Papa Shayari in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन पापा के लिए शायरी पिता अपने परिवार के लिए एक वटवृक्ष की तरह होते हे जिस पर अपने परिवार की सारी जिम्मेदारी होती हैं जो अपनी पूरी ज़िन्दगी की कमाई अपने बच्चो पर लुटा देते हैं। हर मुश्किल को पापा हस्ते हस्ते झेल जाते है।
सारी उम्र जिम्मेदारियों के बोझ को उठाते रहते है और हमेशा अपने बच्चों को सही रास्तें पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं और पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते है। पर कभी जाहिर नही करते है और पापा के बारे में जितनी तारीफ करू कम ही पढ़ जाती है पिता अपने बच्चो के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते इसलिए इस पोस्ट में हम भी आपके लिए लाए है papa ke liye shayari, Father day shayari, और हम उम्मीद करते हैं की यह Papa Shayari in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे
Papa Shayari in Hindi | पापा पर शायरी
मेरी ख्वाहिशों के ख़ातिर
अपनी ज़रूरतों को टालते देखा है,
मैंने पापा को प्यार जताते देखा है।
नसीब वाले होते हैं जिसके सर पे पिता
का हाथ होता है ज़िद पुरी हो जाती है अगर
पिता साथ होता है
बेमतलब की इस दुनिया मे वो
ही हमारी शान है किसी शख्स के
वजूद की पिता ही पहली पहचान है !
अपने हिस्से की रोटी
भी बच्चो को खिलाते है
ऐसा ओर कोई नही
सिर्फ पापा ही कर पाते है.!!
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,
पापा आप मेरे वो गुरूर हो,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता !
दुनिया में केवल एक ही इंसान ऐसा होता है,
जो हमेशा ये चाहता है कि,
उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने !
ये जो हर बात को
हस हस के सह लेता हूं ना,
ये हुनर मैंने
मेरे पापा से सीखा हैं।
Papa Ke Liye Shayari
अपने संघर्षो की सीढ़ियो
से हमे कामयाबी के
शिखर तक जो पहुंचाता है
वह शख्स पिता कहलाता है..!
दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में
सिर्फ मेरे पापा चाहिए।
भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,
पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे !
पिता का साया सर पर हो तो
कदमो मे आसमान है पिता ही है सारी
धन दौलत वो मेरे लिए बहुत खास है
दिल का दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा !
पिता से ही बच्चो के
ढेर सारे सपने है
पिता है तो बाजार के
सब खिलौने अपने है !
पापा है मोहब्बत का नाम पापा को
हजारो सलाम कद दे फि़दा ज़िन्दगी आये
जो बच्चो के काम
Papa Par Shayari
कड़ी धूप में भी मैंने
पापा को काम करते देखा है
परिवार की खुशी के लिए
हर दर्द को सहते देखा है.!!
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन,
खुबसूरत बन पाया !
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ बाप कहते हैं !
घर में पापा ही एक ऐसे इंसान हैं,
जिनके होने से बेटियां राज करती हैं।
मेरे पापा से अमीर मैंने कोई इंसान नहीं देखा,
चाहे जेब खाली हो फिर भी उन्हें उदास नहीं देखा !
papa shayari in hindi 2 line
पिता का बलिदान ही जग में महान है
पिता से ही हर बच्चे की ऊंची उड़ान है..!
वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,
वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते हैं !
जिस घर मे माँ-बाप
हँसते है प्रभु तो स्वयं
ही उस घर मे बसते है !
मेरी जिंदगी में इतनी जो खुशियां है
सिर्फ मेरे पापा के ही
संघर्ष की बदौलत है.!!
पिता का रुतबा सबसे ऊँचा रब
के सामान है पिता कि उंगली थाम
के चले तो रास्ता भी आसान है
पापा प्यार तो माँ से ज्यादा करते हैं,
बस उनके जताने का,
तरीका कुछ अलग है !
खुद की फिक्र छोड़ पापा
हमारी पहचान बना रहे है
अपने पसीने से वो हमारी
जिंदगी महका रहे है..!
पिता चाहे अमीर हो या चाहे गरीब
अपने बच्चों के लिए वो बादशाह होता हे !
