Shadi Card Shayari In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन शादी के कार्ड में लिखने के लिए शायरी दोस्तों आपने ध्यान दिया होगा कि आजकल सभी शादियों के कार्ड मे शायरी लिखे होते है और दिलचस्प बात यह है की अधिकतर लोग शादी का दिनांक देखने से पहले कार्ड मे लिखे शायरी को देखते है और जब हम उस शायरी को पढ़ते है तो हमारा दिल बहुत खुश हो जाता है
क्या दोस्तों आपके घर भी शादी आने वाली है और आप शादी के कार्ड में लिखने के लिए शायरी ढूंढ रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बाल मनुहार शायरी 2023 लेकर आये है और इन शायरियो को आप अपने शादी कार्ड पर लिखवा सकते हैं। और हम उम्मीद करते हैं की यह Shadi Ke Card Ki Shayari in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे

Shadi Card Shayari In Hindi | शादी के कार्ड की शायरी
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
आपका हमारे चाचा की शादी में
हार्दिक अभिनंदन है.
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे
हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !!
ढोल ताशे हुए पुराने अब डीजे का ज़माना है
मेरे चाचू की शादी में जलूल जलूल से आना है..!!
नन्हे- नन्हे पाव हमारे, कैसे आउ बुलाने को
मेरे (चाचा, मौसी, बुआ) की शादी मे, भूल न जाना आने को
shadi card shayari
शादी में हमारी खुशियों में चार चाँद लग जायेंगे
हमें बड़ी ख़ुशी होगी अगर आप शादी में आयेंगे.
कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.
हल्दी है चंदन है, रिश्तो का बंधन है।
मेरे (चाचा, बुआ, दीदी) की शादी मे आप का अभिनंदन है।
shadi card shayari
भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
हैं रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना आने को
आशा है कि आपके पास एक लंबा और सुखी ,
प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा। हमेशा एक
दूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें ताकि आप का
जीवन खुशहाल हमेशा रहे, शादी मुबारक हो..
हम नाचेंगे गायेंगे हसेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी है हम सबको मनाएंगे!
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ
और है.
shaadi ke card Par shayari
शादी हमारे जीवन में खुशियों का पैगाम लाया है,
आप दिल के करीब है इसलिए आपको बुलाया है.।
चुटकी भर सिन्दूर नहीं ये जन्मों – जन्मों का नाता है |
आसमान में हुआ फैसला साक्षी विधाता है ||

खुशियों की रात होगी जशन जरा हट
के होगा हमारे मामा की शादी में अंदाज
जरा हट के होगा.
तारो की कतार है फुलो की बहार है।
मेरे चाचा की शादी मे, आपका इंतजार है।
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है.
shadi ke card ki shayari
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है.
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को.
Shadi Ke card ki shayari Hindi mai
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में, जैसे हँसता है
फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरह
दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में.
करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।
शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है ।।
invitation shayari in hindi
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा
आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा!
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !
बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा !!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.
शुभ विवाह शादी कार्ड शायरी
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का.
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का,
तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का.
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारे मामा की शादी में जलूल
जलूल आना।
wedding card shayari
भेज रहे है स्नेह निमत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
हे मानस के राज हंस आप भूल न जाने आने को

फलक से चांद उतरेगा और तारे मुस्कुराएंगे.
हमें खुशी तब होगी जब आप आएंगे
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी में सबको मनाएंगे.
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए.
प्यार में बंध रहे है, दो प्यारे के बंधन
पूरे परिवार सहित आपका अभिनन्दन
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है.
shadi card ki shayari Hindi
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है ।
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है ।
रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाई
खाके जाना जी हमारे चाचा जी की
शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी.
तारों की महफ़िल होगी,
खुशियों का तराना होगा
हमारी शादी में आपको जरूर आना होगा।
shadi ke card ki shayari 2023
गंगा की आंचल से सरिता की धार रहे !
सफल रहे जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
हल्दी है चन्दन है रिश्तों का बंधन है
हमारे मामा की शादी में आपका
अभिनन्दन है.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Shadi Card Shayari In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें