Understanding Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन समझ पर अनमोल विचार जैसे जैसे व्यक्ति बड़ा होता जाता है उसमे सही गलत की समझ आने लगती है जिस व्यक्ति के पास समझ होती है उसे ही समझदार या बुद्धिमान कहा जाता है और आज हम इसी समझ कुछ जबरदस्त समझ पर शायरी, understanding shayari in hindi, understanding thoughts, samajhdar shayari लेकर आये है और हम उम्मीद करते हैं यह Understanding Quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Understanding Quotes In Hindi | समझ पर शायरी
जो लोग जिंदगी से सीखते रहते हैं,
उम्र के साथ उनकी
समझ बढ़ती चली जाती है.
हमें बहुत सारे लोग जानते हैं,
लेकिन कोई-कोई हीं हमें समझता है.
समझने वाले तो खामोशी को भी समझ लेते है,
ना समझ तो जज्बातों का भी मजाक उड़ा देते है.
किसी व्यक्ति या परिस्थिति को
समझना एक कला है
और यह कला कम लोगों के पास होती है.
Understanding Status in Hindi
जो इंसान खुद को
अच्छी तरह समझता है,
उसे दूसरों को समझने
की जरूरत नहीं पड़ती।
मैं समझदार हूँ… यह बोलकर
बताने की क्या जरूरत है? अगर
सामने वाला बिना बोले आपकी
समझ को ना समझ सके.
पढ़ने-लिखने में अच्छा हूँ,
पर बात करने का सलीका नहीं आता,
दिल ही दिल में उसे प्यार करता हूँ
मगर कहने का तरीका नहीं आता.
Understanding Shayari in Hindi
खुद के साथ कम और
दूसरों के साथ ज्यादा वक़्त बिताते हो,
यही सबसे बड़ी गलती है तुम्हारी
कि खुद की ताकत को समझ नहीं पाते हो.
जो ढेरों कोशिशों के बाद भी आपको नहीं
समझता हो, उसके पीछे अपना
समय बर्बाद करना बेवकूफी है.
समझदारी वाली शायरी 2 Line
अच्छे रिश्तों में मदभेद होते हैं
लेकिन आपस में समझ भी होती है.
चिलचिलाती गर्मी की धूप में जलने लगे,
फिर भी छाँव में रुके नहीं तेज चलने लगे,
देखा कुछ देर में मौसम भी बदलने लगे
आत्मविश्वास बढ़ा और खुद को समझने लगे.
कुछ लोग हमारे मन की बात समझते हैं,
लेकिन हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं करते.
ऐसे लोगों से हमें कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.
समझदारी वाली बातें Status
जब हम छोटी-छोटी
बातों पर गौर करने लगते हैं,
तब हमारी समझ बेहतर होती चली जाती है.
काश !!! समझ पाते दिल की बात,
तो एक दिन जरूर होती मुलाकात।
और सब कुछ करना आसान होता है,
लेकिन लोगों को
समझना बहुत मुश्किल होता है.
समझ, समझ के समझ को समझो,
समझ समझना भी एक समझ है,
समझ, समझ के जो न समझे
मेरी समझ में वो ना समझ है.
कुछ लोग अपनी अच्छाई और बुराई समझते हैं,
लेकिन वे अपनी बुराईयों को
छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं.
समझ शायरी
जिंदगी की परीक्षा में
नंबर नहीं मिलते है,
अगर किसी के दिल
जगह मिल जाएँ तो
समझ लेना कि पास हो गए.
दिल की बात समझते नहीं
खुद को समझदार कहते हो.
जो समझते है इक-दुसरे के प्यार को,
रूठने पर दोनों इक-दुसरे को मनाते है.
आपको पढ़ने की आदत है,
तो आप अच्छे लेखक बनेंगे।
अगर आपको समझने की आदत है
तो आप अच्छे विचारक बनेंगे।
समझदार लोग शायरी
समझने वाले तो खामोशी
को भी समझ लेते है,
ना समझ तो जज्बातों का
भी मजाक उड़ा देते है.
क्यों करता है इतनी कोशिशें
मेरे दर्द को समझने की…
मैंने तो सिर्फ एक सजा पाई है
उनको अपने दिल में रखने की.
कभी-कभी हमें और कुछ नहीं चाहिए होता है.
बस कोई हमें समझे यही चाहिए होता है.
Understanding Quotes in Hindi
आँखों से अगर कोई
आपकी बातें समझ लेता है
तो समझ लीजिए कि आप
दोनों का रिश्ता खास है.
जो मुझे नहीं समझ सकता है,
उसे हक़ है कि मुझे गलत समझे।
इंसान को कैसे समझ पाओगे,
जिसके दिल में घबराहट हो,
जिसके आँखों में आँसू नहीं
होठों पर सिर्फ मुस्कुराहट हो.
खुद को समझना भी कई
बार बहुत कठिन हो जाता है.
बेवजह किसी से झगड़ते नहीं है,
समझाने से लोग समझते नहीं है.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको समझ पर अनमोल विचार जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें