Best 100+ Sath Quotes In Hindi 2023 | साथ शायरी 2 लाइन

Sath Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन साथ शायरी स्टेटस कोट्स दोस्तों सब के जीवन में किसी का साथ तो होना ही चाहिये साथ से ही जीवन खूबसूरत बनता है और जिसके साथ कोई नही होता है, उसके साथ ईश्वर होते है. आज हम इसी को बयां करने के लिए साथ शायरी लाये है और हम उम्मीद करते हैं यह Sath Shayari In Hindi , sath status in hindi , sath nibhane wali shayari, sath nibhane ki shayari, आपको काफी पसंद आएंगे

Sath Quotes In Hindi

Sath Quotes In Hindi | Sath Shayari in Hindi

अपने वो नहीं जो तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं जो हर तकलीफ में साथ हो.

सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
हम चाहते है सिर्फ तेरा साथ देने के लिए.

जिन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ देना,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना.

एक दिन सबका साथ छूट जाता है,
हकीकत सामने आता है तो भ्रम टूट जाता है.

प्यार का तो पता नहीं पर जिन्दगी में एक ऐसा दोस्त,
जरूर होना चाहिए जो हर मुश्किल में साथ दें.

बातें तो हर कोई बनाता है
मगर ज़रूरत पे साथ देना
किसी किसी को आता है

साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है

पसंद ना आये मेरा साथ,
तो बता देना,
महसूस भी न कर पाओगे,
उतना दूर चला जाऊंगा

साथ निभाने की शायरी

माँ-बाप का साथ
कुछ ऐसा लगता है ,
हो भी अगर धूप
तो भी सवेरा लगता है

दुश्मन कौन है ख़ास कौन है,
वक़्त बता देगा साथ कौन है
खिलाफ कौन है

जिन्दगी में कुछ ऐसे भी
लोग मिल जाते है,
जो वादें तो नहीं करते
पर साथ जिन्दगी भर निभाते है

माता-पिता के साथ से,
हम बच्चे बड़े होते है .
जैसे वो है ढालते,
वैसे हम ढलते है

धोखा देने के लिए
हर इंसान तैयार है ,
मगर साथ देने वालो में
कोई एक दिल शुमार है

Tera Sath Shayari

जब तुम साथ होती हो
तो ये दिल मचलता है,
तुमसे मोहब्बत बहुत है
पर कहने से डरता है

जो महज़ परिवार का होता है
वो परिवार का ही साथ देता है
मगर जो खुद का होता है
वो हर किसी का सहारा बनता है

कितने खूबसूरत पल थे वो,
जो हमने साथ साथ बिताए थे,
कभी पानी पूरी खाया करते थे,
तो कभी घूम कर ही वापस चले आते थे

बेवक़ूफ़ होते है वो इंसान,
जो किसी का साथ चाहते है,
अकेले के दम पर कुछ करके तो देखो,
सभी लोग तब आपका ही साथ चाहेंगे

ज़िंदगी से ठुकराए हुए को तो बस ,
खुदा का ही साथ नसीब होता है

रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है

मुश्किलें तब आसान हो जाती है
जब कोई साथ
निभाने वाला मिल जाता है

जाने क्यों लोग बदल जाते है,
जाने क्यों मीठे रिश्तें कड़वे हो जाते है,
जाने क्यों अनजान लोग दोस्त बनकर
जीवन भर साथ निभाते है

चाय की चुस्की के साथ
अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,
मिठास कम है जिन्दगी में
मगर जिन्दादिली से जीता हूँ

साथ चलने वाले
कदम छोड़ भी जाते है ,
रास्ते एक जैसे ना
होकर मुड़ भी जाते है

मुझे तेरा साथ जिन्दगी
भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है
तब तक जिन्दगी चाहिए

इक उम्र भी कम है,
तो कभी एक बात काफी,
बेवजह जी जाने को
महज तेरा साथ काफी

तेरे साथ बिताए पल कुछ ख़ास नहीं थे,
मेरे दिए हुए गिफ्ट तेरे पास नहीं थे,
एक दिन तो तू छोड़ के मुझे जाने ही वाली थी,
आज चली गयी ना आखिर दूर मुझी से

