Husband Wife Love Shayari in Hindi – दोस्तों पति पत्नी का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जहाँ से एक नयी दुनिया और एक नयी जिन्दगी की शुरुआत होती है पति पत्नी के इस प्यारे से रिश्ते पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Husband Wife Love Shayari और हम उम्मीद करते हैं यह Shayari आपको काफी पसंद आएंगे
Husband Wife Love Shayari in Hindi | पति पत्नी हिंदी शायरी
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान है,
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि,
आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों
में छुपी ये साँस तेरी हैं दो पल भी नही
रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती
हर आवाज तेरी हैं.
मेरी ज़िंदगी की कहानी,तेरी हकीकत
बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा,मेरी
किस्मत बदल गई है।
पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए,
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए ।
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
husband wife shayari in hindi
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,
husband wife ke liye shayari
“दिल की यादों में सवारू तुम्हे,
तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !
ना कहती कि मुझें हद से ज्यादा चाहों
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओं
पर एक नजर प्रेम से तो उठाया करों
साथ में एक मुस्कान भी लाया करो.
तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे
सर से पाँव तक शराब जैसी हो.
husband wife love shayari
न जाने क्यों हर जगह सिर्फ ज़िक्र
आपका होता हैं क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं.
मेरा दिल तुमसे प्यार चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार चाहता है
देखा है जबसे तुम्हारे इस चेहरे को
मेरा दिल सिर्फ तेरा ही दीदार चाहता है.
आपसे ही हर सुबह हो मेरी
आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है.
“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।
husband wife par shayari
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है !
“सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत
है उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी
मंजिल है।
husband wife shayari 2023
जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों
ईश्वर से ना कोई गिला शिकवे है
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी
जब से हमने आपकों पाया हैं.
आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका
साथ निभाएंगे।
हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम नही.
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
husband wife shayari hindi
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
“तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !
husband wife shayari
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है
बताए तो कैसे बताए तुम को मेरी जिंदगी
मेरी सासे तुमसे है.
ज़ाहिर इश्क़ ही है मुझे तुमसे वरना इतनी
सिद्दत से तो मेने खुद को बी नहीं चाहा।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !
Husband Wife Status in Hindi
“पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे,तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम.
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !
पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है।
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
Husband Wife ki Shayari Hindi
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन हम
भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे.
न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला हूँ मुझसे है ।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है.
” तेरे चेहरे की हसीं !
मेरे दिल का सुकून है !
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है.
Pati Patni ki Shayari
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो
“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं ।
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक
बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल
धड़कता है वो मेरी निशानी है.
“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Husband Wife Love Shayari जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये