Humsafar Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन हमसफर के लिए शायरी जिंदगी में एक अच्छा हमसफर होना बहुत जरुरी है जिससे हम अपने मन की बात साझा कर सकते है और अपने सुख दुःख बाँट सकते है इसलिए जिंदगी में एक सच्चा हमसफ़र होना जरुरी होता है अगर आपका हमसफ़र अच्छा है तो आपकी जिंदगी स्वर्ग बन जायेगी लेकिन अगर हमसफ़र ही अच्छा न हो तो जिंदगी नर्क बन जाती है इसलिए दोस्तों पोस्ट में ऐसी ही कुछ हमसफ़र पर बेहतरीन शायरी और कोट्स लिखे गए हैं । और हम उम्मीद करते हैं यह Humsafar Shayari in Hindi, humsafar quotes आपको काफी पसंद आएंगे
Humsafar Quotes in Hindi | हमसफर के लिए शायरी
अगर हमसफ़र साथ देने वाला हो,
तो रास्ते कितने भी मुश्किल भरे हो,
ज़िन्दगी का सफर खूबसूरत हो ही जाता है.
यूँ तो बहुत हैं अपने मगर अपनों सी,
किसी में वो बात नहीं हम सफ़र में तो हैं जिंदगी के,
लेकिन हमसफ़र कोई साथ नहीं !!
ना पूछो हमसफर से दूर रहकर कैसा
लगता है बेसब्री से बस उनसे
मिलने का इंतजार रहता है!
जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफर न
Humsafar Status Hindi
रहे जिंदगी में यह कहानी सभी की है,
हमराज कोई और है हमसफर कोई और है !
सफर पर निकले थे
हमसफर से मुलाकात हो गयी
जमाना कहता है इश्क जिसे
तुमसे वही बात हो गयी.!!
रूठना मत कभी हमें मनाना नहीं आता
दूर नहीं जाना हमें बुलाना नहीं आता तुम
भूल जाओ हमें यह तुम्हारी मर्ज़ी है हम
क्या करें हमें भुलाना नहीं आता।
बिन कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है !
Humsafar Status 2 Line
जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफर,
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात हूँ मैं !
कुछ नही बस इतना सा वादा चाहिए कि
कुछ कर गुजरने की चाह में
खुद के साथ मेरा हमसफर चाहिए.!!
ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता
मुझे ही क्यूँ मोहब्बत नहीं मिलती।
हमसफर अच्छा हो तो दिल हौसला नहीं
हारता है उसका साथ हमें हर मुश्किल से
उबारता है!
एक हमसफ़र हो बिल्कुल आईने जैसा
जो हंसे भी साथ और रोए भी साथ !
मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं साँसों,
में छुपी ये हयात तेरी हैं दो पल भी,
नहीं रह सकते तेरे बिन धडकनों की,
धडकती हर आवाज तेरी है !!
जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफर
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात हु मैं
Humsafar Shayari In Hindi
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती
हमसफ़र मिलने से दोस्ती
मिटाई नहीं जाती दूरियों से दोस्ती
छुपाई नहीं जाती।
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तेरा क्या भरोसा
ए हमसफ़र तेरी यु प्यार करने की अदा
कहीं मेरा दर्द और न बढ़ा दे!
आगे सफर था और पीछे हमसफर था रुकते तो,
सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छुट जाता !
मिल गया होगा कोई गज़ब का हमसफर,
वरना मेरा यार यूं बदलने वाला ना था.
यकीन नहीं आता कि वो बेवफा कभी मेरा
हमसफर था और सब कुछ तो था
हमारे बीच बस ना जाने प्यार किधर था!
जिंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं
हमसफर नहीं!
हमसफ़र खूबसूरत हो या ना हो,
लेकिन सच्चा होना चाहिए.
ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती,
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती,
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता,
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती !
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके,
बाद फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा जरा,
सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी जिस,
पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा !
बेशक मुझमें कोई कमी नही है
पर शायद हम हमसफर ही नही है..!
Humsafar shayari two line
एक हमसफर को दूसरे की कद्र करनी
चाहिए क्योंकि यही प्यार का आधार है!
रौनक आ गई है
मेरे जीवन में यहां वहां
तुम सा कोई हमसफ़र
नहीं होगा कहाँ!