कुछ लोग ऐसे भी साथ देते है
लगते इधर के है
मगर होते उधर के है

तुम्हारे बिना जिन्दगी
अधूरी सी लगती है,
तुम साथ होती हो तो
सारी ख्वाहिशें पूरी सी लगती है

Sath Shayari 2 Line

बस इतना-सा ही
ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए

जला चिराग कि
कब तक न जाने रात रहे,
रौशनी में कम से
कम ये साया साथ रहे

रास्ते अधूरे है
तुम्हारे कदमों के बिना ,
ये दिल कैसे मुकम्मल होगा
तुम्हारे प्यार के बिना

यादें बनकर जो तुम
साथ रहते हो मेरे,
तेरे इतने अहसान का
भी सौ बार शुक्रिया

साथ माँगा था वो
भी ना दे सके,
जो पूछा करते थे
मुझसे बताओ क्या चाहिए

Sath Status in Hindi

रिश्तों की अहमियत को समझो,
इन्हें जताया नहीं, निभाया जाता है

तेरे साथ ज़िन्दगी भर रहना था मुझे,
इसीलिए तेरा साथ चाहता था मैं,
तूने तो मुझसे नाता ही तोड़ दिया,
मेरा साथ दोगी क्या ये पूछने पर

आंखे बंद होने से पहले,
यदि आंखे खुल जाए,
दावे के साथ कहता हूँ,
पूरी ज़िंदगी सुधर जाए

जो निभा दे साथ जितना
उस साथ का भी शुक्रिया,
छोड़ दे जो बीच में उस हाथ का भी शुक्रिया

कभी साथ बैठो तो
कहूँ कि क्या हालत है मेरे,
अब तुम दूर से पूछोगे
तो सब बढ़िया ही कहूँगा

सुबह का उजाला
सदा आपके साथ हो,
हर दिन का हर एक
पल आपके लिए ख़ास हो

एक वक़्त था मेरे
साथ मेरा प्यार था,
वो वक़्त गुजर गया
उसका साथ छूटने के बाद

Sath Shayari 2 Line | साथ शायरी इन हिंदी

जबसे तकदीर ने
मेरा साथ छोड़ा है ,
मेरे अपनों ने भी
मुझे कही का ना छोड़ा है

जब रहना है साथ-साथ उम्र भर,
छोड़ कर नफरत, इश्क़ कर

उजाले अपनी यादों के
हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में
जिन्दगी की शाम हो जाए

वक्त और हालात के
साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल है

हम दम तो साथ-साथ चलते है,
रास्ते तो बेवफ़ा बदलते है,
तेरा चेहरा है जब से आँखों में,
जाने क्यों मुझ से लोग जलते हैं

बड़ा होते-होते
अपना फ़र्ज़ ना भूल जाना
किसी और का साथ मिलते ही
माँ-बाप से पीछा मत छुड़ाना

उदासियों की वजह
तो बहुत है ज़िन्दगी में,
पर खुश रहने का मज़ा
आपके ही साथ है

अपने वो नहीं जो
तस्वीर में साथ हो,
अपने वो होते हैं
जो हर तकलीफ में साथ हो

दुख में साथ देने वाली शायरी

दर्द बन कर ही रह
जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत
वक्त तक साथ रहता हैं

माना कि दो किनारो
का कही संगम नही होता,
मगर साथ चलना भी
तो कम नहीं होता

तुझे हमसफ़र समझकर
चल तो दिए थे लेकिन,
तेरे साथ कैसे गुज़री
कह के भी क्या करें

“ ज़िन्दगी बेरंग हो जाएगी
इसमें बाकी कोई रंग नहीं होगा,
जो सब कुछ भी मिल जाएगा
मुझे बस तू मेरे संग नहीं होगा