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
- 100+ परिवार पर अनमोल विचार
- 100+ रिश्तों की कदर शायरी
- 100+ जिम्मेदारी पर शायरी
- Best 100+ संस्कार सुविचार इन हिंदी
आज भी याद आते है बचपन के वो
दिन जब उंगली मेरे पकड़कर के आपने
चलना सिखाया !
दुनिया का सबसे
अमीर इंसान भी माँ बाप के
बिना गरीब होता है !
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो
लग जाते है सच कहती हूँ विश्वास
करो जीवन मे सदा सुख पाते है !
जमाने की भीड़ में भी वो हमें पहचान लेते है
पापा ही है जो हमें गिरने पर उठा लेते है.!!
मेरे चेहरे की मुस्कान है मेरे पापा ,
मेरे वजूद की पहचान है मेरे पापा !
पूरी दुनिया चाहे
क्यो न मेरे ख़िलाफ़
हो बस मेरे कंधे पर
मेरे पापा का हाथ हो !
Papa Pe Shayari
मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आखो
मे पल रहे थे मेरे लिए खुशियो का आशियाना
वो हर पल बुन रहे थे !
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है !
महंगी कार की सवारी करने में भी वो मजा कहाँ,
जो मजा पापा के कांधे पर बैठकर घूमने में आता है !
वो किस्मत वाले होते हैं
जिनके सर पर Baap का साया होता है !
पिता के बिना जिंदगी
वीरान होती है
तन्हा सफ़र मे हर
राह सुनसान होती है !
जिंदगी का हर सफर
आसान बन जाता है,
जब मेरे पापा कहते हैं,
बेटा तू चल मैं आता हूं।
बहुत खुशनसीब होते है वो जिनके
सिर पे पिता का हाथ होता है,
सारी ख्वाहिशे पूरी हो जाती है
जब अपने पिता का साथ होता है !
Papa ke Upar Shayari
मेरी रब से एक गुज़ारिश है छोटी
सी लगानी एक सिफारिश है रहे
जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी
सी मेरी ख़्वाहिश है !
मेरे होठो की हँसी मेरे
पापा की बदोलत है
मेरी आँखो मे खुशी मेरे
पापा की बदोलत है !
अपनी समस्याओ को छुपा
कर भी हमे खुश रखते है
निराश होकर भी अपने होठो
पर मुस्कान रखते है पापा..!
पापा आप मेरा वो ग़ुरूर है जो
कोई कभी भी नही तोड़ सकता !
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी !
papa status in hindi
जब तक पापा का हमारे स
र पर हाथ होता है,
जीवन में हमारे खुशियों का हर पल साथ होता है !
जेब खाली हो तब भी मना करते भी नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा !
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं !
हसीन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत
कहते है और ज़िन्दगी मे आप जैसा पापा हो
तो उसे किस्मत कहते है!
Father Shayari in Hindi
अपने गमो को छिपा के,
हमारी खुशी के लिए मुस्कुराते है,
शायद इसीलिए वह पापा कहलाते है।
पापा के होने से बचपन मे खुशिया
साथ होती है हर राह आसान जब
मेरे हाथ पापा के हाथ मे होती है
जब भी मैं रोया अपने
कंधे पर बिठाकर घुमाया
जब भी हंसा आपने मुझसे
ज्यादा खुद को हंसाया..!
मुझे रख दिया छाँव मे खुद जलते रहे धूप
मे मैने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने
पिता के रूप मे !
माँ की दुआ हर बुरी नज़र से बचाती है,
पापा की मेहनत कुछ कर
दिखाने का हौसला दिलाती है।
चंदा ने पूछा तारो से तारो ने पूछा हजारो
से सबसे प्यारा कोन है मेरे पापा
papa ke liye status
तूफानों से लड़ना किसी के आगे नहीं झुकना,
हंसते-हंसते जीवन बिताना यही सिखाते पिता !
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
क्या कहूँ उनके बारे में
मेरी तो पूरी दुनियाँ ही मेरे पापा हैं।
पापा मेरी जान है,
पापा मेरी शान है,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है !
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
जैसे मेरे पापा !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Papa Shayari in Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।