तेरे अल्फाजों का आलम
इस कदर चल रहा है
ये बादल अब रोमांटिक
बारिश में बदल रहा है.!!
humsafar ke liye shayari
राह-ए-वफ़ा में कोई हमसफर जरूरी है,
ये रास्ता कहीं तनहा कटे तो मुश्किल है,
जहाँ भी जाऊँ ये लगता है तेरी महफ़िल है !
सच्चा हमसफ़र चेहरे का नहीं,
दिल का दीवाना होता है.
रूठना अगर तुम्हारी आदत है
तो तुम्हें मनाना मेरा कर्तव्य है
तुम हजा़र बार रूठोगी
तो मैं लाखों बार मनाऊंगा !
हम नादां थे जो उन्हें हमसफ़र समझ बैठे,
वो चलते थे मेरे साथ पर किसी और की तलाश में.
आप जैसा हँसी हमसफर हो अगर,
जा रहे हैं कहाँ सोचता कौन हैं !!
मेरे बाद किसी और को हमसफ़र बनाकर देख लेना ..
तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफ़ा में
कुछ और ही बात थी।
तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना मुझे
खुशनसीब कर गया
कमी थी जिस रंग की मेरी जिंदगी में वो
रंग भर गया !
बेस्ट हमसफर शायरी
जिंदगी की राहो में मिलेंगे
तुम्हें हजारों हमसफर
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे
वह मुलाकात हु मैं!
मेरे बाद किसी और को हमसफर बनाकर देख लेना,
तेरी ही धड़कन कहेगी कि उसकी वफा में,
कुछ और ही बात थी !
अपने हमसफर का ध्यान रखना चाहिए
क्योंकि प्यार के बदले हीं प्यार मिलता है!
मेरा सफ़र अच्छा है लेकिन मेरा,
हमसफर उससे भी अच्छा है !
उम्र भर का पसीना उसकी गोद मे सुख जायेगा,
हमसफर क्या चीज है ये बुढापे मे समझ आयेगा.
हमसफ़र बनकर
तेरी फिक्र करता हूं
हर शायरी में तेरा
ज़िक्र जो करता हूं!
Humsafar Quotes in Hindi
हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनों !!
इतनी अकेली क्यों है ये ज़िंदगी
कोई हमसफ़र क्यों नहीं साथ मेरे
तुम भी दो क़दम साथ चल
छोड़ गए बीच मँझधार
अब कटेगी ये ज़िंदगी किसकेसहारे
mere humsafar quotes
जीने के लिए जान जरुरी हैं
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं!
राह भी तुम हो राहत भी तुम ही हो,
मेरे सुख और दुख को बांटने वाली,
हमसफर भी तुम ही हो !
बिन कहे ही तूने मुझे
सब कुछ दे दिया है
आंखों से आंसू और दिल
से सारा दर्द ले लिया है..!
ना मेरा कभी रूठना
और ना कभी तेरा मनाना
ही हम दोनों को मोहब्बत
को कम कर गया!
Humsafar Shayari 2 Line
एक हमसफर को दूसरे की कद्र करनी चाहिए !
क्योंकि यही प्यार का आधार होता है !!
ज़िन्दगी से मेरी आदत नहीं मिलती
मुझे जीने की सूरत नहीं मिलती
कोई मेरा भी कभी हमसफ़र होता
मुझे ही क्यूँ मुहब्बत नहीं मिलती ।
Humsafar sad shayari
सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद
क्या करते हम भी यारों रुकते तो सफर रह
जाता चले तो हमसफर रह जाता!
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है !!
मंजिल मिलने से दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
हमसफ़र मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्त की कमी हर पल रहती है यार,
दूरियों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।
जिंदगी की राहों मे मिलेंगे तुम्हें हजारों
हमसफर लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे
वह मुलाकात हु मैं!
सामने मंजिल थी और पीछे उसका वजूद,
क्या करते हम भी यारों,
रुकते तो सफर रह जाता चले तो हमसफर रह जाता !
Humsafar ke liye shayari
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत !
रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां,
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ ।
सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर
की तेरी साँसे चलती जिधर
रहूँगा बस वही उम्र भर
रहूँगा बस वही उम्र भर हाय
कोई अपना हमसे जब भी रूठ जाता है
ऐसा लगता साथ रब छूट
जाता है!
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझे !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमसफर के लिए शायरी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।