भूख लगती रहेगी।
Good Afternoon
सबको खुश रखना मतलब
जीवित मेढ़को को तराजू में
तौलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद जाता है.
गुड आफ्टरनून
यदि कोई आपके काम में कमियाँ
निकालता है, तो परेशान ना हो,
कमियाँ अक्सर उन लोगो में निकली
जाती है, जिनमें औरों से ज्यादा गन होते है.
गुड आफ्टरनून
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो,
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
Good Afternoon
good afternoon status hindi
तुम्हारा गुस्सा भी
हमें इतना प्यारा लगे,
दिल करता है कि दिन बाहर
तुम्हे यूँ ही तंग करते रहे.
Good Afternoon
हर दूरी मिटानी पडती है,
हर बात बतानी पडती है,
लगता है दोस्तों के पास,
वक्त ही नही है आज कल,
खुद अपनी याद दिलानी पडती है।
Good Afternoon
सुबह का सुकून दोपहर का उत्साह बन जाऊँगा,
प्यार से इक नजर देखो, मैं तुम्हारा चाह बन जाऊंगा।
Good Afternoon
गुड आफ्टरनून स्टेटस
आपकी हँसी बहुत प्यारी लगती हैं,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती हैं,
कभी दूर ना करना खुद से हमें आपकी,
नौकरी हमें जान से भी प्यारी लगती हैं।
Good Afternoon
बागो में फूल खिलते रहेंगे रात में दीप जलते,
रहेंगे दुआ हैं भगवान से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे।
Good Afternoon
good afternoon thoughts in hindi
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा,
एक दिन फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।
Good Afternoon
इस महीने का नाम है जून,
हर कोई गर्मी से ढूँढता है सुकून,
दोपहर की तेज धूप से बचना,
आपको मेरी तरफ से गुड आफ्टरनून।
Good Afternoon
गुड आफ्टरनून मैसेज इन हिंदी | सुबह दोपहर सन्देश
रिश्तों में निखार सिर्फ
हाथ मिलाने से नहीं आता,
बल्कि विपरीत हालातों में हाथ
थामे रहने से आता है.
Good Afternoon
न रूठा कीजिए,
न झूठा वादा कीजिए,
कभी फुर्सत के पल निकालकर,
कभी खुद से भी मिला कीजिए।
Good Afternoon
ये दोपहर का आलम भी अजीब है,
तन मे भरी सुस्ती भी क्या चीज है,
एक तरफ काम का बोझ सताता है,
दूसरी तरफ मूँछो वाला खडूस बॉस याद आता है।
Good Afternoon
जब तन्हाई में आपकी याद आती हैं,
होंठो पे एक ही फरियाद आती हैं खुदा,
आपको हर खुशी दे क्यूंकि आज भी,
हमारी हर खुशी आपके बाद आती हैं।
Good Afternoon
जब भी मुझे याद तुम्हारी आती है,
लबों पर मेरे बस यही फरियाद आती है,
जिंदगी में खुदा हर खुशी दे तुम्हें,
हमारी तो हर खुशी आपकी खुशी के बाद आती है।
Good Afternoon
कोई अधूरा इश्क़ है जिसकी
खलिश अभी तक तारी है,
रात वो ख्वाबाओं में आया था
बदन सुबह से भारी है.
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून मैसेज
मुस्कुरा कर मिला करों हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे,
बात करने से ख़ुशी मिलती है
रोज बाते किया करो हमसे।
Good Afternoon
बचपन में दोपहर का खाना खिलाने के बाद
माँ सुलाती थी तो सोते नहीं थे,
अब जिंदगी में जिम्मेदारियाँ इतनी बढ़ गई है
कि सोना चाहते है मगर सो नहीं सकते है.
गुड आफ्टरनून
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.
Good Afternoon
दिल करता है छुपा लूँ
तुझे अपने दिल की धड़कन में
कोई पूछे तो बोल दूँ
कि तू मेरी जिंदगी है.
Good Afternoon
Good Afternoon Quotes in Hindi | गुड आफ्टरनून कोट्स इन हिंदी | दोपहर पर सुविचार
यूँ ही नहीं होती है,
हाथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ
ईश्वर ने भी किस्मत से पहले
मेहनत लिखी है.
गुड आफ्टरनून
बेवजह की चिंता करना छोड़ो,
दिल में बसने वाले दोस्तों से नाता जोड़ो,
कब काम आएगा स्मार्टफोन
उन्हें लगाओ और गुड आफ्टरनून बोलो।
Good Afternoon
गर्मी की दोपहरी बड़ा सताती है,
तन-मन में आलस्य भर जाती है,
ऊपर से काम का बोझ सताता है,
घड़ी-घड़ी बॉस डेडलाइन याद दिलाता है.
गुड आफ्टरनून
बर्फ का गोला तो हम आज भी खाते हैं,
और खाते खाते बचपन की,
यादें भी ताजा करते जाते हैं,
शुभ दोपहर।
Good Afternoon
Good Afternoon Status in Hindi | गुड आफ्टरनून स्टेटस इन हिंदी | दोपहर स्टेटस
कर्म करो तो फल मिलता हैं आज,
नहीं तो कल मिलता है जितना गहरा,
कुआं हो उतना मीठा जल मिलता हैं।
Good Afternoon
सूरज उदय होता है आपके कदमों की आहट से,
दोपहर का खाना बनता है आपके बनाने से,
अब भोजन अपने हाथों से बना भी दो,
क्योंकि मन प्रसन्न हो जाता है आपके हाथों से खाने से।
Good Afternoon
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है,
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
Good Afternoon
याद रखना अपमान का बदला,
लड़ाई करके नही लिया जाता,
बल्कि सामने वाले व्यक्ति से,
ज्यादा सफल होकर लिया जाता हैं।
Good Afternoon
गुड आफ्टरनून इन हिंदी | Good Afternoon in Hindi
किसी को भी खुश करने का
मौका मिले तो छोड़ना मत,
वो फ़रिश्ते ही होते है जो किसी के
चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है.
मेहनत लगती है
सपनों को सच बनाने में,
हौसला लगता है
बुलंदियों को पाने में
बरसो लगते है जिंदगी बनाने में
और जिंदगी फिर भी काम
पड़ती है रिश्ते निभाने में.
गुड आफ्टरनून
जब रिश्तें मित्रता की तरह होंगे,
तो कुंडली मिलाने की जरूर नहीं पड़ेगी।
गुड आफ्टरनून
दोस्ती सिर्फ पास
होने का नाम नहीं,
अगर तुम दूर रहकर
भी हमें याद करो
इससे बड़ा हमारे लिए
कोई इनाम नहीं।
गुड आफ्टरनून
दोस्तों हम आशा करते है की आपको गुड आफ्टरनून सुविचार जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद