Umeed Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों हमारी जिन्दगी में उम्मीद की बहुत अहमियत होती है। लेकिन हर एक इंसान उम्मीद के लायक नहीं होता इसलिए हमें किसी से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए इसलिए आज हम इसी उम्मीद पर कुछ जबरदस्त umeed quotes, umeed shayari आपके लिए लेकर आए हैं और हम आशा करते हैं यह Umeed Shayari in Hindi, Umeed shayari two line, Shayari on Umeed आपको काफी पसंद आएंगे
Umeed Quotes In Hindi | Umeed Shayari in Hindi
मुझे किसी के बदल जाने का
कोई दुःख नहीं है,
बस कोई ऐसा था
जिससे ये उम्मीद नहीं थी।
अक्सर वही लोग कुछ अलग
करके दिखाते हैं,
जिन से कोई उम्मीद नहीं करता।
उम्मीद रखने वाले इंसान
लाख बार हारने के बाद
भी नहीं हारते हैं।
बहुत मुश्किल है,
उस शख्स की उम्मीदों को तोड़ना,
जिसे उम्मीदों ने हीं जीतना सिखाया हो।
Umeed status in hindi
तेरे आने की उम्मीद नहीं
फिर भी तेरा इंतजार है,
हाँ मुझे अब भी तुमसे प्यार है।
पता है मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ
क्योंकि मैं खुद के सिवा किसी से
कोई उम्मीद नहीं रखता !!
लोगों से उम्मीद इंसानो वाली
रखे फरिश्तों वाली नही !!
उम्मीद ही इंसान का
सबसे बड़ा सहारा होता हे।
टूटे उम्मीद अगर तो
ये बात मान लो,
उठा कर हाथ
एक बार दुआ मांग लो।
Umeed shayari motivational
कुछ अलग करके दिखाता है,
अक्शर वही लोग
जिन से कोई उम्मीद नहीं करता।
आधा दुःख गलत लोगो से उम्मीद
रखने से होता हे और
आधा दुख सच्चे लोगो पर शक
करने से होता हे।
खुश रहने का एक सीधा मंत्र यह है
की उम्मीद अपने आप से रखो
किसी और से नहीं !!
उन लोगों की उम्मीदों को
कभी टूटने ना दे
जिनकी आखरी उम्मीद
सिर्फ आप ही है !!
तेरे जहान में ऐसा नहीं
कि प्यार न हो
जहाँ उम्मीद हो इसकी
वहाँ नहीं मिलता !!
Umeed shayari in hindi
नजर में शोखियां लब पर
मोहब्बत का तराना है
मेरी उम्मीद की ज़िद्द में अभी
सारा ज़माना है !!
उम्मीदो को समेटकर
तेरी राहो में बैठी हूं
तुझसे नफरत करके
भी तेरी चाह में बैठी हूं..!
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है
है सनम हम तो सिर्फ
तुमसे प्यार करते है !!
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है
अगर हौसला है तो हर मौज में किनारा है !!
ज़िंदगी में सब कुछ
छोड़ देना लकिन,
मुस्कुरना और उम्मीद
कभी मत छोड़ना।
Umeed shayari two line
मुझे अपनों से नहीं,
अपने आप से उम्मीद है।
मुझे इंतज़ार करना
बेहद पसंद है,
क्यूंकि यह वक़्त
उम्मीद से भरा होता है।
हम हौसलों और उम्मीदों से चलते है,
हम अपने मंज़िल पर पहुंच के ही दम लेंगे।
पुराने ज़ख्मो को ताज़ा ना किया करो
एक उम्मीद के साथ ज़िन्दगी जीया करो !!
खुद से उम्मीद रखना बेहतर है मग़र
अपनों से ना उम्मीदी अच्छी नही !!
ऐ मुसाफिर उम्मीद क्यो
किसी से इतनी तू करता है
क्या तुझे अपने कंधों
पर भरोसा नही रहता है.!!
हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग हैं
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं !
अगर अपने लक्ष्य तक
पहुँचना चाहते हो तो
गलती से भी अपनी
उम्मीद मत हारना।
UMEED SHAYARI 2 LINES
जब वक़्त ही बेवफ़ा है,
तो इंसानों से क्या उम्मीद रखते हो।
हो सके तो सबसे
उम्मीद ना लगाना
खुद पर कर विश्वास
अपनी ज़िन्दगी को रंगों से सजाना !!
दिल ने एक उम्मीद बरकरार रखी है
ऐ दोस्तों कही पढ़ लिया था कि सच्ची
मोहब्बत लौटकर आती है !!
खुद की खुशी के लिए दूसरो से लगाई गई
हमारी बेवजह की उम्मीद
ही हमें गम देती है.!
गजब की मोहब्बत है वो,
जिसमे साथ रहने की
उम्मीद न हो फिर भी,
प्यार बेशुमार हो।
टूटे उम्मीद अगर तो ये बात मान लो,
उठा कर हाथ एक बार दुआ मांग लो।
Jhooti umeed shayari
उम्मीद लगाओगे अगर किसी से
हद से ज्यादा तो,
एक दिन उसी उम्मीद के साथ
खुद भी टूट जाओंगे।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
यूँ तो हर शाम उमीदों में
गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो
शाम पे रोना आया !!
एक अरसा हुआ है
मुझको तेरे सपने संजोये
उम्मीद है कि टूटने
का नाम ही नही लेती..!
अब वफा की उम्मीद भी
किस से करे भला
मिटटी के बने लोग कागजो
मे बिक जाते है !!
इस दुनिया में जो भी होता है
उम्मीद के कारण ही होता है।
Umeed tuti shayari
मसला ये नहीं कि तुम
मेरी परवाह नहीं करते,
मुद्दा ये है कि मुझे आज भी
उम्मीद क्यों है तुझसे।
जितना गहरा रिश्ता उतनी ज़्यादा उम्मीद,
जितनी ज़्यादा उम्मीद उतनी गहरी चोट।
मुझे किसी के बदल जाने का
कोई दुःख नहीं है,
बस कोई ऐसा था
जिससे ये उम्मीद नहीं थी।
उम्मीद अगर जीत की रखोगे तो
जरूर जीत जाओगे !!
मुझे हर एक लम्हे
में तेरी कमी खलती है
तेरी यादों में तेरे जज्बातो
की उम्मीद होती है..!
अगर जिंदगी में सफल
होना चाहते हो तो दूसरो से
ज्यादा खुद से उम्मीद लगा लेना !!
उम्मीद शायरी इन हिंदी
उम्मीद खुद से रखो कभी औरों से नहीं,
यहां खुद के सिवा कोई किसी का नहीं।
हद से ज्यादा प्यार तुम से है
मेरी हर उम्मीद तुम से है
मेरी जिन्दगी मे तुम ही तुम हो
मेरी हर सांस का रिश्ता बस तुम से है !!
वह मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
यह कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है।
जिनसे हमें उम्मीद थी,
वो दूर-दूर तक नजर नहीं आये,
जिनके नाम से भी मैं अंजान था
वही फरिश्ता बनकर आये।
दीवानगी हो अक़्ल हो
उम्मीद हो कि आस
अपना वही है वक़्त पे
जो काम आ गया !!
उम्मीद पर शायरी
बिछड़े लोगों से मुलाक़ात कभी फिर होगी
दिल में उम्मीद तो काफ़ी है यक़ीं कुछ कम है !!
भरोसा तो आज भी करते हैं
हम कुछ लोगों पर,
लेकिन उम्मीद तो अब हम
खुद से भी नहीं करते।
इतना भी मत रुठ मुझसे
कि तुझे मनाने की उम्मीद
ही खत्म हो जाए !!
खुश रहने का एक उपाय
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं।
लो आज हमने तोड़ दिया
रिश्ता-ए-उम्मीद
लो अब कभी गिला न
करेंगे किसी से हम !!
ummeed shayari
ज़्यादा उम्मीद मत लगा
इंसान ही तो है
थोड़ा फासला भी रख
दुनिया ही तो है !!
काश में भी सिख जाऊ हुनर
लोगो की तरह बदलने का
ना फिर कोई डर उम्मीद टूटने का।
कटी हुई टहनियां भी
कहा छाव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें भी
हमेशा घाव देती है !!
उम्मीद के सहारे इंसान बड़ी से
बड़ी मुसीबतों का सामना भी
निडर होकर कर लेता हैं।
मुझे इंतज़ार करना बहुत पसंद है
क्योंकि ये वक़्त उम्मीद
से भरा होता है !!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको उम्मीद कोट्स इन हिंदी जरूर पसंद आए होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
ये भी पढ़ें