तुम्हारे बिना जिन्दगी
अधूरी सी लगती है,
तुम साथ होती हो तो
सारी ख्वाहिशें पूरी सी लगती है

तेरा साथ मिलना जरुरी था,
हमारे इस प्यार में,
आप तो भाग गयी हमारा प्यार छोड़ के,
आखिर खुद को ही संभालना
पड़ा इस प्यार को,कुछ मेरे अंदाज़ से

शर्ते लगाईं जाती
नहीं दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कबूल
मेरी हर कमी के साथ

सुख में सौ मिलें,
दु:ख में मिले न एक
साथ कष्ट में जो रहे,
साथी वही है नेक

उदासियों का यह मौसम
बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे
साथ चल भी सकता था

एक साथ तेरा चाहत है मेरी,
जो छूटती नहीं तू
वो आदत है मेरी

तुम्हारे बिन अब ना है
हमे जीना गवारा
इसलिए मांगते है
जनम-जनम साथ तुम्हारा

Tera Sath Shayari

तेरा मेरा साथ हमेशा रहे,
तुझपे इतना प्यार हमेशा रहे,
अगर मर भी जाये हम साथ साथ,
लेकिन हमारी रूह हमेशा साथ में रहे

तेरा मेरा साथ शायरी

तेरे साथ बिताए पलों को,
हमेशा तुम याद रखना,
मुझे छोड़ के कहा भी जा तू,
बस एक बार मुझसे बात जरूर करना

बस इतना-सा ही
ख्वाब पूरा चाहिए,
हर सुबह तू मुझे
मेरे साथ चाहिए

कही दूर न जाऊ मै,
इसीलिए तुम साथ रहना,
जाऊंगा तो नहीं तुमसे दूर,
पर तुम कही दूर मुझसे ना जाना

Sath Sath Shayari in Hindi

आपका साथ मुझे
जीवन भर मिले,
हर सुख-दुःख में
आप सदा मेरे संग रहे

साथ रहना जरुरी नहीं,
साथ निभाना जरुरी है

उदासियों का यह
मौसम बदल भी सकता था,
वो चाहता तो मेरे
साथ चल भी सकता था

प्यार का तो पता नहीं पर
जिन्दगी में एक ऐसा दोस्त,
जरूर होना चाहिए जो
हर मुश्किल में साथ दें

ना तुम्हें भुलायेंगे ना
तुमसे दूर जायेंगे,
वादा है साथ रोयेंगे
साथ तुम्हारे मुस्कुरायेंगे

एक दिन सबका
साथ छूट जाता है,
हकीकत सामने आता है
तो भ्रम टूट जाता है

मुझे तेरा साथ चाहिए, मेरे हाथों
में तेरा हाथ चाहिए

Hum Sath Sath Hai Shayari

बड़े मिल जाएंगे इस दुनिया
में हाथ मिलाने वाले,
मगर कोई एक दो ही होते है
उनमे से साथ निभाने वाले

अपनों में छुपे गैर
और गैरों में छुपे अपने
कभी नज़र नहीं आते

सुबह का उजाला
सदा आपके साथ हो,
हर दिन का हर एक पल
आपके लिए ख़ास हो

खिलौना समझकर
किसी का दिल तोड़ते नहीं है,
अगर इश्क़ करते है
तो साथ छोड़ते नहीं है

जैसे जैसे दोस्तों का
साथ बढ़ता जाता है,
दुश्मनों की गलियां
भी गुलजार होने लगती हैं

मोहब्बत करो तो ऐसी करो,
की छूटे न कभी साथ मुश्किलों में,
जब रहेगा मोहब्बत में तेरा मेरा साथ हमेशा,
तो कट जायेंगे ये मुश्किलों
भरे रास्ते कुछ ही दिनों में

ध्यान रखना की सच्चा साथी
आपके सही फैसलों में ही साथ देगा
गलत फैसलों में नहीं

नफरत करने के लिए
तेरा साथ ही चाहिए,
क्युकी इश्क़ तो तुम
हमसे कर न पायी

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Sath Quotes In Hindi जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment